ग्वालियरमध्यप्रदेश

ग्वालियर में बेरोजगार छात्र को आयकर विभाग से आया 46 करोड़ रुपये के लेनदेन का नोटिस

 

ग्वालियर। शहर के हुरावली इलाके में रहने वाले बेरोजगार छात्र के पेन कार्ड का उपयोग कर जीएसटी फर्म बना ली गई। इसके बाद करीब तीन साल में इसी कंपनी से 46 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, लेकिन जीएसटी नहीं दिया गया। इसी के चलते छात्र पर जीएसटी चोरी का प्रकरण भी दर्ज हो गया। जब आयकर विभाग का नोटिस छात्र के घर डाक से पहुंचा तब वह दंग रह गया।

आयकर विभाग से आया करोड़ों रुपये का नोटिस

शुक्रवार को छात्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी सियाज केएम से शिकायत की है। इससे पहले आयकर विभाग, जीएसटी विभाग और कलेक्ट्रेट तक में शिकायत की, लेकिन फिलहाल छात्र को कहीं से मदद नहीं मिली है। इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है, जिसमें ग्वालियर के ही रहने वाले एक नौकरीपेशा युवक को करोड़ों रुपये का नोटिस आयकर विभाग से आया था।

मूल रूप से हस्तिनापुर का रहने वाला प्रमोद दंडोतिया हुरावली में किराये से रहता है। वह एसएलपी कालेज से एमए की पढ़ाई कर रहा है। 27 जनवरी को उसके पास आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा। आयकर विभाग से उसके पास 46 करोड़ रुपये के लेनदेन का नोटिस पहुंचा था। यह देखकर वह दंग रह गया।

वह आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचा। यहां पहुंचकर उसने बात की तो बताया गया- उसके नाम से दिल्ली व पुणे में जीएसटी फर्म रजिस्टर्ड है। उसके पेन कार्ड में जो पता है, उसी पते पर फर्म रजिस्टर्ड हैं और यह कंपनियां दिल्ली व पुणे में संचालित हो रही हैं। इन कंपनियों द्वारा 46 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ, लेकिन जीएसटी नहीं चुकाया गया। इसके चलते जीएसटी चोरी का प्रकरण भी दर्ज है।

पेन कार्ड की क्लोनिंग

छात्र ने यहां बताया कि उसका सिर्फ स्टेट बैंक आफ इंडिया में ही खाता है। न तो तीन साल में कभी उसके पास कोई न कोई ओटीपी आया और न ही कोई मैसेज आया। अगर उसके पेन कार्ड से फर्म रजिस्टर्ड हुई थी तो उसे कोई सूचना भी मिलनी थी, लेकिन इस संबंध में कोई जानकारी किसी विभाग द्वारा नहीं दी गई। अब छात्र अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर काट रहा है।

छात्र को आयकर विभाग का नोटिस मिला है। तब उसे पता लगा कि उसके नाम से जीएसटी फर्म संचालित हो रही थीं। छात्र ने शिकायत की है। आशंका है- पेन कार्ड की क्लोनिंग कर फर्म रजिस्टर्ड हुई है। इसकी जांच करवाई जा रही है।

– सियाज केएम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}