समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 अप्रैल 2024 सोमवार
कलेक्टर श्री जैन ने किया डूंगलावदा में उपार्जन केंद्र का निरीक्षण
गेहूं एवं चना उपार्जन व्यवस्था का लिया जायजा
नीमच-, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को नीमच क्षेत्र के डूंगलावदा में स्थापित
गेहूं, चना समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर उपार्जन के लिए की गई व्यवस्थाओं का
जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित किसानों से चर्चा कर, उन्हें समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना
विक्रय के लिए लाने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर ने उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों से कहा कि वे
पंजीकृत सभी किसानों से संपर्क कर उनके स्लॉट बुकिंग करवाकर, गेहूं, चना विक्रय के लिए लाने के
लिए प्रेरित करें और उपार्जन कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करवाये।
कलेक्टर श्री जैन ने डूंगलावदा उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए की गई छाया, पेयजल
व्यवस्था,तोल के लिए इलेक्ट्रानिक तोल कांटे की व्यवस्था, गेहूं छानने के लिए छानने की
व्यवस्था, नमी मापक यंत्र की व्यवस्था, बारदान की व्यववस्था, भण्डारण की व्यवस्था, उपार्जित
गेंहू के परिवहन की व्यवस्था, भुगतान व्यवस्था का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होने गेहूं
उपार्जन केंद्रों एवं शासन व्दारा निर्धारित मूल्य से संबंधित फ्लेक्स, बैनर लगाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र पर उपलब्ध शिकायत एवं सुझाव पंजी, बारदानों और बारदानों पर लगाये जाने
वाले टेग्स का अवलोकन भी किया।
इस मौके जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आरएन दिवाकर एवं
अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा किसान भाई उपस्थित थे।
================
सीएम राईज स्कूल नीमच में प्रवेशोत्सव सम्पन्न
कलेक्टर एवं सीईओ ने बच्चों को वितरित की पाठ्य पुस्तकें
नीमच 01 अप्रेल 2024, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सभी शासकीय शालाओं में स्कूल चले हम
अभियान के तहत प्रवेशोत्सव आयोजित किए गए। तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर, नव प्रवेशी
बच्चों का स्वागत किया गया और विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तके वितरित की गई। शासकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय सीएम राईज स्कूल नीमच में सोमवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीके शर्मा की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव
आयेाजित किया गया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने पुष्पहार
पहनाकर एवं तिलक लगाकर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें नि:शुल्क पाठ्य
पुस्तकें वितरित की। स्कूल चले हम अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को अपने
स्कूल में अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
-00-
नीमच जिले में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
नीमच 01 अप्रेल 2024, सोमवार 01 अप्रैल 2024 को बोर्ड पेटर्न परीक्षा कक्षा 9वीं एवं 11वीं का शिक्षा सत्र
2023-2024 का परीक्षा परिणाम जिले की समस्त शासकीय शालाओं में प्रातः11 बजे घोषित किया गया।
जिसमें कक्षा 9वीं की परीक्षा में सम्मिलित कुल परीक्षार्थी संख्या 7697 में से 4346 परीक्षार्थी उर्त्तीण हुए
तथा परीक्षा परिणाम 56.75 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार कक्षा 11वीं की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी संख्या
4121 में से 3220 परीक्षार्थी उर्तीण हुए तथा परीक्षा परिणाम 78.13 प्रतिशत रहा।
———————————————————————————————————————
घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 9वीं में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाली 03 शालाएं निम्नानुसार है:-
स.क्रं. शाला का नाम परीक्षा परिणाम प्रतिशत में
1 उत्कृष्ट उमावि नीमच – 93.93
2 हाईस्कूल चूकनी – 92.59
3 हाईस्कूल खेडा भनगोता – 89.29
इसी प्रकार कक्षा 9वीं में न्यूनतम परीक्षा परिणाम देने वाली 03 शालाएं निम्नवत अनुसार है:-
स.क्रं. शाला का नाम परीक्षा परिणाम प्रतिशत में
1 उ.मा.वि. चीताखेड़ा – 30.14
2 उमावि आंतरी – 27.63
3 उ.मा.वि. पालसोड़ा – 13.19
———————————————————————————————————————
घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 11वीं में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाली शालाएं निम्नवत अनुसार
है:-
स.क्रं. शाला का नाम परीक्षा परिणाम प्रतिशत में
1 माडल उमावि नीमच- 100
2 उमावि कांकरियातलाई – 100
3 उमावि गुजरखेडी सांखला-100
4 उमावि नेवड – 100
5 उमावि ताल – 100
6 उमावि बरलाई – 100
7 उमावि नयागांव – 100
8 संजय उमावि जाट – 100
इसी प्रकार कक्षा 11वीं में न्यूनतम परीक्षा परिणाम देने वाली 03 शालाएं निम्नवत अनुसार है:-
स.क्रं.शाला का नाम परीक्षा परिणाम प्रतिशत में
1 उमावि धामनिया – 42.86
2 उमावि आंतरी – 39.34
3 उमावि सेमली ईस्तमुरार – 33.33
-00-
================
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन] म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 1 अप्रैल 2024, जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन
से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्देमातरम का गायन कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना सुश्री
मयूरी जोक, एवं कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से
राष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की
गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख,श्रम,आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय,
पुलिस विभाग, जिला जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-
कर्मचारीगण उपस्थित थे।
–00–
कलेक्टर श्री जैन ने बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से किया अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्मानित
नीमच 1 अप्रैल 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के
लिए बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार योजना के तहत माह मार्च-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने
वाले विभिन्न विभागों के 21 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार का
वितरण कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर नीमच में किया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, की
उपस्थिति में कलेक्टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में 21 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई
ऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा केन्द्र जावद के श्री आरबीएस शक्तावत, शिक्षा
केन्द्र मनासा, श्री राजेन्द्र कुणेचा, शिक्षा केन्द्र नीमच के श्री योगेन्द्र कण्डारा, सामाजिक न्याय
विभाग के श्री डाडमचन्द्र पाटीदार, तहसील कार्यालय जीरन के श्री देवेन्द्र शर्मा, एचडीएफसी बैंक के श्री
पदमसिंह बोराना, यूको बैंक के श्री प्रवीण पाटीदार,एसबीआई बैंक कनावटी के श्री राहुल कुमार गुप्ता,
एसबीआई जावद के श्री अवनिशसिंह धामी, एसबीआई सिंगोली के श्री निलेश शर्मा, ग्रामीण बैंक मोरवन के
श्री विजय कटारा, ग्रामीण आजीविका मिशन नीमच के श्री आशीष भगोरे, आजीवीका मिशन नीमच श्री
प्रवीण गौड, शिक्षा विभाग के श्री राजेश आचार्य, शिक्षा विभाग नीमच के श्री राकेश खत्री,सहायक प्रबंधक
व्यापार एवं उदयोग की श्रीमती प्रगति उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग परलाई के श्री महिपाल विश्नोई,
स्वास्थ्य विभाग के श्री अजय जोनवाल, स्वास्थ्य केन्द्र मनासा की सुश्री राधा मालवीय, राजस्व
विभाग के श्री आरिफ खॉन, एवं तहसीलदार सिगोंली श्री राजेश सोनी को शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन
में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया।
-00—
==============
पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए मीडिया के बंधु फार्म-12 डी भरकर प्रस्तुत करें
नीमच 1 अप्रैल 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान दिवस
के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को भी अत्यावश्यक सेवा श्रेणी के तहत पोस्टल वैलेट से
वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को मिलेगी जिन्हें
निर्वाचन कार्य के कवरेज के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किया गया
हो। अत्यावश्यक सेवा के ऐसे प्राधिकार पत्रधारी पत्रकार जो पोस्टल बैलेट सुविधा का उपयोग
करना चाहते हैं, वे जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच से इस हेतु आवेदन प्रपत्र फार्म 12 डी प्राप्त
कर सकते हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे पात्र पत्रकार मतदाता को फार्म-12 डी में आवश्यक
जानकारी भरकर अधिसूचना जारी होने की तिथि के 5 दिवस के भीतर जिला जनसंपर्क कार्यालय
को प्रमाणीकरण के लिये प्रस्तुत करना होगा। नीमच जिले के प्राधिकार पत्रधारी पत्रकार जिला
जनसम्पर्क कार्यालय नीमच से फार्म-12 डी प्राप्त कर सकते हैं। जिन पत्रकार बंधुओ ने प्राधिकार
पत्र के लिए 29 फरवरी 2024तक अपने फोटो जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच में जमा करा
दिए थे। उन्ही पत्रकारों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत किया गया है। प्राधिकृत
पत्रकार ही फॉर्म-12 डी के लिए आवेदन कर सकते है।
–00—
====================
किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 19 अप्रैल से एक जून तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी
नीमच 31 मार्च 2024लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 19
अप्रैल की सुबह 7 बजे से एक जून की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी
प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसके परिणाम का
प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर पूर्णत: प्रतिबंध
रहेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 मार्च 2024 को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी
गई है। जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन के दौरान सभी मतदान क्षेत्रों में
मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घण्टों के दौरान किसी भी
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों
सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामलों के प्रदर्शन पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
उल्लेखनीय है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क में यह प्रावधानित किया
गया है कि कोई भी व्यक्ति, कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत
सर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान, जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में
अधिसूचित की जाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी
प्रकार की अन्य रीति से प्रसार भी नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति इस प्रावधान का उल्लंघन
करेगा, तो वह ऐसी अवधि के कारावास से, जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों
से, दण्डनीय होगा।
-00-