अष्ठमुखी भगवान पशुपति नाथ की नगरी में राष्ट्रीय सम्मान से हुई सम्मानित संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन
//////////////////
मंदसौर।भूत भावन भगवान अष्ठ मुखी पशुपति नाथ जी की नगरी मंदसौर में नंद सेवा समिति व जन सारंगी समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पूरे भारत में रक्त दान, अंगदान,देहदान, एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने लोगो को आमंत्रित किया गया था और उन सभी को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की सामाजिक संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में भारत के कई राज्यों से सेवा दार उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सदस्य बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, थे अभी तक संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन को दो बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व सात बार राष्ट्रीय स्तर पर एवं एक बार राज्य स्तर पर तथा 4 बार जिले लेवल पर सम्मानित किया गया
इस सम्मान समारोह में संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. की तरफ से इस सम्मान समारोह में संस्था के संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेड़ा एवं संस्था के जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार निवासी निंबाखेड़ी उपस्थित रहे
उक्त जानकारी संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. मंदसौर जिले के जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार निवासी निंबाखेड़ी ने दी।