सरकार की वादा खिलाफी नहीं सहेंगे किसान- जिला प्रभारी

सुवासरा (निप्र)-भारतीय किसान संघ जिला गरोठ की बैठक नई कृषि उपज मंडी गरोठ में हुई संपन्न बैठक में जिला प्रभारी ने स्पष्ट रूप में कहा की नेताओं ने चुनावी सभाओं में किसानों से वादा किया गेहूं ₹ 2700 व धान 3100 प्रति किंटल की गारंटी दी किसानों को जागरुक करना भारतीय किसान संघ का कार्य,उसमें वह पीछे नहीं रहेगा और 5 मार्च को धरना प्रदर्शन कर जिला स्तर पर शासन को अवगत कराने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा बैठक में जिला प्रभारी सीताराम प्रजापति जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, जिला मंत्री रामनिवास बैरागी जिला कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी जिला जैविक निहालचंद पाटीदार सुवासरा तहसील अध्यक्ष शंभू गिरी रामलाल माली चंद्ररसिंह राठौड़ नारायण सिंह राठौड बाबूलाल धाकड़ नर्भेराम पाटीदार भवानी शंकर धाकड़,घनश्याम पाटीदार पिपलिया,रूपरा रावटी आदि गांव के किसान उपस्थित रहे। उक्त सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दी गई।