उज्जैनमध्यप्रदेश
उज्जैन के मंदिर का 51 लाख रुपए से श्रृंगार

बुद्धेश्वरधाम महादेव मंदिर में 1 से 500 रु. के नोटों के हार चढ़ाए
उज्जैन के बुद्धेश्वरधाम महादेव मंदिर का 51 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार किया गया है। उज्जैन शहर से 52 किलोमीटर दूर बड़नगर में यह मंदिर है। हर साल महाशिवरात्रि मेले के दौरान इसे यूं ही सजाया जाता है।
मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले के दौरान पिछले चार वर्ष से मंदिर का श्रृंगार नोटों से किया जा रहा है। 2021 में 7 लाख, 2022 में 11 लाख, 2023 में 21 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार किया गया था। इससे पहले फूलों से मंदिर को सजाया जाता था। लेकिन, श्री बुद्धेश्वर महादेव मित्र मंडली समिति ने फैसला लिया कि फूल मुरझा जाते हैं, इसलिए नोटों से श्रृंगार किया जाए।