नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 अप्रैल 2024 शुक्रवार

 

//////////////////////////////////

 

मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए-कलेक्‍टर
मतदान केंद्रों पर पहुंचकर, शतप्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें-श्री जैन

कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

नीमच 4 अप्रेल 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने
गुरूवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न मतदान केंद्रों, क्रिटीकल मतदान केंद्रों,
राजस्‍थान के सीमावर्ती जिले के गांवों में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों
पर आवश्‍यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतदान केंद्रों के
कक्षों की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी की स्थिति, पेयजल, सुविधाघर की उपलब्‍धता, रैम्‍प
निर्माण का जायजा लिया और मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए। कलेक्‍टर श्री जैन ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ व अन्‍य अधिकारियों से गत
विधानसभा निर्वाचन में मतदान के प्रतिशत की जानकारी ली और लोकसभा निर्वाचन में
शतप्रतिशत मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान करवाने की समझाईश दी। कलेक्‍टर एवं एसपी ने
श्री सीताराम जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच में मतदान केंद्र क्रमांक 105, 106, 107, 108,
शा.क.मा.विद्यालय बघाना में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 123, 124, 125, 126, 127, 128,
धनेरिया कला में मतदान केंद्र क्रमांक 19 व 20, झांझरवाडा के मतदान केंद्र क्रमांक 215,
धामनिया में मतदान केंद्र 221, चीताखेडा के मतदान केंद्र क्रमांक 227, 228, 229, 230, 231,
232, चेनपुरा डेम के मतदान केंद्र 235, उगरान के मतदान केंद्र क्रमांक 277 एवं ग्राम फोफलिया
के मतदान केंद्र क्रमांक 279 का निरीक्षण कर, महिला एवं पुरूष मतदाताओं की संख्‍या, गत
निर्वाचन में हुए मतदान के प्रतिशत आदि की जानकारी ली और अधिकाधिक मतदाताओं को
मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करने की समझाईश भी ग्रामीणों को दी।
इस निरीक्षण दौरान एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, तहसीलदार श्री
पी.एस.पटेल, श्री नवीन गर्ग, आर.आई. श्री विक्रमसिह सहित अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

-00-
कलेक्‍टर, एसपी ने किया चेनपुरा डेम में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण
नीमच 4 अप्रेल 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने
गुरूवार को नीमच क्षेत्र के गांव चेनपुरा डेम में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एक ए.एन.एम. उपस्थित और सीएचओ व एक ए.एन.एम. अनुपस्थित पाये
गये।
कलेक्‍टर श्री जैन ने निरीक्षण दौरान ओपीडी पंजीयन का अवलोकन किया तथा ओपीडी में
मरीजों की संख्‍या कम दर्ज होने पर निर्देश दिए कि मरीजों को प्रेरित कर स्‍थानीय स्‍तर पर
उपचार के लिए प्रेरित करें। कलेक्‍टर एवं एसपी ने उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में उपलब्‍ध दवाईयों
का अवलोकन भी किया। कलेक्‍टर एवं एसपी ने सीमावर्ती बरर्डिया, नायनखेडी में स्‍थापित
बार्डर चेकपोस्‍ट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाने तथा बार्डर
चेकपोस्‍ट पर बेरियर, छाया व सीसीटीव्‍ही कैमरों की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए।
इस निरीक्षण दौरान एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, तहसीलदार श्री
पी.एस.पटेल, श्री नवीन गर्ग, आर.आई. श्री विक्रमसिह सहित अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।-

=00=

छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लिए आवेदन करें

नीमच 4 अप्रेल 2024, आयुक्‍त जनजातीय कार्य म.प्र.के निर्देशानुसासर शैक्षणिक सत्र 2022-23
एवं 2023-24 के लिए MPTAASC पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति पोसट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं
आवास सहायता एप्‍लाई एवं अपलोड (नवीन एवं नवीनीकण) के लए विदयार्थियेां द्वारा
शतप्रतिशत आवेदन नही कर पाने के कारण एक से 30 अप्रैल 2024 तक के लिए आवेदन
करने की सुविधा प्रदान की गई है। अत:जिले में संचालित सभी शासकीय एंव अशासकीय
महाविद्यालयों में अध्‍ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तक
शतप्रतिशत आवेदन करवाना सुनिश्चित करें
-00-

पोस्‍टल बैलेट, ईडीसी एंव चिन्हित प्रति के प्रभारी एंव सहायकों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
नीमच 4 अप्रेल 2024 ,लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में निर्वाचन कर्तव्‍य प्रमाण पत्र
(ईडीसी) डाक मतपत्र के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री संजीव साहू, सहित पुलिस विभाग एवं अन्‍य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने विधानसभा क्षैत्र मनासा, नीमच एवं जावद के लिए
पोस्‍टल बैलेट, ईडीसी एंव चिन्हित प्रति के प्रभारी एंव सहायकों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बताया,कि
निर्वाचन कर्तव्‍य प्रमाण पत्र ईडीसी से सबंधित पुलिस एवं विभागों के नोडल अधिकारियों को कानूनी प्रावधान,
फार्म-12 क जारी करने एवं वापसी,आरओ, एआरओ स्‍तर की कार्यवाहीयां, ईडीसी जारी करने का लेखा,
चिन्हित प्रति तैयार करने, नामावली में, प्रारूप 12–क एवं 12 ख, लेखा रजिस्‍टर, प्रमाण पत्र, ईडीसी धारक
द्वारा मतदान, एवं मतदान के दौरान ईडीसी धारक के दायित्‍व, रजिस्‍टर 17ए में एंट्री, पीठासीन अधिकारी के
दायित्‍व, ईडीसी लिफाफे का भण्‍डारण आदि के बारे में विस्‍तार से प्रजेटेशन के माध्‍यम से जानकारी दी।
इसके साथ ही अनुपस्थित मतदाताओं को पीबी से मतदान की सुविधा, ए.आर.ओ.व्‍दारा जारी की जाने
वाली कार्यवाही, मतदाताओं की श्रेणी, मतदान दल की सामग्री, मतदान की प्रक्रिया, आवेदन का सत्‍यापन, सूची
बनाने एवं ईआरओ द्वारा पीबी मार्किग, पीवीसी पर मतदान की समय सारणी, मतदान समाप्ति पर प्रक्रिया,
अभ्‍यर्थियों को सूचना एवं पीबीसी की एस.ओ.पी., प्रतिपर्णो को सील करने, पीबी पैकेट एंव सामग्री आरओ को
लौटाने, पीबीसी पर अपेक्षित सामग्री, फार्मेट, आदि के संबंध में महत्‍वपूर्ण जानकारी दी।
/फोटो/

-00-

मध्यप्रदेश खेल अकादमी वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रतिभाओं का चयन

नीमच 4 अप्रेल 2024/मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोइंग विधा वर्ष 2024-25 के लिए
मन्दसौर से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन रोइंग विधा के लिए चयन 6 अप्रेल 2024 को प्रातः 8 बजे  से
हॉकी स्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर होगा। जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया, कि मध्य प्रदेश शासन खेल
विभाग द्वारा संचालित आवासीय वाटर स्पोर्ट्स  अकादमी हेतु रोइंग विधा हेतु प्रतिभा चयन का आयोजन
किया जा रहा है।
जिले के 12 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन भोपाल से आए तकनीकि टीम के
सदस्यों द्वारा खेल के निर्धारित मापदंड अनुसार करेंगे, प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को
चयन आयोजन में जन्म प्रमाण-पत्र साथ लाना और आवश्यक स्पोर्ट्स किट में आना अनिवार्य होगा। चयन
प्रक्रिया में भाग लेने के लिए खिलाड़ी प्रातः8 बजे कार्यालय खेल विभाग हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान MIT चौराहा
मंदसौर  में उपस्थित होकर उक्त चयन आयोजन में जिला खेल अधिकारी ने सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को
भाग लेने हेतु अनुरोध किया है।

-00-

स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं सुव्‍यवस्थित मतदान कराने में सेक्‍टर अधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है-श्री जैन

सेक्‍टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 4 अप्रेल 2024, स्‍वंतत्र,निष्‍पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण, सुव्‍यवस्थित मतदान सम्‍पन्‍न
कराने में सेक्‍टर ऑफीसरों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। सभी सेक्‍टर अधिकारी अपने क्षेत्र के
मतदान केन्‍द्रों, गॉवों का संघन भ्रमण प्रारम्‍भ कर, अपने क्षेत्र की सभी गतिविधियों पर कडी़
निगरानी रखें, तथा कोई भी सूचना हो, तो जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्‍काल सूचित करें।
मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए बीएलओ
और मतदाताओं को प्रेरित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश
जैन ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सेक्‍टर अधिकारियों के प्रशिक्षण को
सम्‍बोधित करते हुए दिए।
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने सभी अधिकारियों से कहा, कि
सेक्‍टर ऑफीसर के लिए निर्देश पुस्तिका का भलि-भांति अध्‍ययन कर लें। और उनका
अक्षरश:पालन सुनिश्चित करें। उन्‍होने कहा, कि जिले में इस सुनाव में शतप्रतिशत मतदान का
लक्ष्‍य रखा गया है और सभी के सहयोग से इस लक्ष्‍य की पूर्ति के लिए विशेष प्रयास कियें जा
रहे है।
इस प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने मतदान केंद्रों पर भ्रमण के दौरान
सेक्‍टर अधिकारियों से अपेक्षा है, उनके दायित्‍व ए.एम.एफ. का सत्‍यापन, फार्म-12 डी वितरण
की मॉनिटरिंग, निर्वाचन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, कानून व्‍यवस्‍था का आंकलन, मतदान अवधि
में मतदाताओं के आव्रजन, प्रवजन की स्थिति का आंकलन, पहचान के वैकल्पिक दस्‍तावेजों का
प्रचार-प्रसार, सर्वाधिक एवं न्‍यूनतम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत और
बढाने, नामावली का सतत अद्यतन आदि बिंदुओं पर पावर प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से विस्‍तार
से जानकारी दी।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रशिक्षण
नोडल सुश्री मयूरी जोक सहित अन्‍य अधिकारी एवं सभी सेक्‍टर आफिसर उपस्थित थे।
-00-

===================
बृजेश मित्तल लोकसभा चुनाव हेतु समन्वयक नियुक्त
नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के बूथ संबंधी कार्य, मतदाता सूची एवम प्रशिक्षण संबंधी कार्य हेतु समन्वयकों की नियुक्ति की है। इसी तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति से लोकसभा चुनाव हेतु मंदसौर नीमच संसदीय क्षेत्र के लिए दो समन्वयको की नियुक्तियां की है। जिसके अंतर्गत नीमच जिले के कांग्रेस के कद्दावर सक्रिय नेता बृजेश मित्तल को संसदीय क्षेत्र के नीमच जिले का समन्वयक नियुक्त किया है। इनके साथ मंदसौर के राजेश रघुवंशी को मंदसौर जिले का समन्वयक नियुक्त किया है। उक्त दोनों नेताओ की नियुक्ति का पत्र जारी करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवम् प्रभारी प्रशासन प्रदेश समन्वयक डॉक्टर संजय कामले ने अपने पत्र में लिखा है की नव नियुक्त समन्वयक प्रतिदिन लोकसभा चुनाव की स्थितियों का आंकलन करके अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को भेजेंगे और इस कार्य को तन्मयता से पूर्ण करेंगे। इस संबंध में नव नियुक्त समन्वयक ब्रजेश मित्तल ने बताया की वे सोमवार से कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में प्रतिदिन प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक बैठकर  दिए गए दायित्व का निर्वहन  करेंगे।
=================
मालखेड़ा में आज सजेगा श्याम दरबार, होगी भव्य भजन संध्या, हजारो की संख्या में उमड़ेंगे श्रृद्धालु
नीमच। ग्राम मालखेड़ा में करने वाले श्याम कराने वाले श्याम मित्र मंडल के सानिध्य में शिवम धाकड़ और रोहित धाकड़ सहित समस्त ग्रामवासियों के नेतृत्व में भव्य श्याम दरबार सजाया गया है। आज 5 अप्रैल शुक्रवार शाम 8 बजे बाबा खाटू श्याम की संगीतमय भजन संख्या का अयोजन किया जायेगा। इस मौके पर विशाल भजन संध्या और विशाल प्रसादी का आयोजन उल्लास किया जायेगा। धर्मप्रेमी जनता से अनुग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेंवे।
ग्राम मालखेड़ा में आयोजित होने वाली बाबा खाटू श्याम भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक महेश परमान जयपुर एवं कनिका ग्रोवर मनासा अपनी मधुरलहरी से बाबा खाटू श्याम के भजनो की प्रस्तुतियां देगी। भव्य भजन संध्या में हजारो से अधिक धर्मप्रेमी श्रृद्धालुओ की उपस्थित का अनुमान है।
बता दे कि भजन गायक महेश परमान एवं कनिका ग्रोवर विख्यात नाम है। बाबा खाटू की कृपा से मालखेड़ा में प्रथम वर्ष भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आस —पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रो में उल्लास का माहोल है। अल सुबह से ही बाबा खाटू श्याम के सजे भव्य दरबार में धर्मप्रेमीयों का तांतां लगने का अनुमान है।
=======
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र मोनू लोक्स ने लगाए नपा के जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप
आमजन के लिए स्वीमिंग पूल बंद और खास लोग खेल रहे हैं होली* -*आंख बंद कर नपा का संचालन कर रही है नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा
नीमच। सालों पहले शहर में स्वीमिंग पूल का निर्माण इसलिए किया गया था कि नीमच शहर के आमजन को एक अच्छी सौगात और सुविधा मिले, लेकिन विडंबना यह है कि नगरपालिका नीमच के जिम्मेदारों ने आमजन के लिए स्वीमिंग पूल को बंद कर रखा है और खास लोग स्वीमिंग पूल का उपयोग भी कर रहे हैं और होली भी मना रहे हैं, जिसके फोटो वायरल होने के बाद अखबार में छप भी चुके हैं, बावजूद इसके नपा के जिम्मेदारों ने कोई कदम नहीं उठाया है। हालात देख लगता है कि नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा आंख बंद कर नपा का संचालन कर रही है। यह गंभीर आरोप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने लगाया है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका ने स्वीमिंग पूल भवन का जिर्णोद्धार होने के बाद उसे बीते साल चालू तो किया, लेकिन इतनी शर्तें निर्धारित कर दी कि आमजन स्वीमिंग पूल का उपयोग ही नहीं कर पाए, जिसमें मासिक पास बनाना जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति को सप्ताह में सिर्फ एक बार स्वीमिंग पूल में तैराकी करना हो, तो वह पूरे माह के पास क्यों लेगा, इस तरह के नियमों के कारण स्वीमिंग पूल आम लोगों की पहुंच से दूर हो गयाऔर बीते 2 सालों से स्वीमिंग पूल पर आम आदमी की एंट्री भी पूरी तरह बंद कर दी गई है। *निजी लोग कर रहे हैं स्वीमिंग पूल का उपयोग*- पूर्व पार्षद मोनू लोक्स ने आरोप लगाया कि जब से नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा बनी है, तब वह लोकनिर्माण सभापति मनोहर मोटवानी के साथ मिलकर सिर्फ जमीनों के खेल में ही जुटी हुई है, उन्हें नगरपालिका से कोई मतबल नहीं है। यही कारण है कि नगरपालिका का स्वीमिंग पूल बगैर किसी वैधानिक कार्रवाई के निजी हाथों में सौंप दिया गया, जिससे नपा को तो कोई लाभ नहीं मिल रहा है, पर निजी संस्था के लोग तैराकों खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के नाम पर नपा की संपत्ति का दुरूपयोग कर रहे हैं। स्वीमिंग पूल पर तैराकी कम और पार्ट अधिक हो रही है, जिसका प्रत्यक्ष उदहारण होली के दिन का है, जहां कुछ लोगों ने जमकर होली खेली और फोटो भी वायरल हुए, जो समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुए है, बावजूद इसके नपा के जिम्मेदार आंखे बूंदे बैठे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}