पोरवाल महिला महासभा मंदसौर इकाई ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस

आत्मनिर्भर महिलाओ का किया सम्मान
मंदसौर:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा मंदसौर जिला इकाई द्वारा आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान किया गया, इस अवसर पर महिला महासभा मंदसौर जिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती नीतू मेहता ने कहा कि हमारे सम्मान समारोह की विशेषता यह है कि हमने ऐसी महिलाओं का सम्मान किया है जो जीवन की विषम परिस्थितियों में कठिनाइयां में संघर्ष करके आगे बड़ी है जिन्होंने अपने खुद के ही दम पर परिवार का पालन पोषण किया है बच्चों को बड़ा करके उनकी शादी की है उनको पढ़ाया लिखाया है पति के ना होते हुए भी उन्होंने यह सारा काम खुद किया है इसी कड़ी में हमारे ग्रुप में एक देश की सेवा देने वाली आर्मी ऑफिसर का स्वास्थ्य सेवाएं दे रही सिस्टर का रिक्शा चालक का सिविल अस्पताल के सामने दुकान लगाकर जो खाना बनाती है और अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनका फल फ्रूट का ठेला लगाने वाली महिला का सब्जी मंडी में ठेला लगाने वाली महिला का जो कि विपरीत और कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करके पैसा कम कर अपना परिवार चल रही है ऐसी महिलाओं का सम्मान किया गया!
आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान शाल,श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर किया गया,इस अवसर पर मंदसौर जिला महामंत्री श्रीमती सोनू फरक्या, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया, पुष्पा मरचया, वर्षा पोरवाल, मंजू मुजावदिया, रमा चौधरी, हंसा डबकरा,अलका गुप्ता आदि उपस्थित थे, अंत मे आभार श्रीमती सोनू फरक्या ने माना।