
जावद। शुक्रवार को नवागत थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने जावद थाने का पदभार ग्रहण किया। थाना प्रभारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर नगर की समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण किया जाएगा। साथ ही अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। थाने के स्टाफ ने नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया। थाना प्रभारी शाजापुर जिले के कालापीपल थाने से आये है। बतादे कि जावद के तत्कालीन टीआई दीपक मंडलोई का स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह अवकाश पर चल रहे है। जिससे जावद मे प्रभारी थाना प्रभारी एसआई असलम पठान थे। कुछ महीने से जावद थाना प्रभारी का पद खाली था। शनिवार को जावद के पत्रकरगणो ने मुलाकात की।