समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 मार्च 2024 रविवार

=================
सीएम राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में प्रवेश प्रारंभ, 23 मार्च तक किये जा सकेंगे आवेदन
उक्त प्रवेश प्रक्रिया में वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों, कार्यरत स्टाफ सदस्यों के पुत्र-पुत्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी । इसके उपरांत शेष सीटों के लिए लॉटरी सिस्टम द्वारा विद्यार्थियों का चयन कर प्रवेश दिया जाएगा ।
प्रवेश हेतु 16 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक आवेदन किए जा सकेंगे । कक्षा पहली में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 6+ वर्ष निर्धारित की गई हैं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 13+ वर्ष से अधिक होना अनिवार्य हैं ।
सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में नवीन भवन निर्माणाधीन हैं । सत्रारम्भ तक यदि भवन विद्यालय को हस्तांतरित हो जाता हैं तो सभी कक्षाओं के रिक्त स्थानों में प्रवेश हेतु वृद्धि की जाएगी । इस हेतु वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश प्राप्त होने के उपरांत पृथक से सूचना दी जाएगी ।
==================
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने का बाद संपत्ति विरूपण की कार्यवाही के संबंध में शहर का निरीक्षण किया। संपत्ति विरूपण की कार्यवाही के लिए मंदसौर एसडीएम एवं नगर पालिका मंदसौर को निर्देश प्रदान किए।
=========================
पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला
मल्हारगढ- आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते कस्बा मल्हारगढ़ में मंदसौर पुलिस एवम प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। नगर में नप द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग भी हटाये गए वही आचार संहिता लगते ही शाम को एसडीएम राहुल चोहान,एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, टीआई राजेन्द्र पंवार,नायब तहसीलदार अभिषेक चोरसिया, नप सीएमओ राजेश गुप्ता सहित पुलिस बल ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला।
====================
मंदसौर शहर कोतवाली के नए थाना प्रभारी बनाए गए पुष्पेंद्र सिंह राठौर
अफजलपुर थाने के थाना प्रभारी बने धर्मेंद्र शिवहरे
कोतवाली टीआई पुष्पेन्द्र सिंह राठौर
निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौर बने कोतवाली टीआई,नीमच से स्थानांतरित होकर आए है टीआई राठौर
पुष्पेंद्र सिंह राठौर को थाना कोतवाली का चार्ज, निरीक्षक वरुण तिवारी को नई आबादी थाना और नई आबादी टीआई को लाइन हाज़िर किया है।
===========
शामगढ़ में करीबन 20 कुत्ते पकड़े
शामगढ़। आवारा कुत्ते पकड़ो अभियान के अंतर्गत आज नगर शामगढ़ में आवारा कुत्तों की धर पकड़ की गई नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा आवारा कुत्ते पड़कर दूर दराज अभ्यारण में छोड़े जाएंगे आज दिनांक 16 मार्च 2024 को करीबन 20 कुत्ते पकड़े जा चुके हैं।
=============
सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आज
मंदसौर 16 मार्च 24/ नोडल अधिकारी प्रशिक्षण लोकसभा निर्वाचन मंदसौर द्वारा बताया गया कि
लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण
17 मार्च को प्रात: 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित किया जाएगा।
=====================
उचित मूल्य दुकाने हस्तांतरित किए जाने हेतु आनलाईन आवेदन 28 मार्च तक आंमत्रित
मंदसौर 16 मार्च 24/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि
मल्हारगढ़ के अंतर्गत कुल 7 शासकीय उचित मल्य दुकाने संबंधित संस्थाओं द्वारा समर्पित की गई है।
जिन्हें संस्था/ समूह को हस्तानांतरति की जाना है, जिसके अंतर्गत ग्राम सोकड़ी, टीडवास, मगराना,
अरनिया जटिया, काचरियानो, गरनाई एवं नारायणगढ़ की उचित मल्य दुकानों को हस्तांतरित कि जाना
है। उचित मूल्य दुकानो को हस्तांतरित किए जाने हेतु इच्छुक पात्र संस्थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन
विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 28 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के
लिए कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मल्हारगढ़ से प्राप्त
की जा सकती है।
=======================
जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जनू तक प्रतिबंध
मंदसौर 16 मार्च 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिक्षण
अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए
मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र (नगरीय एवं ग्रामीण) में नलकूप खनन पर 30 जून 2024 तक प्रतिबंध लगाया
जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस
आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता
की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप,
नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा, वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा। अति आवश्यक होने
पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय
अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l
=====================
पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ 24 घंटे काम करेगा
मंदसौर 16 मार्च 24/ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले
की पेयजल व्यवस्था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी
आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत
रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07422-256284 है।
===================
पुलिस द्वारा भूसा पकड़ा जो राजस्थान की ले जा रहा था
सुवासरा- पुलिस द्वारा भूसा पकड़ा जो राजस्थान की ले जा रहा था पिकअप में भरा भूसा की हालत देखिए इस हालत में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हे कलेक्टर के आदेश अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई ऐसे कार्यवाही सभी को करना चाहिए जो अवर लोडिंग भूसा भरकर ले जाते हे दोनो तरफ 3 से 4 फिट भूसा लटका हुवा रहता हे जिससे बड़े एवं छोटे वाहनों को क्रासिंग करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ती हे रात के समय में तो काफी परेशानी होती है क्रासिंग करने में
===================
आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ करें : कलेक्टर
कोई गलती न हो इसलिए प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त करें : एसपी
प्रशिक्षण सह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व प्रशिक्षण सह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, वन मंडल अधिकारी, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, सेक्टर अधिकारी, पुलिस मजिस्ट्रेट मौजूद थे। प्रशिक्षण डॉ जेके जैन द्वारा प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा द्वारा कहा गया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। प्रशिक्षण को अच्छे से ग्रहण करें। अगर कोई समस्या हो तो तुरंत पूछे। हर प्रशिक्षण से कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है, उसको ग्रहण करें। आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अच्छे से एक्टिव हो जाए। सभी लोग आचार संहिता की एसओपी का पालन करें तथा सभी से करवाए और अच्छे से काम करें। एफएसटी टीम के पास में खुद की जानकारी होनी चाहिए। एफएसटी दूसरों के द्वारा दी जाने वाली जानकारी पर निर्भर ना रहे, हर कर्मचारी ड्यूटी अच्छे से करें। संपत्ति विरूपण की कार्यवाही को सीईओ एवं सीएमओ व्यक्तिगत रूप से भी अच्छे से देखें।
पुलिस अधीक्षक श्री सुजनिया द्वारा कहा गया कि हर चुनाव में कुछ नया सीखने को मिलता है। इसलिए प्रशिक्षण को अच्छे से ग्रहण करें। चुनाव एक बड़ी प्रक्रिया है। इसमें कोई गलती ना हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यों के बारे में एक तरह से रिहर्सल की जाती है, उसे रिहर्सल को अच्छे से करें।
अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल द्वारा कहा गया कि सेक्टर अधिकारी चुनाव की कुंजी होते हैं और मतदान की पूरी जिम्मेदारी भी सेक्टर अधिकारियों की होती है। इसलिए चुनाव में सेक्टर अधिकारियों का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर अधिकारियों को अगर कोई भी समस्या हो तो वह समय पर बताए, समस्या का समाधान समय पर किया जाएगा। सकारात्मकता मन में रखें। हम सभी मिलकर अच्छे से कार्य करेंगे और कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
================
MP में हुआ करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा, जिंदा लोगों की कर दी अंत्येष्टि
मध्य प्रदेश के जबलपुर में 40 जिंदा लोगों को कागजों पर मरा बताकर सरकारी लाभ लेने की घटना सामने आई है। यहां सरकारी दस्तावेजों में 40 जिंदा महिला- पुरुषों को मरा सिद्ध कर दिया गया तथा उनके नाम पर सरकारी सहायता राशि ले लिया गया। इस घटना को मध्य प्रदेश ऑनलाइन चलाने वाले लड़कों ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। एक महिला मजदूर को उसके प्रमाणपत्र के गलत उपयोग का शक हुआ तो वह नगर निगम दफ्तर पहुंची फिर फर्जीवाड़ा करने वाले इस गैंग का पर्दाफाश हुआ। कहा जा रहा है कि इस गैंग के तार छत्तीसगढ़ तक फैले हुए हैं।
=====================
मल्हारगढ़/बूढ़ा –नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गर्रावद में दर्दनाक हादसा पैदल चल रही दो महिलाओं पर सड़क निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मसीन चढ़ी गंभीर घायल दोनो को अस्पताल ले जाया गया।
===============
खाटूश्याम बाबा की भव्य फाग यात्रा आज 17 मार्च को
मंदसौर। आज 17 मार्च 2024 रविवार को नगर में खाटुश्याम बाबा की भव्य फाग यात्रा धूमधाम से सभी धर्म प्रेमियो द्वारा निकाली जायेगी। श्री श्यामसखा मित्र मंडल मंदसौर ने बताया कि फाग यात्रा में भक्तजन बाबा के साथ गुलाल की होली खेलेगे। फाग यात्रा का विषेष आर्कष्ण बाबा की शाही सवारी रहेगी। वहीं दिल्ली की झांकियां, राधा कृष्ण झांकी, अघोरी नाथ की झांकी, राम मंदिर की झांकी ,उज्जैन के ताशे, मंदसौर के ताशे, उज्जैन की डमरू पार्टी, महाकाल की तोप, डीजे ,घोड़े, बग्घी , अन्नपुर्णा ढोल पार्टी, फूल वर्षा, इत्र वर्ष आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे और सबसे प्रमुख आकर्षण 3000 किलो गुलाल जो कि सभी प्रेमियो को बाबा के साथ होली खेलने के लिए लाया गया है। श्री श्यामसखा मित्र मंडल मंदसौर ने सभी धर्मप्रेमियों से निवेदन किया है कि शहर के सभी समाज, सभी वर्ग, श्याम बाबा की फाग यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे अपने मित्रों रिश्तेदारों को भी मंदसौर यात्रा में बुलाये।
दशनाम गोस्वामी समाज अध्यक्ष मांगूपुरी कचनारा ने बताया कि बैठक में विवाह पंजीयन, कार्य विभाजन, प्रत्येक मंडल से दस दस कार्यकर्ताओं के नाम मण्डल महंत सा मीटिंग में देने सहित सामूहिक विवाह सम्मेलन से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी समाजजनों से उपस्थित होने का निवेदन किया है।
मंदसौर के ओमेश राठौर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
साथ जी प्रदेश अध्यक्ष श्री अस्तोलिया ने तेली प्रतिक रोजा को प्रदेश उपाध्यक्ष, तेली उमेश राठौर को जबलपुर संभाग प्रभारी, तेली महेश सोलंकी को उज्जैन संभाग प्रभारी मनोनीत किया है।।
ओमेश राठौर के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत होने पर कैबिनेट मंत्री, राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक, रविकरण साहू व साथियों ने,ओमेश राठौर को माला पहना बूके भेटकर शानदार स्वागत किया तथा समस्त राठौर तेली समाज राजस्थान, एमपी, जबलपुर, उज्जैन नीमच,बड़वानी में खुशी की लहर एवं हर्ष का माहौल है ।
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने पत्रकार वार्ता में दी प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस योजना के तहत मिली उपलब्धियों की जानकारी
मंदसौर। षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। हमने शैक्षणिक गतिविधियों सहित महाविद्यालय के संपूर्ण विकास हेतु कार्य योजना तैयार की है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का चयन हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके तहत हमें अनेक सौगातें प्राप्त हुई है। निकट भविष्य में महाविद्यालय में और अधिक सुविधाये बढ़ेगी, जिसका लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।
यह जानकारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने दी। श्री चंदवानी शनिवार को महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
श्री चंदवानी ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) के अवलोकन दौरे के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। हमारा पूरा प्रयास है कि महाविद्यालय को ए ़़ ग्रेड प्राप्त हो।
महाविद्यालय परिसर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई परिसर को सुसज्जित किये जाने हेतु मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस मास्टर प्लान से परिसर में लेवलिंग, ट्री प्लांटिंग, फाउंटेन, लाइटिंग, पेवर ब्लॉक आदि कार्य होंगे।
श्री चंदवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत महाविद्यालय को तीन नए संकाय और विभिन्न पदों पर स्वीकृतियां प्राप्त हुई है। महाविद्यालय को बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एवं मनोविज्ञान संकाय की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जबकि समाजशास्त्र में दो दर्शनशास्त्र में एक मनोविज्ञान में एक भूगर्भ शास्त्र में तीन वनस्पति शास्त्र में एक प्राणी शास्त्र में एक बायोटेक्नोलॉजी में पांच टर्म कंप्यूटर साइंस में पांच सहायक पर अध्यापक पदों की स्वीकृति भी मिली है। इस तरह अकादमी के स्तर पर 19 शैक्षणिक पदों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जबकि प्रयोगशाला तकनीशियन दो, प्रयोगशाला परिचारक दो एवं कंप्यूटर ऑपरेटर का एक पद स्वीकृत किया गया है।
श्री चंदवानी ने बताया कि प्रशासनिक भवन के प्रथम तल का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो गया है। महाविद्यालय के विभिन्न ब्लाकों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया गया है। महाविद्यालय में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोर्स प्रारंभ किया गया है। यह कोर्स नीमच से लेकर उज्जैन तक किसी भी शासकीय महाविद्यालय में नहीं है। यह एक रोजगारन्मुखी कोर्स है। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत वाटिका का निर्माण भी महाविद्यालय में किया गया है।
श्री चंदवानी ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के तहत मिली स्वीकृतियों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंद्र सिंह परमार, सांसदद्वय श्री सुधीर गुप्ता, श्री बंशीलाल गुर्जर एवं तत्कालीन विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।