सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा जलेश्वर मंदिर परिसर में मातृशक्तियों ने मनाया फाग महोत्सव

सुवासरा -नगर पुलिस थाना परिसर में जलेश्वर मंदिर परिसर में मातृशक्तियों ने फाग महोत्सव मनाया व एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया
-नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित पुलिस थाना परिसर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्ड क्रमांक 8,9,10,11की सभी मातृशक्तियों ने जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर सुवासरा थाना में कल दिनांक 20 मार्च वार बुधवार को महाकाल मंदिर समिति की सभी मातृ शक्तियों के द्वारा फाग उत्सव बड़े ही हर्षलास धूमधाम के साथ मनाया गया और सभी मातृशक्तियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी और आने वाले उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की