आकोदड़ा सेवा समिति के तत्वाधान में निः शुल्क नैत्र रोग शिविर सम्पन्न

डॉ विक्रांत भावसार द्वारा मौतियाबिन्द, कालापानी, नाखुना जैसे रोगियो के जॉच उपरान्त निः शुल्क दवाईया वितरित की गई
मंदसौर। आकोदड़ा सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को विक्रांत आई हास्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नैत्र शिविर के आयोजन में क्षेत्र एवं ग्रामीण रहवासीयों में बड़ते ऑखो के रोग से संबंधित जॉच श्वििर मे डॉ. विक्रांत भावसार द्वारा लगभग 200 से अधिक व्यक्तियों के नैत्र परीक्षण किये गयें, और जरूरत मंदो को निःशुल्क दवाईया वितरित की गई। आकोदड़ा सेवा समिति के इस पुनित कार्य को लेकर अतिथि विपिन संघवी ने शिविर में उपस्थित लाभार्थीयों को संबोधित करते हुएं कहा कि कालकामाता मगरामाता मंदिर में आज जो नैत्र शिविर में लाभार्थी आये है माताजी की कृपा से ंऔर नैत्र विशेषज्ञ डॉ. भावसार जी के प्रयासों से किसी को काई बिमारी न हो ऐसे हम माताजी से प्रार्थना करते है। ग्राम पंचायत आकोदड़ा के सरपंच ने सभी लाभार्थी को अधिक से अधिक सख्या मे लाभ लेने हेतु प्रेरित करते हुए कहॉ कि ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को नेत्र संबधित बड़ी परेशानी हो तो हम सब मिलकर उचित ईलाज हेतु सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर विधिक सेवा पेरालिगल वालेंटियर दुर्गेश चंदेल ने शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जिला अनदत्व निवारण समिति के बारे मे जानकारी दी गई। सेवा समिति के अध्यक्ष भुवानीराम डिलर एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता योगेश जोशी, पुर्व सरपंच गौरी शंकर विश्वकर्मा उप सरपंच शिवनारायण सोनावत, समाजसेवी दिनेश टेलर, दिनेश पाटीदार, भैरूलाल जोकचंद दुर्गेश पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार सुनील पाटीदार ने भी शिविर मे पुर्ण समय उपस्थित रहकर नैत्र परिक्षण कराने आये लाभर्थीयों का सहयोग किया गया। आकोदड़ा सेवा समिति के नैत्र परिशण शिविर का संचालन प्रविण जोशी द्वारा किया गया। अभार योगेश जोशी द्वारा माना गया। शिविर में विक्रांत आई केयर हास्पिटल की और से निः
शुल्क दवाईया एवं आई उपचार किट सामाग्री वितरित कि गई। यह जानकारी सेवा समिति अकोदड़ा के अध्यक्ष भुवानीराम विश्वकर्मा द्वारा दी गई।