मंदसौरमध्यप्रदेश
उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने संजय जी रत्नावत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

——
मल्हारगढ़ विधानसभा बूढ़ा क्षेत्र के हमारे कर्मठ कार्यकर्ता मेरा अनुज सामान प्रिय श्री संजय रत्नावत के निधन का समाचार वेदना पूर्ण है। यह परिवार के लिए वज्रपात है मल्हारगढ़ विधानसभा ने भी आज एक कर्मठ कार्यकर्ता को खोया है मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतआत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें । और परिवार जन को इस भीषण दुःख के क्षणो में संबल प्राप्त हो। संजय का सेवा भाव और कर्मठता सदेव अविस्मरणीय रहेगी।_
-जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री मध्यप्रदेश