खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
बुलेट 11 क्लब के तत्वाधान में आयोजित डीपीएल सीजन 2 संपन्न
मनवार 11 ने फाइनल मैच जीतकर 71000 की राशि और ट्रॉफी की प्राप्त, उप विजेता को मिले 31000एवम ट्रॉफी
मंदसौर, बुलेट क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में कॉलेज ग्राउंड पर 6 दिवसीय डीपीएल सीजन 2 के नाम से आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच काफी रोमांचक और उत्साह भर रहा फाइनल में मुकाबला मनवार 11 और एमडी 11 के बीच में हुआ जो काफी रोमांचक रहा 161 रन का स्कोर एम डी 11 ने मनवार 11 के लिए रखा। मनवार 11 ने 8 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला समाजसेवी राजेश गुर्जर उपस्थित थे। पुरस्कार प्रदान करने के पूर्व मैदान में खिलाड़ियों का परिचय विधायक श्री विपिन जैन एवम कांग्रेस नेता और युवा समाजसेवी श्री सोमिल नाहटा ने प्राप्त कर उत्साह व बढ़ाया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट बैट्समैन तथा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी प्रदान किये। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजपाल सिंह को प्रदान किया गया जिसमें शील्ड एवं ₹500 के नगद पुरस्कार प्रदान किया गया ।पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार निर्भय सिंह को प्रदान किया गया जिसमे ₹5100 की नगद राशि एवं शील्ड प्रदान की गई। इसी प्रकार पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन बलराज सिंहको भी ₹5100 की राशि एवं शिल्ड प्रदान की गई। इसी प्रकार पूरे टूर्नामेंट में कई कैटेगरी में नगद पुरस्कार की राशि भी खिलाड़ियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन टूर्नामेंट के संरक्षक डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा ने किया एवं आभार बुलेट क्रिकेट के कप्तान फिरोज खान ने माना। आरंभ में अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के सदस्य गण श्री फिरोज खान, मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ केजिला महासचिव पत्रकार संजय भाटी, मुकेश पाटीदार, विकास मालवीय, प्रदीप डांगरा, जाहिद भाई ,नवीन शर्मा, अक्कू भाई, नरसिंह कुमावत, जीवन भाई ,ईश्वर भाई, रवि जैन, ललित चौधरी, नरेंद्र परिहार, मदन दा आदि ने किया।