निर्वाचनमंदसौर जिलामल्हारगढ़
गांव चिलोद पिपलिया में उपचुनाव संपन्न पूजा दशरथ पाटीदार बनी सरपंच

मन्दसौर – मल्हारगढ़
डॉ बबलू चौधरी
मन्दसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत के चिलोद पिपलिया में सरपंच के उपचुनाव आज संपन्न हुवे जिसमे गांव के 10 पंचों द्वारा अपना मत दिया गया जिसमे 7 मत पूजा दशरथ पाटीदार व 2 मत बालमुकंद पाटीदार को मिले पूजा दसरथ पाटीदार 7 मतों से विजय घोषित हुई उप चुनाव में मल्हारगढ़ के तहसीलदार ब्रजेश मालवीय की निगरानी में संपन्न कराये गये ग्राम वासियो ने पूजा पाटीदार कों सरपंच बनने पर बधाई दी