मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 मार्च 2024 रविवार

 

 

पीजी कॉलेज में मनाया गया विश्व जल दिवस

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत हुआ व्याख्यान का आयोजन

मंदसौर।राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 22 मार्च 2024 को विश्व जल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजनान्तर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. बी.आर. नलवाया थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा मित्रा ने आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया एवं कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. नलवाया ने कहा कि जल संरक्षण की आवश्यकता आज हर स्तर पर महसूस की जा रही है। जल संरक्षण के प्रयास सामूहिक रूप से किए जाएं तभी सफल हो पाएंगे। आपने विद्यार्थियों को कई उदाहरण के साथ समझाया कि हम अपने दैनिक जीवन में किस तरह जल का समझदारी से उपयोग कर सकते हैं। आपने देश तथा विश्व स्तर के कई आंकड़ों को विद्यार्थियों के सामने रखा। इस अवसर पर डाॅ. प्रेरणा मित्रा ने बताया कि जल का संरक्षण न केवल मनुष्यों के लिए बल्कि अन्य जीव जंतुओं के लिए भी आवश्यक है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आपने कहा कि जल जैसे अनिवार्य तत्व के लिए संवेदनशीलता विद्यार्थियों में होनी ही चाहिए, तभी इसका समाज के हर स्तर पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा।
इस अवसर पर आमंत्रित महाविद्यालय के एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि महाविद्यालय में जल संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रयास एवं नवाचार किया जा रहे हैं। आपने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि समस्त विद्यार्थी महाविद्यालय में जल संरक्षण के प्रयासों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
कार्यक्रम में एनएसएस इकाई की स्वयंसेविका एवं वनस्पति विज्ञान की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा युक्ता बोराना के राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर, फतेहाबाद हरियाणा में महाविद्यालय एवं मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर लौटने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
================
पीएचक्यू डीआइजी डी. आर .तेनीवार को पितृशोक
24 मार्च को ग्राम लदूसा में होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक और वर्तमान डीआईजी पीएचक्यू डी.आर. तेनीवार के पिता व तेनीवार परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री भेरूलाल तेनीवार गांव लदुसा जिला मंदसौर का 12 मार्च 2024 मंगलवार को 86 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया।
स्व. श्री तेनीवार पीछे अपनी पत्नि गीताबाई व पांच पुत्र डीआइजी पीएचक्यू डी.आर. तेनीवार (डालूराम तेनीवार), ए.एस.आई. सीताराम तेनीवार, पूर्व ओथ कमिश्नर गणपत तेनीवार एडवोकेट, नानालाल तेनीवार एडवोकेट सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये। उनका श्रद्धांजलि कार्यक्रम कल दिनांक 24.3.2024 पैतृक ग्राम लदुसा तह व जिला मन्दसौर में रखा गया।

====================

तख्तियों के माध्‍यम से मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरूक

मंदसौर 23 मार्च 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में
जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्‍न गतिविधियॉं आयोजित हो रही हैं। जिले में मतदाताओं को
तख्तियों के माध्‍यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा हैं साथ ही उन्‍हें दूसरों को
मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। मतदाता जागरूकता की शपथ  हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,
धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने
का प्रयास किया जा रहा है।

====================

मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक

मंदसौर 23 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्‍वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।

==================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 23 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

=================

मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 23 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव
में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं
हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे।
इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली
जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

==================

लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 23 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर
भवन जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।

================

जिले में आवारा कुत्तों (श्वान) द्वारा आमजन पर हमला करने की घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए जिले में 1973 की धारा 144 (2) लागू

मंदसौर 23 मार्च 24/ लोकहितों को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं सूरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने हेतु
मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के प्रावधानों को
लागू करते हुए सम्‍पूर्ण जिले की राजस्‍व सीमाओं में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार जिले में
स्थित समस्त वेज /नान-वेज (मॉस-मटन) होटल/ढाबा संचालक, मछली/मुर्गा व अण्डे का विक्रय करने वाले
दुकानदार/संचालक उनके संस्थान/ दुकान से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल को खुले में नही डालें एवं उसका
निस्तारण इस प्रकार करे कि, वेस्ट मटेरियल का भक्षण कुत्ते या अन्य कोई जानवार नहीं कर सके। जिले की
राजस्व सीमा में स्थित पशु-पालक अपने किसी पशु की मृत्यु होने पर मृत पशु को खुले में नही डाले तथा जिले
में स्थित गोशालाओं में भी यदि किसी पशु की मृत्यु हो जाती है तो मृत पशुओं का निस्तारण संबंधित स्थानीय
निकाय जैसे नगरपालिका नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत आदि को सूचित कर कराया जाये।
गौशालाओं में पशु की मृत्यु का दिनांकवार रजिस्टर संधारित किया जावे। जिले में स्थित समस्त नगर
पालिका नगर परिषद/ जनपद पंचायत/ ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र में इस प्रकार के दलों का गठन करें कि उन्हे
क्षेत्र में पशु के मृत होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मृत पशु को उठवाया जावे एवं उसका निस्तारण
विधिनुसार इस प्रकार से करावें कि मृत पशुओं का भक्षण कुत्ते या अन्य जानवर नही कर सके। दलों की गठन
की सूचना आम-जन को भी दी जावे ताकि वे परस्पर संसूचित कर सकें। क्षेत्र में कही भी पशु के मृत होने की
जानकारी मिलने पर आम-जन इसकी सूचना नगर पालिका/नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत को
दें ताकि मृत पशु के निस्तारण की कार्यवाही शीघ्रता से की जा सके। आम-जन भी अपने घरों से निकलने
वाला वेस्ट खाद्य पदार्थ खाना आदि बाहर खुले में नहीं डाले एवं उसका निस्तारण नगर पालिका/स्थानीय
निकायों की कचरा गाड़ी में डाल कर किया जावे।
यह आदेश सर्वसाधारण आम-जनता/समस्‍त वेज/नान-वेज (मॉस-मटन) होटल, ढाबा संचालक,
मछली/मुर्गा व अण्‍डे का विक्रय करने वाले दुकानदार/संचालकों को संबोधित है और इसकी तामिली प्रत्‍येक
व्‍यक्ति पर सम्‍यकरूपेण करना और सुनवाई संभव नहीं है। उक्‍त आदेश का उल्‍लंघन करने वाले व्‍यक्ति
अथवा व्‍यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्‍ड संहिता धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

==========

लायंस डायनामिक ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 55 ई रिक्शा महिला चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट एवं चेलावत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से वात्सल्य स्कूल प्रांगण में ई रिक्शा की 55 महिला चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महिला चालकों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, आदि जाचें चेलावत हॉस्पिटल की स्टॉफ द्वारा निःशुल्क की गई तथा डॉ. तेजस एवं गायनोकोलिस्ट डॉ. सुरभी पामेचा ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दी गई।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि नगर में कई ई रिक्शा को महिलाएं चलाती है। तथा वाहन चालक का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। अगर चालक स्वस्थ रहेगा तो ई रिक्शा की सवारी सुरक्षित रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया।
लायंस डायनेमिक के इस अनूठे आयोजन की सभी ने सराहना की। शिविर में चेलावत हॉस्पिटल की पूजा, कृष्णा, रीना, संतोष ने भी अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर क्लब की नीलिमा जैसवानी, सीमा जेन, नीता सौलकी, सीमा धनोतिया, उषा चौधरी, गनेड़ीवाल ट्रस्ट के विक्रम मेहता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मंडलोई ने किया व आभार सचिव मनीषा मण्डवारिया ने माना।
===============
मुनिसंघ के सानिध्य में चल रही है मण्डल विधान पूजन
आज होगी भव्य भजन संध्या

मन्दसौर। श्री दिगंबर जैन महावीर जिनालय जनकुपूरा में 17 मार्च से प्रारंभ हुए दस दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान महोत्सव के सातवें दिन पूज्य मुनि श्री प्रशमसागरजी महाराज ने विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिनेंद्र देव की देशना अंतःकरण को पावन पुनीत बनाने वाली है। दूसरों के जिनवाणी श्रवण में बाधा डालने पर सम्यक ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकेगा। जीवन जीना और मर जाना भी सरल है पर सरल होना सबसे कठिन है। साधना के बिना साध्य की प्राप्ति होती नहीं और साधन कभी साध्य होता नहीं। अहंकार के साथ मंदिर जाने पर भगवान से दूर हो जाते है। आपने कहा मैं का भाव ही हिंसा है। सिद्धचक्र मण्डल विधान को मंजिल मत मान लेना यह तो केवल धर्मभक्ति का पड़ाव है। ये केवल धर्म क्रियाएं है जो धर्म के निकट जाने का साधन मात्र है, ये धर्म नहीं है। आपने कहा लोग आज धर्म के मंदिरों के कर्ता बन जाते हैं जो अत्यंत दुखदायी हो सकता है। हमारे आचरण की विकृति से ज्ञान का अभाव हो जाता है।
मुनि संयतसागरजी ने प्रवचन में कहा निजानंद को पाना है तो संयम धारण करना सीखें। हम कितने पुण्यशाली है जहां भक्त को भगवान बनने की कला सिखाई जाती है। पंथवाद संतवाद का अनुगामी होने पर सम्यक्त्व का अभाव हो सकता है। संसारी जीव जीवन भर दुखों की निवृत्ति के लिये पुरूषार्थ करता रहता है, क्योंकि उसने इन्द्रियों के सुख में आनन्द मान लिया है जबकि स्वर्गों के सुख भी मात्र सुखाभास है। असली आनंद तो स्वआत्मा में विद्यमान है। सत्यार्थ ब्रह्म को जानने वाला तीन लोक का तिलक होता है। धर्मसभा में मुनि साध्यसागरजी भी उपस्थित थे।
डॉ. चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधान पूजन की क्रियाओं के प्रारंभ में भगवान जिनेन्द्र की शांतिधारा व अभिषेक का लाभ श्री अशोक कुमार राजेश बड़जात्या, सुयश नयन अजमेरा तथा जम्मू लोहारिया, संयम जैन भीलवाड़ा को प्राप्त हुआ।
पूजन स्थापना श्री  पवन कुमार अभय कुमार अजमेरा द्वारा की गई। पूज्य मुनिसंघ के पाद पक्षालन श्री नितिन छाबड़ा देवास द्वारा किये गये।
मंगलाचरण मुनि श्री शीलसागरजी महाराज ने किया। जिनवाणी भेंट का सौभाग्य श्रीमती संतोषदेवी, प्रेमादेवी, डिम्पल, सुषमा अजमेरा तथा अर्चना बाकलीवाल को प्राप्त हुआ। पूजन के 512 अर्ध्य विधानाचार्य पं. अरविन्द जैन ने समर्पित करवाए।
डॉ. कोठारी ने बताया कि आज रविवार को प्रातः 6.30 बजे से जिनेन्द्राभिषेक के साथ क्रियाएं प्रारंभ हो जायेगी। शाम 7 से 7.30 बजे तक आरती भक्ति, 7.30 से 8.15 तक विधानाचार्य पं. श्री अरविन्द जैन द्वारा स्वाध्याय, 8.15 बजे से जिनालय में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
विधान पूजन के अवसर पर सर्वश्री पं. विजय कुमार गांधी, आनंद जैन शास्त्री, अजय बाकलीवाल, डॉ. मनसुखलाल गांधी, अशोक बड़जात्या मुम्बई, चन्द्रकुमार पाटनी, जयंतिलाल मिण्डा, चांदमल काटिवाल, भूपेन्द्र कोठारी, कोमलप्रकाश जैन, मानमल विनायका इंदौर आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

===========

सामाजिक समरसता रंगोत्सव समिति का गठन

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामाजिक समरसता मंच द्वारा 30 मार्च को रंगपंचमी के पावन अवसर पर मंदसौर नगर में एक विशाल गैर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर जिला संघचालक श्री दशरथसिंह झाला की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर में एक वृहद बैठक आयोजित की गई। जिसमें सामाजिक समरसता रंगोत्सव समिति का गठन किया जिसके अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी, सचिव अमरजीतसिंह चावला टीटू वीरजी व हेमन्त बुलचंदानी को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया।
साथ ही सामाजिक समरसता रंग महोत्सव समिति के संरक्षक गोपालकृष्ण पाटील, गुरूचरण बग्गा, दृष्टानन्द नैनवानी, शांतिलाल बड़जात्या, विजेन्द्र सेठी, जगदीश सेठिया, पं. दिलीप शर्मा, सूरजमल गर्ग, नरेन्द्र मेहता, दाऊभाई विजयवर्गीय, कृष्णचन्द्र चिचानी, कारूलाल सोनी, प्रहलाद काबरा, राजेन्द्र अग्रवाल, राजाराम तंवर, धीरेन्द्र त्रिवेदी, नागेश्वर सोनी, डॉ. प्रवीणसिंह मण्डलोई, डॉ. कुशल शर्मा, घनश्याम बटवाल, रूपनारायण जोशी, ब्रजेश जोशी, राजमल गर्ग, रमेश काबरा, सुरेन्द्रसिंह खेजड़िया, बाबूलाल माली, विष्णु शर्मा, वरदीचंद कुमावत, संजय लोढ़ा, रमणीक पोखरना, हरिश अग्रवाल बनाये गये।
उपाध्यक्ष हिम्मत लोढ़ा, नरेन्द्र अग्रवाल, राधेश्याम बरानिया, अरूण शर्मा, अशोक मारू, मुकेश चनाल, राजकुमार राठौर, जितेन्द्र गेहलोत, रविन्द्र पाण्डे, राम कोटवानी, महावीर जैन, विजय सुराणा, रूपनारायण मोदी, प्रदीप भाटी, शरद धींग, रूपलाल खटीक, वासुदेव सेवानी, महेन्द्रसिंह परमार, नन्दकिशोर राठौर, जगदीश चौधरी, प्रवीण गुप्ता, विकास भण्डारी, रमेशचन्द्र चन्द्रे, अमर जुनवाल, सरदारसिंह आरडीवाले, निर्विकार रातड़िया, इन्द्रमोहन सैनी, सत्येन्द्रसिंह सोम, सुरेन्द्र चौहान बंदूकवाला, योगेश पटेल, मुकेश खमेसरा, मानवेन्द्रसिंह चन्द्रावत बनाये गये।
सदस्य मनोहर चौहान, रमेश खत्री, अजय सोनी, बाबूलाल राठौर, नन्दकिशोर परमार, बाबूलाल खोरेचा, शिवसिंह राणा, भूपेन्द्र शर्मा,गोपाल व्यास, सुधीर शर्मा, रमेश ग्वाला, सोहनसिह राजपाल, जसविंदरसिंह, योगेश पटेल, हीरा लालवानी, अशोक सोनी, आनंद तंवर, अरविन्द बोथरा, फुंदासिंह सिसौदिया, लक्ष्मण महाराज, विजय कोठारी, डॉ. ओ.पी. चौधरी, नरेश परमार, कन्हैयालाल पटेल, दशरथ कुमावत, अजय श्रीवास्तव, करण परिहार, नटवर वर्मा, प्रहलाद शर्मा, श्रवण गर्ग, मनोज सांखला, राजू अखेरिया, देवीलाल खत्री, श्रवण रजवानिया, सुरेश राठौर, हेमंत शाह, ब्रजेश सेन मारोठिया, शंभुसेन राठौड़, बंकट महेश सोमानी, प्रहलाद पंवार, हरिश अग्रवाल, रम्मू अग्रवाल, रत्नेश कुदार, राजेन्द्र पोरवाल, सुरेश भावसार, ओमप्रकाश भावसार, रूपलाल खटीक, अजय शर्मा, सुरेन्द्रसिंह चौहान, चन्द्रप्रकाश शर्मा, बालूसिंह सिसौदिया, विनोद मेहता, अर्जुन डाबर, हिम्मत डांगी, ललित पटेल, दिलीप सेठिया, मुकेश आर्य, विजेन्द्र फांफरिया, नरेन्द्र धनोतिया, नवनीत शर्मा, उमेश नैक्स, गोपाल दीवान, जितेश पंड्या, आशुतोष नवाल, चेतन जोशी, राजेन्द्र चाष्टा, मनोज बागड़िया, कैलाश गुर्जर, हरिराव जाधव, अनोखीलाल पाटीदार, उमेश पारीख, पुष्पेन्द्र भावसार, अशोक बघेरवाल, बाबूलाल गोस्वामी, मुकेश गुप्ता, गुड्डू बसेर, शेषनारायण माली, दीपक पटेल, सत्यनारायण रावल, बाबूलाल प्रजापत, अनिल मसानिया, प्रद्युमन शर्मा बनाये गये।

=============

शा. उ. मा. वि. कयामपुर में मतदाता जागरूकता हेतू मेंहदी, रंगौली बनवाई गई तथा छात्र छात्राओं व स्टाँफ सदस्यों को मतदान करने व करवाने की संस्था के प्राचार्य विक्रम शर्मा ने शपथ दिलवाई इसके बाद मतदाता जागरूकता हेतू रैली निकाली गई।

======================

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}