दुआ के लिए उठे हजारों हाथ, एक साथ खुदा की बारगाह में शीश झुकाया, ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

//////////////////////////////
साबिर पटेल
सीतामऊ:- मुस्लिम समाज में पवित्र रमजान माह के 30 रोज़े समाप्त होने पर उत्साह के साथ मनाया ईद का पर्व।
ईद की मुख्य नमाज शहर काजी इफ्तेखारुल्लाह शेख के द्वारा ईदगाह में अदा करवाई गई। हजारों की संख्या में सीतामऊ नगर एवं आसपास के मुस्लिम समाजजनों ने खुदा की बारगाह में सर झुकाया।
नमाज के बाद दुआ के लिए उठे हजारों हाथों ने देश में अमन चैन खुशहाली आपसी भाईचारा व एकता के लिए दुआएं मांगी। साथ ही रोजेदारों ने जो तीस दिन तक भूखे प्यासे रहकर खुदा की इबादत की है उसे कबूल करने की इल्तज़ा खुदा की बारगाह में की। तत्पश्चात समाज जनों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
नमाज के बाद दिए संयुक्त वक्तव्य में शहर काजी इफ्तेखारुल्लाह शेख व अंजुमन सदर शमशेर मौलाना ने समस्त देशवासियों एवं नगर वासियों को ईद की शुभकामनाएं दी।
ईद के मुख्य समारोह में अच्छी व्यवस्था के लिए राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत आदि का शुक्रिया अदा किया।
राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज जनों को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह परिसर में फुटकर व्यवसाययों द्वारा हाथ ठेले पर आइसक्रीम, कचोरी, समोसे, पानी पतासे, पापड़, आदि की दुकान लगाई गई थी जिनका लुत्फ बच्चों के साथ-साथ बढ़ो ने भी उठाया। ईदगाह परिसर में धार्मिक मेले सा नजारा दिखाई दिया।
इसके बाद पूर्व के परंपरा अनुसार ईदगाह से चल समारोह (जुलूस) बैंड बाजे के साथ प्रारंभ हुआ। जुलूस में शामिल समाजजन सभी नगर वासियों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे थे। इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द के नजारे भी दिखाई दिए सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जुलूस में घोड़े पर सवार काजी साहब नगर वासियों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए चल रहे थे चल समारोह मुख्य बाजार से होकर नगर पंचायत पहुंचा और वापसी में तालाब चौक पर क़ाज़ीवाडा मस्जिद पहुंचकर समापन हुआ। उसके बाद समाज जन ने एक दूसरे के घर जाकर मीठी सेवइयों का लुत्फ उठाया।
गणमान्य जन भी पहुंचे ईद मुबारक देने
वहीं आज ईद के त्योहार के अवसर पर सीतामऊ में ईदगाह पर पहुंच कर शहर काजी इफ्तखार उल्लाह एवं पूर्व शहर काजी खलील उल्लाह साहब का पुष्पाहार से स्वागत कर ईद की मुबारकबाद देते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पंवार, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सेठिया, पवन शर्मा, रमेश चन्द्र मालवीया आदि उपस्थित थे।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद-
ईद के मौके पर तहसीलदार श्री मनोहर लाल वर्मा डीएसपी श्रीमती निकिता सिंह थाना निरिक्षक मोहन यादव पुलिस प्रशासन कि टीम शांति व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी के साथ लगे रहे।