
असम
समाज के हर कार्यक्रम में योगदान देने वाले समाज सेवी राघब चंद्र नाथ जो साल में चार बार रक्तदान करते हैं एवं साल के पहले रक्तदान अपने जन्मदिन पर शुरू करते हैं वे १२ मार्च को २४ साल के होंगे।
एक बयान में चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल सम्पादक राज गुरु सिं एवं कोषाध्यक्ष प्रीतेश तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ के जन्मदिन के अवसर पर सीकेएनकेएच C2E बैंक इनिशिएटिव शुरू किया जाएगा। सीकेएनकेएच C2E बैंक इनिशिएटिव के बारे में कोषाध्यक्ष प्रीतेश तिवारी ने ओर कहा कि इस इनिशिएटिव के तहत छात्रों – छात्राओं को मुफ्त में कम्प्यूटर एजुकेशन एवं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
प्रीतेश तिवारी ने ओर कहा कि C2E का मतलब क्लीनलीनेस टू एजुकेशन है। इस इनिशिएटिव के तहत जो भी अपना रजिस्ट्रेशन तथा अकाउंट ओपन करेंगे उन्हें एक यूनिक नंबर मिलेगा एवं अकाउंट धारक जितना ज्यादा स्वच्छता अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम करेंगे उनके अकाउंट में यूनिक अंक प्राप्त होगा जिससे अकाउंट धारक मूफ्त में सीकेएनकेएच बोर्ड ऑफ स्किल एजुकेशन से कम्प्यूटर एजुकेशन एवं सीकेएनकेएच बोर्ड ऑफ वोकेशनल स्किल एंड ट्रेनिंग से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस इनिशिएटिव के तहत जो भी स्वच्छता अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम करेंगे उन्हें हि मुफ्त में कम्प्यूटर एजुकेशन एवं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा।