भाजपा पिछडा मोर्चा की बैठक संपन्न हुई

प्रमुख संगठनों एवं वरिष्ठ नागरिकों से सांसद गुप्ता ने की भेंट
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ विधानसभा के धुंधडका मंडल में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित समाज प्रमुख सम्मेलन में सहभागिता कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । साथ ही उन्होने मंदसौर नगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों व नगर के वरिष्ठ नागरिकों से भेट की।
सांसद गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं । हमें उन योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक ले जाने का प्रयास करना है। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रही है और यह क्रम निंरतर जारी रहेगा। हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसका विकास करना है और इस लक्ष्य की ओर हम तेजी से बढ़ रहे है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा का एक अंग भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा है। इस चुनाव के विजय संकल्प अभियान में पिछड़ा वर्ग मोर्चा बूथ स्तर तक काम में जुड़ जाए। प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं । हमे हर योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। साथ ही इस चुनाव में लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को एक बार फिर संसद में भेज कर क्षेत्र की आवाज को बुलंद करना है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह, मंडल प्रभारी शिवराजसिंह राणा, मंडल अध्यक्ष जीवन शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
संगठनें व वरिष्ठ नागरिकां से की भेंट
इसके पश्चात सांसद गुप्ता ने नगर में प्रमुख संगठनों एवं वरिष्इ नागरिकों से भेट की। उन्होने अधिवक्ता संघ से मुलाकात कर चर्चा की । इसी के साथ ही मीसाबंदी (स्वतंत्रता सेनानी) श्री हंसराज जी कबाड़ी के निवास पर मुलाकात एवं चर्चा की। इसके पश्चात सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश रघुवीर सिंह चुंडावत, डॉ. रमेश जी देवड़ा के निवास पर मुलाकात एवं चर्चा की। उन्होने कहा कि मोदी सरकार और संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर चर्चा की। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रमुख संगठन व वरिष्ठ नागरिक समाज का आईना होते है। उनके मार्गदर्शन में पहले समाज, फिर नगर और फिर देश विकास के मार्ग की ओर अग्रसर होता है।