निर्वाचनमंदसौरमंदसौर जिला
डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष वाल्मीकि समाज ने ली मतदान करने की शपथ

लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, सभी मतदान अवश्य करें- पटेल मुकेश चनाल
मन्दसौर। वाल्मीकि समाज द्वारा डॉ. अम्बेडकर चौराहा पर धुलेंडी पर्व पर एकत्र होकर आगामी लोकसभा चुनाव हेतु मतदान करने तथा अपने परिचितों एवं परिवार के मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली।
वाल्मीकि समाज के पटेल मुकेश चनाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के लोकतंत्र का महापर्व है। इस महापर्व में सभी मतदाताओं को सम्मिलित होकर अपनी मतदान अवश्य करना चाहिये जिससे देश में एक मजबूत सरकार निर्मित होगी। तथा देश उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त होगा।
वाल्मीकि समाज के चौधरी नरेश परमार ने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य और अधिकार है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये। लोकसभा चुनाव देश के सबसे बड़े चुनाव होते है। तथा इसमें मतदान कर हर नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर समाजजनों ने समाज के शोकाकुल परिवारों के घर जाकर उनको गुलाल लगाकर व रंग डालकर शोक निवारण भी किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ घीसालाल केसरिया, चांदमल दलोर, बसंतलाल परमार, मंगल कोटियाना, चेतन गनछेड़, एडवोकेट अनिल अठवाल, पवन दलोड़, दिलीप बागड़िया, मनोहर हंस, मुकेश हंस, विष्णु मकवाना, विनोद छपरी, विनोद दलोर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
वाल्मीकि समाज के पटेल मुकेश चनाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के लोकतंत्र का महापर्व है। इस महापर्व में सभी मतदाताओं को सम्मिलित होकर अपनी मतदान अवश्य करना चाहिये जिससे देश में एक मजबूत सरकार निर्मित होगी। तथा देश उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त होगा।
वाल्मीकि समाज के चौधरी नरेश परमार ने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य और अधिकार है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये। लोकसभा चुनाव देश के सबसे बड़े चुनाव होते है। तथा इसमें मतदान कर हर नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर समाजजनों ने समाज के शोकाकुल परिवारों के घर जाकर उनको गुलाल लगाकर व रंग डालकर शोक निवारण भी किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ घीसालाल केसरिया, चांदमल दलोर, बसंतलाल परमार, मंगल कोटियाना, चेतन गनछेड़, एडवोकेट अनिल अठवाल, पवन दलोड़, दिलीप बागड़िया, मनोहर हंस, मुकेश हंस, विष्णु मकवाना, विनोद छपरी, विनोद दलोर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।