मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

यूथ कांग्रेस के महासचिव श्रीद् पाण्डेय ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

================

 

मन्दसौर। श्रीद पाण्डेय जो कि वर्तमान में यूथ कांग्रेस के महासचिव एवं एनएसयूआई के जिला महासचिव के पद पर थे ने कांग्रेस से त्यागपत्र देकर अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।श्रीद पाण्डेय ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता एवं व्यक्तित्व से प्रभावित होकर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, नगर मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद सारस्वत, विधानसभा प्रभारी श्री नरेश चंदवानी, प्रदेश भाजपा पिछड़ा मोर्चा के मंत्री श्री धीरज पाटीदार, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुषमा आर्य, पार्षद श्री आशीष गौड़ एवं सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जन की गरिमामय उपस्तिथि में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।श्रीद पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का चहूंमुखी विकास हुआ है। देश विकासशील देशों की श्रेणी में खड़ा हुआ है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा पर काम कर रही है जबकि कांग्रेस नेता अपने ही पार्टी में बटे हुए नजर आ रहे है। भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है तथा वह भाजपा के दिये निर्देशों पर कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}