नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 मार्च 2024 बुधवार

 

 

================

सभी मतदान केन्‍द्रों पर बेहतर ए.एम.एफ सुविधाए सुनिश्‍चित की जाएं–श्री जैन
कलेक्‍टर ने की मतदान केन्‍द्रों बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा

नीमच 26 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिले में 13 मई 2024 को
मतदान होगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्‍यम से मतदान प्रतिशत बढाने के
लिए विशेष प्रयास किये जाए और प्रयास करें, कि मतदान प्रतिशत में नीमच जिला प्रदेश में
प्रथम स्‍थान पर रहे। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां पर
विशेष फोकस किया जायें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट
सभाकक्ष नीमच में स्‍वीप गतिविधियों एवं मतदान केन्‍द्रों पर एएमएफ सुविधाओं की
उपलब्‍धता की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद, एडीएम
श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश साह, सभी जिला अधिकारी एवं सभी
एसडीएम, जनपद सीईओं एवं सीएमओं उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने नगरीय निकायों, जनपदों द्वारा अब तक संचालित
स्‍वीप गतिवि‍धियों पर संतोष जताते हुए कहा, कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों
आयोजित की जाये। सभी नगरीय निकाय एवं जनपद और विभाग शत प्रतिशत मतदान का
लक्ष्‍य लेकर मतदान जागरूकता की गतिविधियां बढायें। मतदान दिवस 13 मई 2024 का
विशेष प्रचार–प्रसार कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलवायें। संकल्‍प पत्र
भरवाएं। उन्‍होंने सभी नगरीय निकायों जनपदें, ग्राम पंचायतों के माध्‍यम से मतदान
केन्‍द्रों पर बेहतर व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान दलों के
कर्मचारियों के लिए भी सभी आवश्‍यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर ने शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को बढाने पर जोर देते हुए
कहा, कि सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मतदान अवश्‍य करें, यह सुनिश्चित किया
जाएं। कलेक्‍टर ने मतदानकेन्‍द्रों पर आवश्‍यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्‍धता की
समीक्षा के दौरान मतदान केन्‍द्रों पर बिजली, पेयजल, रेम्‍प व अन्‍य सुविधाएं 18 अप्रैल
2024 तक सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

-00-

श्री देवाल 28 मार्च को सेवा निवृत्‍त होगें

नीमच 26 मार्च 2024, नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय नीमच में सहायक अधीक्षक के पद पर
कार्यरत श्री घनश्‍याम देवाल, 37 वर्ष की सफलतम सेवा पूरी कर, 28 मार्च 2024 को सेवा
निवृत्‍त हो रहे है।
श्री घनश्‍याम देवाल ने 30 सितम्‍बर 1986 से नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय खण्‍डवा
में सहायक ग्रेड-3 के पद पर अपनी शासकीय सेवा की शुरूआत की थी। वे 12 अगस्‍त 1991
को सहायक ग्रेड-3 के पद पर स्‍थांनातरित होकर नीमच के नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में
पदस्‍थ श्री देवाल सहायक ग्रेड-2 एवं सहायक ग्रेड-एक तथा वर्ष 2013 से सहायक अधीक्षक के
पद पर पदोन्‍नत होकर नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय नीमच में पदस्‍थ रहे है।
श्री देवाल समय के पांबद, मिलनसार एवं मृदुभाषी कर्तव्‍य परायण एवं अपने कार्य के
प्रति समर्पित रहते हुए, 28 मार्च 2024 को सेवा निवृत्‍त हो रहे है। इष्‍टमित्रों एवं विभागीय
अधिकारी कर्मचारियों ने श्री घनश्‍याम देवाल की सेवा निवृत्ति पर बधाई देते हुए उनके सुखी,
समृद्ध स्‍वस्‍थ्‍य एंव दीर्घायु जीवन की कामना की है।
-00-

=================

भा.वि.प. विवेकानंद शाखा के चुनाव संपन्न,

-पुनः एक बार फिर विजयवर्गीय अध्यक्ष, सचिव राठी,कोषाध्यक्ष सिंहल बने,
नीमच2 6मार्च( केबीसी न्यूज़) भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच के सत्र 24- 25 हेतु निर्वाचन सभा गोधाम बालाजी पर आहूत की गई।
उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय,सचिव ललित कुमार राठी,कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंहल के सत्र 2023- 24 में किए गए सेवा कार्य एवं प्रांतीय सम्मेलन में अपनी सहभागिता से परिषद को नई ऊंचाइयां प्रदान कराने पर एवं सदस्यों के साथ
समन्वयता के सामंजस्य को देखते हुए पुनः दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित की घोषित की गई।
निर्वाचन की प्रक्रिया परिषद के शाखा पालक संदीप खाबिया के सानिध्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण अरोंदेकर ने किया।

===============

विजिया मित्र मंडल द्वारा 23वीं लावारिसअस्थि कलश यात्रा 1अप्रेल को प्रस्थान करेगी,
नीमच 26मार्च2024 (केबीसी न्यूज़) विजया मित्र मंडल के 20 सदस्य लावारिस अस्थियों का तर्पण करने हरिद्वार के लिए 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे नीमच सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम से विधि विधान पूर्वक पूजा के बाद बैंड बाजों पर भजनों की स्वर लहरियों के साथ प्रस्थान करेंगे। रेल द्वारा हरिद्वार पहुंचकर वहां हिंदू रीति के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना कर अस्थियो का तर्पण मां गंगा मैया में विसर्जन करेंगे साथ ही साथ भगवान भोलेनाथ का गंगा मैया के पावन जल एवं निर्मल जल से सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक भी किया जाएगा मित्र मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि अस्थि कलश यात्रा रोडवेज बस स्टैंड के सामने नीमच सिटी मार्ग स्थित मुक्तिधाम परिसर से प्रारंभ होगी जो बारादरी चौराहा ,श्री बड़े बालाजी मंदिर चौराहा, बजरंग चौक, नया बाजार, बिहार गंज चौराहा,नरसिंह मंदिर, श्रीराम चौक ,घंटाघर, तिलक पथ ,दाना गली चौराहा, जाजू बिल्डिंग होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचेगी ।जहां से रेल द्वारा हरिद्वार जाएंगे और 2 अप्रैल को मोक्षदायिनी गंगा के तट हर की पौड़ी पर सुबह 7 बजे अस्थियों का विधि विधान से तर्पण करेंगे। तत्पश्चात अस्थियों के विसर्जन निमीत दरिद्र नारायण को भोजन भी करवाया जाएगा । लावारिस निर्धन बेसहारा लोगों की मृत्यु उपरांत अंतिम संस्कार में लकड़ी एवं आदि क्रिया कर्म की सामग्री के लिए सहयोग राशि मंडल द्वारा प्रदान की जाती है ।विगत 4 वर्षों से निरंतर विजिया मित्र मंडल पक्षी आहार केंद्र सेवा प्रकल्प का संचालन भी कर रहा है जिसमें शहर के सभी दानदाताओं का अमूल्य सहयोग भी निरंतर मिल रहा है।अस्थियों के तर्पण के लिए मोक्षदायिनी गंगा हरिद्वार में पिछले 22 वर्षों से 608
लावारिस निर्धन बेसहारा मृतक लोगों की अस्थियों का विसर्जन कर चुके हैं । इस वर्ष 7 अस्थियों के संग्रह होने की जानकारी है। इस प्रकार इस वर्ष तक 615 अस्थियों का तर्पण हो जाएगा।

===================

सनातन धर्म पदयात्रा,
श्रीमद् भागवत एवं 108 तुलसी विवाह का शंखनाद,
कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु,
नीमच 26मार्च (केबीसी न्यूज़) विश्व सनातन हिंदू रक्षा संघ के घर -घर तुलसी सालिगराम महा अभियान के अंतर्गत निम्बाहेडा गौशाला के संत परम गौ भक्त राधेश्याम सुखवाल के मार्गदर्शन में जय गणेश परिवार व लावण्या ग्रुप के तत्वाधान में बघाना बालाजी धाम पर 26 से 29मार्च तक प्रतिदिन दोपहर3 से 6बजे तक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है। प्रतिदिन आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। मंगलवार के तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित धर्म सभा में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए गौभक्त राधेश्याम सुखवाल महाराज श्री ने कहा कि सती के तप के समान संसार में कोई तप नहीं होता है।सती ने अपनी तपस्या के सतीत्व के बल पर ही जलंधर राक्षस ने इंद्र आदि देवताओं को भी पराजित कर दिया था। सती सावित्री ने अपने पति के प्राण यमराज से लड़कर वापस लाए थे। प्रत्येक पति वृता स्त्री को अपने पति व्रत धर्म का पालन करना चाहिए इससे उनके पति के जीवन की रक्षा होती है।धार्मिक संस्कारों के बिना जीवन का कल्याण नहीं हो सकता है पूर्वजों की संस्कृति को हम भुल रहे हैं इसीलिए दुख देख रहे हैं। मृत्यु पर विजय नहीं होती है,84 लाख योनि के बाद मनुष्य जन्म मिलता है लेकिन मनुष्य को यह पता नहीं है कि उसे क्या करना है।यही बताने में लगा रहता है कि मैंने क्या किया है या मैं क्या करूंगा।सच्चा आनंद मनुष्य जो कर रहा है उसी में होता है । व्यक्ति को अपने वर्तमान में जीना चाहिए। वर्तमान में जीने वाला ही जीवन का सच्चाआनंद ले सकता है।जो भविष्य और अतीत की बात करते हैं वे सदैव दुःखी होते हैं।कुछ कर लेंगे यह सबसे बड़ा झूठा है। हम क्या कर रहे हैं यह महत्वपूर्ण है।धरती पर रावण ,भस्मासुर, मेघनाथ, हिर्नाकश्यप सभी ने पहले तपस्या की शक्तियों को अर्जित किया उसके बाद सब कार्य किए है।तपस्या बिना आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता है। सती वृंदा की तपस्या के कारण ही जालंधर राक्षस युद्ध में विजय हो रहा था और देवता पराजित हो रहे थे।जिस प्रकार मीरा दुखों के बावजूद भी अपनी भक्ति में आनंद के साथ जीवन जीती थी उसी प्रकार हमें दुखों के बीच अपनी भक्ति करते हुए जीवन को आनंद से बिताना चाहिए तभी हमारी आत्मा का कल्याण हो सकता है। बेटी के घर से डोली सज के विदाई होती है ससुराल से बहू की अरथी ही सजती है पिअर में बेटी की बुराई को मां अपने आंचल में छुपा लेती है। ससुराल में मां का आंचल नहीं मिलता है।रेत का घरोंदा सदैव नष्ट होता है फिर भी बच्चे इस रेत के घरौंदे बनाने में जो आनंद लेते हैं वह आनंद संसार में कहीं नहीं मिलता है। महाराज श्री ने नारद मुनि संवाद, तुलसी विवाह प्रसंग आदि के महत्व पर वर्तमान परिपेक्ष्य में महत्व प्रतिपादित किया।
तुलसी विवाह आरती श्रीमद् भागवत पोथी पूजन में
रेखा गोयल, , अंजना अग्रवाल, ,राधिका मिश्रा, कल्याणी सोनी, कुसुम सोनी, कंचन सुराह आदि श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 26 मार्च को तुलसी कलश यात्रा गोपाल मंदिर बघाना से सुबह 10.15 बजे प्रारंभ होकर बालाजी धाम बघाना पहुंची। मंगलवार26 मार्च को प्रथम दिवस राधेश्याम जी सुखवाल महाराज द्वारा लग्न लेखन, तुलसी शालिग्राम उत्पत्ति कथा के वर्तमान परिपेक्ष्य में महत्व प्रतिपादित किया। आज बुधवार27 मार्च को द्वितीय दिवस गणपति स्थापना, चाक माताजी पूजन, शालिग्राम अभिषेक, शक्तिपीठ उत्पत्ति कथा के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।गुरुवार 28 मार्च को हल्दी मेहंदी मोसारा भात, शुक्रवार 29 मार्च को बारात तुलसी विवाह के साथ ही कार्यक्रम का विश्राम होगा।

=========

मनासा में होने वाली प्रदीप जी मिश्रा कथा आयोजन को किया गया निरस्त ,पर्याप्त सुविधा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निरस्त आदेश जारी

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}