जीरननीमच

सड़क पर अतिक्रमण और वाहन खड़े करने वालों पर होगी कार्यवाही

////////////////////////

शांति समिति की बैठक के बाद तुरंत एक्शन में आया प्रशासन

जीरन। पुलिस थाना जीरन में आगामी त्यौहारो के मद्देनजर नगर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आने वाले त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गई। होलिका दहन के दौरान नगरवासियों को हिदायत दी गई है कि पूरी तरह से सावधानी बरती जाए। धुलेंडी पर्व पर निकलने वाले गैर में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है इसलिए किसी भी आयोजन के लिए निर्धारित अनुमति लेकर ही आयोजन करें। रंगपंचमी, शीतला सप्तमी, दशा पर्व, रंग तेरस और अन्य पर्वो को मनाए जाने को लेकर नगरवासियों से चर्चा की गई।

बैठक में तहसीलदार नवीन गर्ग और थाना प्रभारी मनोज सिंह जादोन ने सड़को पर बेतरतीब किए जा रहे अतिक्रमण, सब्जी,फलफ्रूट एवं चुस्की के ठेले चालको द्वारा सड़क पर ठेलागाड़ी या वाहन खड़े कर किए जा रहे व्यवसाय को लेकर कार्यवाही किए जाने को बात कही। तहसीलदार नवीन गर्ग ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हॉस्पिटल चौराहे पर डेरा जमाकर बैठे मजदूरों को दशहरा मैदान में विस्थापित करने की कार्यवाही दो दिन में करें। इसके अलावा सड़क किनारे वाहन या ठेलागाड़ी खड़ी करके सड़क पर अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। हॉस्पिटल चौराहे से लेकर पुराना बस स्टैंड और गणपति मन्दिर तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुराना बस स्टेण्ड पर यात्री बसो का ठहराव सिर्फ सवारी उतारने और चढ़ाने तक ही सीमित रहेगा। जीरन से गुजरने वाली सभी बसो का ठहराव नए बस स्टैंड पर अनिवार्य रूप से करना होगा। ऐसा नहीं करने पर बस चालकों पर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में नगर परिषद के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। बैठक के पश्चात तहसीलदार नवीन गर्ग और थाना प्रभारी मनोज सिंह जादोन ने हॉस्पिटल चौराहे के निरीक्षण किया। वहीं तत्काल बसों का ठहराव नए बस स्टेण्ड पर करवाने के लिए मोर्चा संभाला। पुलिस जवानों को निर्देशित किया कि कोई भी बस चौराहे या सड़क के बजाय बस स्टेण्ड पर ही खड़ी हो। प्रशासन ने अगले तीन दिन में सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}