मंदसौर जिलासीतामऊ

सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना में प्रवेशोत्सव संपन्न

 

सीतामऊ- सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना मैं प्रवेशोत्सव आनंद उमंग व उत्साह के साथ पालकों बालको शिक्षकों की उपस्थिति में मनाया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना प्राथमिक विंग के प्रधानाध्यापक उमाशंकर शर्मा माध्यमिक विंग के प्रधानाध्यापक अकिल मोहम्मद मंसूरी व प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम बसेर के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विद्यालय की कक्षा 1 पेली में नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर व हार पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया विद्यालय में सभी उपस्थित छात्रों को चाकलेट व मिठाई वितरित की गई कक्षा 1 से 10 वी तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया विद्यालय की कक्षा 1 से लगाकर चौथी तथा छठी सातवीं और कक्षा 9 वी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों का स्वागत किया गया विद्यालय का कक्षा 1 से 4 तथा 6 से 7 का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा कक्षा 9 का परीक्षा परिणाम भी आज 1 अप्रैल को घोषित किया गया विद्यालय का कक्षा 9 का परीक्षा परिणाम 80% रहा जिसमें जय श्री शर्मा प्रथम स्थान जय श्री परमार द्वितीय स्थान तथा अलशिफा तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार कक्षा तीसरी में रिया कुमारी प्रथम स्थान व चौथी कक्षा में हिना कुंवर प्रथम स्थान पर रही इसी प्रकार कक्षा 6 टी में कुमारी अवधि प्रथम तथा कक्षा सातवीं में प्रिया कुंवर प्रथम स्थान पर रही कक्षा तीन से आठ तक छात्रों को प्रयास पुस्तके वितरित की गई साथ ही छात्रों को पाठ्य पुस्तके भी विपरीत की गई विद्यालय मैं कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो गया हैं विद्यालय में बच्चों को लाने व ले जाने के लिए बसे भी उपलब्ध है दोपहर में बच्चों को अति विशिष्ट भोजन खीर पूड़ी व सब्जी पारोसी गई शासन के आदेशानुसार पूरे अप्रैल माह में प्रवेशोत्सव के साथ ही शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों का संचालन होगा कार्यक्रम का संचालक प्राथमिक विंग के प्रधानाध्यापक ने किया तथा अंत में आभार माध्यमिक विंग के प्रधानाध्यापक अकिल मोहम्मद मंसूरी द्वारा माना गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}