मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 मार्च 2024

=============

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गायत्री परिवार ने 101 जल पात्र बांटे
मन्दसौर। गर्मी प्रारंभ हो चुकी है। पक्षियों के लिये भी पानी की समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है क्योंकि प्राकृतिक जल स्त्रोत जलाशय, तालाब आदि भी सुखने की कगार पर है। ऐसी स्थिति में बेजुबां पक्षी इंसानों पर ही निर्भय हो जाते है। प्रति वर्ष गायत्री परिवार इन बेसहारा पक्षियों का सहारा बनकर घर‘-घर जाकर पक्षियों के लिये जल पात्र का निःशुल्क वितरण कर रहा है। पक्षी बचाओ आंदोलन आज 15वें  वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अभियान के तहत महाशिवरात्रि के पावन पर्व पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में भोले के भक्तों को 101 जल पात्र बांटे। यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता जगदीश पोरवाल ने बताया कि इस वर्ष भी गांव एवं शहरों में घर-घर जाकर जल पात्र बाटेंगे।

===============

जशोदा बेन मोदी का भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में हुआ प्रथम आगमन
स्वागत वाहन रैली निकली, महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ स्वागत
जशोदाबेन ने महाशिवरात्रि पर भगवान पशुपतिनाथ के किये दर्शन वंदन

मंदसौर। अखिल भारतीय तेली महासभा की संरक्षक श्रीमती जशोदा बेन नरेन्द्र मोदी का प्रथम बार भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी में आगमन हुआ। जशोदाबेन का मंदसौर की धरा पर सकल तेली समाज सहित नगर के सभी गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। जशोदाबेन ने महाशिवरात्रि पर श्री पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक, पूजन कर विश्व शांति एवं सबके सुख समृद्धि की कामना भी की।
अ.भा. तेली महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कांतिलाल राठौड़ के विशेष आग्रह पर मंदसौर पधारी जशोदा बेन के स्वागत में गुरूवार की सायंकाल सत्संग भवन खानपुरा से भव्य स्वागत वाहन रैली निकली। वाहनों के काफिले के साथ निकली इस रैली में रथ पर जशोदा बेन के साथ ही म.प्र. तेली घाणी बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री रविकिरण साहू जबलपुर, अ.भा. तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल राठौर कोटा, महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट मंदसौर, म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्रवाल, राष्ट्रीय सहसंरक्षक विजयलक्ष्मी आर्य एडवोकेट प्रतापगढ़, राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रामकन्या प्रतापगढ़, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमदेवी हाड़ा, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष शिवलाल साहू, लेखराज राठौर संधारा, भेरूलाल बालोदिया, श्रीमती मैना राठौर, बंशी राठौर, रूपेश सौलंकी, ओमेश राठौर सहित म.प्र. राजस्थान सहित पदाधिकारी शामिल थे। यह भव्य स्वागत वाहन रैली सत्संग भवन से प्रारंभ हुई। पशुपतिनाथ पुलिया के पास जिला धार्मिक उत्सव समिति के तत्वावधान में सर्वसमाज ने जशोदाबेन का स्वागत किया। शुक्ला चौक, नयापुरा मार्ग स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर पहुंचा मंदिर में श्रीमती जशोदाबेन ने जाकर पूजा अर्चना कर आरती की। यहां ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश डगवार, सचिव विष्णु डगवार, रामेश्वर दशोरा, पंच कचेलिया तेली समाज अध्यक्ष राजकुमार राठौर, जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर, पुरूषोत्तम इन्दौरा एवं महिलाओं ने गुलदस्ता एवं फूलमालाओं से जशोदा बेन का स्वागत किया। चल समारोह का नयापुरा स्थित कांतिलाल राठौर एवं गणेश नमकीन पर श्रीमती जशोदाबेन एवं केबिनेट मंत्री बोर्ड अध्यक्ष रविकिरण साहू का शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया एवं मिठाई का वितरण किया गया।
चल समारोह आगे महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, महू-नीमच रोड़ से होकर कलेक्टर निवास रोड़ से तेलिया तालाब स्थित मॉ कर्मा उद्यान पहुंचा। जहां मॉ कर्मादेवी की प्रतिमा का जशोदाबेन ने पूजा अभिषेक कर आरती की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित माता-बहनों एवं भाईयों ने भी आरती में भाग लिया। इस अवसर पर प्रसाद भी वितरित की।  तत्पश्चात् श्रीमती कौशल्याबाई स्व. प्रहलाद बंधवार व नरेन्द्र बंधवार ने जशोदाबेन मोदी, उनके भाई अशोक मोदी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कर्मा उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह में जशोदाबेन, म.प्र. तेली घाणी बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रविकिरण साहू, अ.भा. तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल राठौर, महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट, म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, अशोक राठौर उज्जैन (गुना वाले) राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्रवाल, राष्ट्रीय सहसंरक्षक विजयलक्ष्मी आर्य एडवोकेट, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रामकन्या, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमदेवी हाड़ा, भेरूलाल बालोदिया, श्रीमती मैना राठौर का शाल, साफा बांधकर सम्मान किया गया। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मंदसौर नगर की इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तोमर, प्रीति छाबड़ा, शर्मिला बसेर, इंदू पंचोली, आशा काबरा, अंजना पटेल, विजय लक्ष्मी ने श्रीमती जशोदाबेन का शाल ओढ़ाकर, फूलमालाओं से स्वागत किया। भानपुरा, प्रतापगढ़, जावरा, पिपलोदा, जावद, मल्हारगढ़ से आये समाज प्रतिनिधियों ने भी जशोदाबेन का सम्मान किया।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष, बाबूलाल राठौर, कैबिनेट मंत्री रविकिरण साहू, महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर एड., प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अस्तोलिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल राठौर ने  किया एवं आभार ओमेश राठौर ने माना।

तेलिया तालाब संरक्षण की मांग की
लम्बे समय से तेलिया तालाब के संरक्षण की लड़ाई लड़ रहे कांतिलाल राठौर एड. द्वारा जशोदाबेन को पत्र प्रेषित कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया तथा तेलिया तालाब के मूल स्वरूप में पुनः स्थापित करने की मांग की।  मामले को श्रीमती जशोदाबेन ने पीएमओ कार्यालय भिजवाने का आश्वासन दिया।

===============

विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक निदेशक के साथ विद्युत फेडरेशन पदाधिकारियों ने विद्युत कर्मचारियों की मांगों को लेकर की बैठक

मन्दसौर। म. प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के साथ विद्युत फेडरेशन (इंदौर/उज्जैन)के पदाधिकारियों की बैठक कंपनी मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रमुख रूप से ओवरहेड परीक्षा पास आउटसोर्स कर्मी को कुशल श्रमिक का भुगतान करना,जोखिम भत्ते का भुगतान करना,कंप्यूटर ऑपरेटर और ग्रिड ऑपरेटर को उच्च कुशल श्रमिक का भुगतान करना,प्रत्येक ग्रिड पर रिलीवर की व्यवस्था अप्रैल 24 से करना,वर्ष भर में सेवानिवृत हो रहे नियमित कर्मचारियों के बदले अप्रैल के बजट में इतने पद आउटसोर्स के स्वीकृत करना,चिकित्सा प्रतिपूर्ति नीति में आवश्यक बदलाव करते हुए पूर्वानुसार विभागीय समिति बनाई जावे एवं वर्षभर से लंबित मेडिकल बिल का अनुमोदन एक माह में किया जावे।नए नियुक्त कर्मचारियों को मूल वेतन पर महंगाई भत्ता भी भुगतान किया जावे। नई संविदा नीति को शीघ्र लागू किया जाए।30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए पेंशनरों को वेतन वृद्धि बिना उच्च न्यायालय में याचिका दायर किए स्वीकृत किया जावे।उच्च न्यायालय से आदेश होने के बाद भी 30 जून को सेवानिवृत्त  पेंशनर को अवकाश नगदीकरण का लाभ नहीं दिया जा रहा है शीघ्र दिया जावे।35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को चतुर्थ उच्च वेतनमान शीघ्र आदेश जारी किया जावे।संविदा कर्मियों का एनपीएस और ई पी एफ काटा जावे। उपकेंद्रो पर आवश्यक सुधार हेतु सामान उपलब्ध करवाया जावे।सिविल से सबंधित समस्याओं का निराकरण फंड के अभाव में नही हो पा रहा है कृपया फंड उपलब्ध करवाया जावे।राष्ट्रीय त्यौहार/ अवकाश के दिन कार्य पर बुलाए गए कर्मचारियों को दो गुना अतिरिक्त वेतन भुगतान किया जावे।
सभी मांगों पर प्रबंध निदेशक महोदय ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र सकारात्मक निर्णय कर आदेश जारी किए जाएंगे। बैठक श्री डी एस चंद्रावत जोनल सचिव के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमे प्रमुख रूप से श्री कमलेश श्रीवास्तव रीजनल सेक्रेट्री झाबुआ,श्री राजेंद्र सिंह चौहान रीजनल सेक्रेट्री धार,श्री के के पुरोहित रीजनल सेक्रेट्री खरगोन,श्री मकसूद पठान रीजनल सेक्रेट्री देवास,श्री जाहिद हुसैन नीमच,श्री संजय चौरे खंडवा,श्री संजय ठाकुर बुरहानपुर,श्री जावेद हुसैन बाबर मल्हारगढ़,श्री अरूण राठौर मंदसौर,श्री प्रेम रावल धार,श्री गजेंद्र गीते खरगोन,श्री कैलाश वर्मा देवास  उपस्थित थे।यह जानकारी फेडरेशन के श्री राजेंद्र चाष्टा ने दी।

==================

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पालिका में हुआ आयोजन

मन्दसौर 8 मार्च 24/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग
द्वारा सशक्त नारी,सशक्त समाज एवं बेटी सम्मान थीम पर आधारित महिला सम्मान
कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका सभा कक्ष मंदसौर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती
नम्रता प्रीतेश चावला, जिला बाल संरक्षण इकाई की सदस्य श्रीमती रेणुका रामावत, किशोर
न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती रेहाना पाटिल आदि ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हो रहे
उल्लेखनीय कार्यों एवं महिलाओं के प्रति शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की
जानकारी देते हुए सभा को संबोधित किया गया। इस अवसर पर खेलकूद गतिविधियों मैं
विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत होने वाली बालिकाओं, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने
वाली महिलाओं, विभागीय पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु
सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वैशाली माथुर द्वारा किया गया। आभार
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीसी चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर 130 बालिकाओं
को विभिन्न खेल गतिविधियों में नेशनल एवं राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व एवं मेटल प्राप्त
करने वाली को सम्मानित किया गया।

================
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला जेल में महिला बंदियों हेतु रखा गया विशेष शिविर

मन्दसौर 8 मार्च 24/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन
एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमान हर्ष सिंह बहरावत
साहब के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
मंदसौर द्वारा जिला चिकित्सालय के सहयोग से जिला जेल मंदसौर में निरुद्ध महिला बंदियों
हेतु विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार
ने कहां कि आज महिला दिवस एक शुभ अवसर है जब जेल में निरुद्ध महिला बंदियों की
सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि गंभीर बीमारियों के संबंध में चिकित्सा शिविर का
आयोजन किया जा रहा है । इन बीमारियों का शुरुआती स्तर पर जांच होकर पता लगा लिया
जाए तो इनका इलाज किया जा सकता है । इन गंभीर बीमारियों के अतिरिक्त महिला बंदियों
की सामान्य जांच एवं उपचार भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक श्री पीके सिंह ने बताया की
महिलाएं प्रत्येक समाज की रोल मॉडल होती हैं। उनको शिक्षित एवं स्वस्थ रखना राज्य की
जिम्मेदारी है इसलिए जेल में निरुद्ध सभी बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति शासन सजग एवं
प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज का स्वास्थ्य शिविर रखा गया है। उन्होंने जिला चिकित्सालय
से पधारे डॉक्टर्स एवं उनकी टीम का आभार एवं शुक्रिया व्यक्त किया।
इस अवसर पर जेल उपाधीक्षक श्रीमती सुभद्रा ठाकुर, जिला चिकित्सालय से डॉ
निशांत शर्मा, डॉ दुर्गेश सुनर्थी, डॉक्टर सलोनी जैन एवम प्रीति सूर्यवंशी उपस्थित थे ।

==============

जिले के किसान गेहुं उपार्जन के पंजीयन 10 मार्च तक कराएं

मंदसौर 8 मार्च 24/ खाद्य आपूर्ति अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में रबी विपणन वर्ष
2024-25 समर्थन मूल्‍य पर गेहुं उपार्जन के लिए पंजीयन 10 मार्च 2024 तक करा सकते है। किसान गेहुं
उपार्जन के पंजीयन, पंजीयन केंद्र पर करा सकते है।

===========

सामान्‍य प्रशासन स्‍थायी समिति की बैठक 12 मार्च को

मंदसौर 8 मार्च 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला
पंचायत मंदसौर की सामान्‍य प्रशासन स्‍थायी समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 12 मार्च को
दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की
अध्‍यक्षता में आयोजित की जाएगी।

===========

सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु शिविर गरोठ में 11 मार्च को

मंदसौर 8 मार्च 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा
गार्ड पद भर्ती हेतु आर एस सिक्योरिटी जयपुर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती
शिविर जनपद पंचायत गरोठ में 11 मार्च को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्‍छुक
युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90 किलो एवं चेस्‍ट
80-85 हो शिविर में आवेदन कर सकते है ।

===================

नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों का कराए निराकरण

मंदसौर 8 मार्च 24/ मध्‍यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मंदसौर के अधीक्षण यंत्री श्री
आरसी जैन द्वारा बताया गया है कि जिला एवं सत्र न्‍यायालय मंदसौर द्वारा मंदसौर, मल्‍हारगढ एवं
सीतामऊ संभाग के विभिन्‍न न्‍यायालयीन प्रकरणों एवं उपभोक्‍ताओं के विरूद्ध विशेष न्‍यायालय मंदसौर
में चल रहे विद्युत चोरी के प्रकरणों का 9 मार्च 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में निराकरण
किया जावेगा । इसी प्रकार गरोठ संभाग के न्‍यायालयीन एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों का निराकरण तहसील
न्‍यायालय गरोठ व भानपुरा में किया जावेगा । अत: ऐसे समस्‍त उपभोक्‍ता जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी के
प्रकरण विशेष न्‍यायालय में लंबित  है वे 9 मार्च को आयोजित लोक अदालत के माध्‍यम से कंपनी की ओर
से जारी नियमानुसार छूट का लाभ लेकर प्रकरण का निराकरण करावें ।
कंपनी की ओर से विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 के अंतर्गत न्‍यायालयों में लंबित
प्रकरणों के निराकरण के लिये लंबित प्रकरणों में निम्‍नदाब श्रेणी के समस्‍त घरेलू समस्‍त कृषि 5 किलोवॉट
भार तक के गैर घरेलू, 10 एच.पी. भार तक के औद्योगिक उपभोक्‍ताओं को निम्‍न प्रकार की छूट प्रदान की
जावेगी।

प्री-लिटिगेशन स्‍तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्‍व की राशि पर 30%  छूट प्रदान की
जावेगी एवं लगने वाले ब्‍याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी ।
लिटिगेशन स्‍तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्‍व की राशि पर 20% छूट प्रदान की
जावेगी साथ  ही लगने वाले ब्‍याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी ।
उपभोक्‍ताओं की सुविधा हेतु जिला न्‍यायालय परिसर मंदसौर एवं तहसील न्‍यायालय गरोठ में
कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी समझौता वार्ता हेतु उपस्थित रहेंगे । अत: समस्‍त वे उपभोक्‍ता जिनके
प्रकरण न्‍यायालय में लंबित है, उनसे विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री आरसी जैन ने अपील की है कि वे 9
मार्च 2024 को आयोजित लोक अदालत में उपस्थित होकर कंपनी द्वारा नियमानुसार जारी छूट एवं राहत
योजनाओं का लाभ उठाकर न्‍यायालयीन प्रक्रिया से छुटकारा पावें ।

==================
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 मार्च को ग्वालियर में सिंगल क्लिक से करेंगे अनुग्रह सहायता योजना
की राशि का वितरण
30 हजार 591 श्रमिक परिवारों को 678 करोड़ रूपये का मिलेगा हितलाभ
मंदसौर 8 मार्च 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री
जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता योजना की राशि का वितरण
करेंगे। प्रदेश के 30 हजार 591 प्रकरणों में सहायता राशि 678 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से
हितग्राहियों को अंतरित की जाएगी। श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रमुख सचिव श्रम श्री
सचिन सिन्हा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में म.प्र. भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल, संबल
योजना और म.प्र. श्रम कल्याण मण्डल की योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित
किये जायेंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 में प्रारंभ संबल योजना में अब तक कुल 5 लाख 25 हजार से
अधिक प्रकरणों में 4 हजार 900 करोड़ रुपए से अधिक के हितलाभ वितरित किये जा चुके है।
संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण
योजना है, जिसमें अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये
एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं। इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर
2 लाख रूपये, आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रूपये तथा अंतिम संस्कार सहायता के रूप
में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। संबल योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के
रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं, साथ ही श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी
उपलब्ध कराई जाती है। मध्यप्रदेश की यह योजना देश के सभी राज्यों के लिए अनुकरणीय
है।
म.प्र. भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा निर्माण श्रमिकों और उनके परिवार के 41 लाख
35 हजार व्यक्तियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जा चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के

17 लाख से अधिक पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और उनके परिवार के लिये मंडल के माध्यम से
19 योजनाएं संचालित हैं। इनमें से अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों की
मृत्यु होने पर तथा स्थायी एवं आंशिक अपंगता पर सहायता प्रदान की जाती है।
म.प्र. श्रम कल्याण मण्डल द्वारा राज्य के संगठित क्षेत्र के लगभग 7 लाख श्रमिकों के हित में
7 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें विवाह सहायता, कल्याणी सहायता,
छात्रवृत्ति, अंत्येष्टि सहायता, उत्तम श्रमिक एवं श्रमिक साहित्य पुरूस्कार योजनाएं प्रमुख है।

==============

भ्रामक एवं फर्जी पेपर वायरल करने वालों के विरूध्द होगी सख्त वैधानिक कार्यवाही
राज्य शिक्षा केन्द्र की शिकायत पर साईबर पुलिस सक्रिय
मंदसौर 8 मार्च 24/ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ली जा रही पॉंचवीं आठवीं कक्षाओं की बोर्ड
पैटर्न परीक्षाओं के फर्जी एवं भ्रामक प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले कतिपय
असामाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। राज्य शिक्षा केन्द्र
के मूल्याकंन नियंत्रक श्री एच.जी. खरे ने पुलिस आयुक्त, साईबर क्राईम कार्यालय भोपाल में
प्राथमिकी दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब और टेलीग्राम पर
कतिपय असामाजिक व्यक्तियों द्वारा निजी लाभवश परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का
प्रलोभन देकर विद्यार्थियों और अभिभावकों को भ्रामक एवं फर्जी प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जा
रहे हैं।
संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने कहा है कि ऐसे कृत्यों से परीक्षाओं की शुचिता
पर सवाल उठते हैं, वहीं विद्यार्थी भी गुमराह एवं हतोत्साहित हो रहे हैं। इससे उनकी मनोदशा
पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ने की भी आशंका है। राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से ऐसे
व्यक्तियों के विरूध्द कठोर वैधानिक कार्यवाही के लिए साईबर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई
गई है।
संचालक श्री धनराजू एस ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे ऐसे
किसी भी प्रलोभन में न आयें और पूरे मनोयोग से अपनी परीक्षा दें। उन्होंने कहा कि, साईबर
अपराधी विद्यार्थियों की व्यक्तिगत जानकारियों का दुरूपयोग कर उन्हें किसी भी आपराधिक
प्रकरण में संलिप्त सकते हैं। इनके प्रलोभन में फंसकर विद्यार्थी का आर्थिक नुकसान तो होगा
ही, साथ ही आपराधिक संलिप्तता का प्रकरण भी दर्ज हो सकता है। अत: विद्यार्थी और
अभिभावक ऐसी मिथ्या अफवाहों एवं प्रलोभन से सदैव बचें।

=================

वर्क संस्था द्वारा महिला दिवस पर दिहाड़ी महिला मजदूरों का फूलमाला से सम्मान कर चप्पल वितरण किया गया
मन्दसौर। 8 मार्च 2024 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वर्क संस्था मन्दसौर के सदस्यों द्वारा दिहाड़ी महिला मजदूरों का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया और साथ ही महिला मजदूरों और उनके बच्चों को जूते-चप्पल का वितरण भी किया गया  ।

वर्क संस्था जिला अध्यक्ष मुजफ्फर मन्सुरी ने बताया कि कुरान की आयात चाहे पुरुष हों या महिला दोनों एक दूसरे के बराबर हैं। और पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. की शिक्षा/कथन तुममें से सबसे अच्छा वह है जो महिलाओं के प्रति आचरण में सबसे अच्छा हो। और “तुम जमीन वालों पर दया करो आसमान वाला तुम पर दया करेगा” का अनुसरण करते हुए महिला दिवस के अवसर पर वर्क संस्था की महिला सदस्यों द्वारा दिहाड़ी मजदूरों महिलाओं और उनके बच्चों को चप्पल, जूते, सेण्डल वितरण का किया गया। इस मौके पर सलमा, तरन्नुम, अनिता, नसरीन, शाहिद, फिरोज, तनूज, जाफ़र, अनिल, जिशान, विकास, आमीन, भावेश, डॉ. गौरव, उजेर और संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

=====================

शिवरात्रि के पावन पर्व पर सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र के शिवालयों पर पूजन दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की
मंदसौर – शिवरात्रि के पावन पर्व पर  सांसद  सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की । सांसद गुप्ता ने सर्वप्रथम अम्लेश्वर महादेव मंदिर, विश्वपति शिवालय मंदिर के पश्चात पशुपतिनाथ महादेव प्रांगण पहुंचे, जहां शिवरात्रि पर प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों के तहत दर्शन भगवान अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ जी के दर्शन व पूजन अर्चन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। वहां पूज्य गुरूजीयों का आर्शीवाद लिया। साथ ही प्रांगण में प्रसादी वितरण की। उसके पश्चात सांसद गुप्ता बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ अन्य शिवालयों के दर्शन हेतु गए। जहां सर्वप्रथम डीगांव में जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा के निवास पर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके पश्चात सीतामउ कोटेश्वर महादेव, खेजड़िया बालाजी मंदिर, ग्राम बसई में श्री भड़केश्वर महादेव मंदिर, सुवासरा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर दर्शन, अतिप्राचीन श्री धर्मराजेश्वर मंदिर में दर्शन कर आशिर्वाद लिया और संसदीय क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की । इसके पश्चात मेलखेड़ा बालाजी मंदिर , गरोठ में श्री गुप्तेश्वर मंदिर महादेव मंदिर में दर्शन किए। इसी के साथ ही बड़ा महादेव भानपुरा, रामपुरा , कुकडेश्वर, मनासा एवं नीमच के किलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा पाठ कर आर्शीवाद लिया। पूजा पाठ का यह क्रम देर रात चलता रहा।
जगह-जगह हुआ स्वागत
इस दौरान पुनः सांसद सुधीर गुप्ता को  लोकसभा प्रत्याशी बनाएं जाने पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया। सीतामऊ नगर में श्री राजेंद्र राठौर के संस्थान आदर्श होटल बसई, सुवासरा चौपाटी, शामगढ़, मेलखेड़ा, गरोठ, ग्राम बर्डीया अमरा एवं दुधाखेड़ी माताजी चौराहे पर भैसोदा मंडल के कार्यकताओं एवं ग्राम बाबुल्दा में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। सांसद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट किया और एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का दृढ़ संकल्प दिलायां
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक चन्दरसिंह सिसोदिया, लोकसभा प्रभारी और पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, पूर्व जिला महामंत्री अजय सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष राजू चावला, पिछड़ा मोर्चा के धीरज पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चौपड़ा, नरेंद्र पाटीदार, रामेश्वर मकवाना, पुष्पेन्द्र भावसार, बंशी राठौर, अमन प्रक्रिया विनोद डगवार पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, कमलेश पाटीदार, कविता पाटीदार, ज्योति जाजपुरिया राजेश सेठिया सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-=================

भारत में नारी शक्ति को सम्मान देने की परमपरा ऐतिहासिक रूप से चली आ रही है – श्री चंदवानी 

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय परिवार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा वसंत एवं फाग उत्सव का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किया गया l सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. एन.एन.शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने उदबोधन में बताया कि भारत उत्सव प्रियता का देश है l यहां विभिन्न प्रकार के उत्सव मनाये जाते हैं l अतः हमने भी महाविद्यालय की नारी शक्ति के कार्यों को सम्मानित करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है l साथ ही जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी जी ने अपने उदबोधन में बताया कि महाविद्यालय में हमेशा नवाचार होते रहते हैं l भारत में नारी शक्ति की पूजा सदैव से होती रही है और वर्तमान में भी नारी शक्ति हर क्षेत्र में ऊँचाइयों को छू रही है l मैं इसकी प्रशंसा करता हूं l

संगीत महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि बसंत ऋतु की इस बेला में संगीत व नृत्य से ओतप्रोत कार्यक्रम आज महिला शक्ति के सम्मान में आयोजित किया गया है l ऐसे नवाचार आगे भी होते रहना चाहिए l

संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को किसी भी कार्य के प्रति अपनी मानसिकता को सकारात्मक रखकर कार्य करना होगा l आई कैन डू इट (मैं इस कार्य को कर सकती हूँ) की मानसिकता के साथ अगर धीमी गति से भी कार्य करें तो एक दिन वह उल्लेखनीय कार्य कर गुजरती हैं !

महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ वीणा सिंह ने कहा कि समाज महिलाओ की शिक्षा, उनकी आर्थिक स्वतंत्रता, उनके भावनात्मक विकास एवं उनकी चिकित्सा संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है तो समाज को एक रचनात्मक, क्रियाशील और भविष्योन्मुख दिशा देने में सहायता मिलती है।

अतिथि द्वारा समस्त महिला स्टाफ को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया l 

महिला दिवस कार्यक्रम के पश्चात संगीत महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा फाग उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना की गई वायलिन प्रस्तुति राजमल गन्धर्व, गजल गायन श्री दीपक राव, होली का प्रसिद्ध कथक नृत्य डॉ. सन्नाली शर्मा तथा तबला प्रस्तुति श्री निशांत शर्मा व श्री अतुल साकेत द्वारा की गई l संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बसंत उत्सव का आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम का संचालन अल्पना गांधी द्वारा किया गया एवं आभार डॉ.द्युति मिश्रा द्वारा माना गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}