रेवास देवड़ा पंचायत ने कूप निर्माण कार्य तालाब में किया तो आसपास गांव के लोगो ने दर्ज करवाई आपत्ति, अधिकारीयों ने जप्त कि एलएनटी सहित जेसीबी

!/////////////////
करौली डैम में बिन परमिशन के कुआं खोदने के काम को भरडावद सरपंच के द्वारा रुकवाया
मंदसौर ग्राम पंचायत भरडावद के अंतर्गत आने वाले करौली डैम में इरिगेशन के बिना परमिशन के कुछ मजदूर एवं मशीनों के द्वारा कुआं खुदाई का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा था जिसकी जानकारी भरडावद सरपंच फारुख भाई को लगने पर तुरंत ग्रामीणों के साथ करौली डेम पहुंचे बिना परमिशन के कुआं खोदने वाले मजदूरों से इरिगेशन की परमिशन मांगी गई जिस पर जवाब मिला कि हमारे पास इरीगेशन के परमिशन नहीं हमें तो रेवास देवड़ा ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा कुआं खोदने के लिए आदेश दिया गया है जिसके कारण हम यहां कुआं खोदने आए हैं ग्राम भरडावद के ग्रामीण आक्रोशित होते हुए नारे लगाने लगे यदि यहां कुआं खुदाई कार्य होगा तो हम भी डेम की पाल को फोड़ेंगे हमारी जमीनों को बचाएंगे जिसकी जिम्मेदारी मंदसौर एरीगेशन की होगी सरपंच फारुख भाई के द्वारा बताया गया की सरकार के द्वारा हर घर जल अभियान के तहत चम्बल नदी पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है फिर बिना परमिशन दुसरे गांव के सरपंच के द्वारा हमारे पंचायत क्षेत्र में कुआं खोदने का कार्य किया जा रहा है जिला प्रशासन कार्यवाही करें ।