मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 फरवरी 2024

===================

श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति द्वारा  गणपति चौक में  विशाल भंडारा प्रसादी का भव्य आयोजन

मंदसौर ।श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के तत्वावधान में आज 28 फरवरी 2024 बुधवार को सायंकाल गणपति चौक में विशाल भंडारा महा प्रसादी का भव्य आयोजन होने जा रहा है सायंकाल 4:30 बजे श्री द्विमुखी चिंताहरण  गणपति मंदिर में महाआरती होगी इसके पूर्व आकर्षक व दुर्लभ पुष्पों से मंदिर को श्रृंगारित किया जाएगा महाआरती के बाद कन्या पूजन व कन्या भोज के साथ भंडारा महा प्रसादी का शुभारंभ होगा जिसमें लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।गत दिवस इस आयोजन को सुचारू तथा  भव्य स्वरूप में संपन्न करने हेतु तैयारियों संबंधी नगर के गणमान्य जनों एवं जनकुपुरा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक भी संपन्न हुई जिसमें
समिति के संस्थापक , अध्यक्ष सुनील बंसल ने इस भव्य आयोजन के संदर्भ में पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की व अनुमानित आय व्यय का भी ब्योरा प्रस्तुत किया
श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुनील बंसल व अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, व प्रेस क्लब के अध्यक्ष ब्रजेश जोशी  व समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने नगर व अंचल वासियों से भंडारा महाप्रसादी में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार इष्ट मित्रों ,पड़ोसियों तथा मेहमानों सहित सम्मिलित होने का आग्रह किया है। भंडारा शाम 4.30 बजे आरम्भ हो कर प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।

==================

श्री खाटूश्यामजी मंदिर के पूर्व पुजारी श्री शर्मा 29 फरवरी को मंदसौर आयेंगे
मंदसौर। नगर के जनता काॅलोनी स्थित श्री खाटूश्यामजी मंदिर के पूर्व प्रधान पुजारी गुरुदेव आशीष शर्मा का 29 फरवरी को मन्दसौर आगमन हो रहा है।
श्री श्याम सखा मित्र मंडल एवं ठाकुर अर्जुन सिंह राठौर चेरिटेबल ट्रस्ट, मंदसौर के सदस्यों ने बताया कि आगामी 29 फरवरी 2024 को श्री खाटूश्यामजी मंदिर के पूर्व प्रधान पुजारी गुरुदेव आशीष शर्मा भगवान पशपुतिनाथ मंदिर में पूजन अर्चना करने के पश्चात् प्रातः 10.30 बजे श्री मनो कामनेश्वर मारुति राज बालाजी मन्दिर, महाराणा प्रताप चैराहे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएंगी जो संगीत महाविद्यालय के कार्नर से जनता कॉलोनी होकर श्री खाटूश्याम मन्दिर पहुंचेंगी।
श्री श्याम सखा मित्र मंडल एवं ठाकुर अर्जुन सिंह राठौर चेरिटेबल ट्रस्ट ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया है।

==================

बालागुढ़ा में इकाई स्तरीय सप्त दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ शुभारम्भ

मन्दसौर । शास. स्नातकोत्तर  महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बालागुढ़ा के सौजन्य से आयोजित इकाई स्तरीय सप्त दिवसीय रासेयो शिविर का शुभारम्भ क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दिनांक 27 फरवरी 2024 को एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुढ़ा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन और दीप-दीपन के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मल्हारगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कन्हैयालाल जी पाटीदार ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे रासेयो शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ ग्राम में जन जागरूकता आती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारें भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री सामन्त सिंह शक्तावत ने कहा कि  विद्यार्थियों को ग्रामीण परिवेश से रूबरू करने का इससे सुन्दर उदाहरण नहीं हो सकता। राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर विद्यार्थियों को ग्रामीण संस्कृति एवं सभ्यता से जोड़ता है।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारें जनपद पंचायत सदस्य श्री कमलेश पाटीदार ने कहा कि रासेयो स्वयंसेवक शिविर के माध्यम से समाज में जन जागरूकता के साथ स्वच्छता, वोटर जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य आदि समसामयिक विषयों पर कार्य करता है।  कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बालागुड़ा के सरपंच श्री प्रकाश पाटीदार एवं सचिव श्री लाल सिंह शक्तावत ने कहा कि ग्राम बालागुढ़ा के लिए अत्यन्त गर्व की बात है कि हमारी पंचायत में पी.जी. कॉलेज का इकाई स्तरीय शिविर का आयोजन हो रहा है।

कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य प्रदान करते हुए डॉ. एल.एन. शर्मा ने कहा कि रासेयो शिविर विद्यार्थियों की जीवन शैली में परिवर्तन करता है और विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी करता है। जिला संगठक, एन.एस.एस. डॉ. के.आर. सूर्यवंशी ने शिविर रूपरेखा प्रस्तुत करते कहा कि रासेयो जीवन शैली के अनुरूप आचरण से स्वयंसेवक का सर्वांगीण विकास होता है।

इस अवसर सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश चन्द्र पाटीदार, समन्वयक जनपद पंचायत मल्हारगढ़ श्री संजय यती तथा धर्मेश गुप्ता, समाजसेवी श्री हरिशंकर जी पाटीदार  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मन्दसौर के प्रभारी प्राचार्य श्री मनोहर सोनी, स्कूल स्टॉफ, महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोरा मुवेल, प्रो. प्रहलाद भट्ट, प्रो. रीतु शर्मा एनएसएस स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ने स्वयंसेवक अर्पित परमार एवं प्रिया माली द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने शिविर में आयोजित होने वाली सम्पूर्ण गतिविधियों की रूपरेखा को बताते हुए मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी ने रासेयो इकाई द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के शुभारम्भ पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

दिनांक 27 फरवरी 2004 से 04 मार्च 2024 तक आयोजित सप्त दिवसीय इकाई स्तरीय रासेयो शिविर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के 80 एवं शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुढ़ा के 20 स्वयंसेवक विद्यार्थी भाग लेंगे।  प्रतिदिन स्वयंसेवक दिनचर्या के अनुरूप जनजागरूकता रैली, परियोजना कार्य, बौद्धिक, जनसम्पर्क, सांस्कृतिक कार्यक्रम व शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार आदि कार्य करेंगे।

=================

पीएम किसान उत्‍सव दिवस आज

मंदसौर 27 फरवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान
सम्‍मान नि‍धि योजना की 16वी किस्‍त वितरण यवतमाल, महाराष्‍ट्र से 28 फरवरी को किया जाएगा।
16वी किस्‍त वितरण दिवस को पीएम किसान उत्‍सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

===========
सामान्‍य प्रशासन स्‍थायी समिति की बैठक 12 मार्च को

मंदसौर 27 फरवरी 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि
जिला पंचायत मंदसौर की सामान्‍य प्रशासन स्‍थायी समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 12 मार्च
को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की
अध्‍यक्षता में आयोजित की जाएगी।

=============

जनसुनवाईं में आज 54 आवेदन आयें

मंदसौर 27 फरवरी 24/ सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार
की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनसुनवाई में जिले भर से आए 54 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/
शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक
अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की
ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत
आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा
ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके
निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।

=========

विकासखंड स्‍तर पर पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन

मंदसौर 27 फरवरी 24/ कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर
जिले की पेयजल व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से बनाए रखने हेतु प्राप्‍त शिकायतों/ समस्‍याओं का त्‍वरित
निराकरण करने हेतु विकासखंड स्‍तर पर पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है। जिले में
बिगड़े हैडपंप जो संधारण के अभाव में बंद पडे़ है, उसकी सूचना विकासखंड के उपयंत्री को कर सकते है।
पेयजल समस्‍या निवारण के संबंध में विकासखंड स्‍तर पर श्री जे.के. जैन सहायक यंत्री (विकासखंड मंदसौर,
मल्‍हारगढ़ एवं सीतामऊ के प्रभारी) मो. नं. 9425107766, सुश्री हिना मसानिया उपयंत्री विकासखंड
मंदसौर एवं मल्‍हारगढ़ मो.नं. 7354814093, श्री हिमांशु बोराना उपयंत्री विकासखंड सीतामऊ मो.नं.
9755123823, श्री हर्ष कोल सहायक यंत्री (विकासखंड भानपुरा एवं गरोठ के प्रभारी) मो. नं.
9424054256, श्री प्रशांत सोनी उपयंत्री विकासखंड भानपुरा मो.नं. 9549308746 एवं श्री मनिल खराड़ी
उपयंत्री विकासखंड गरोठ मो.नं. 8305003643 पर संपर्क कर सकते है।

=============

भांग घोटा दुकानों के लायसेंसों के नवीनीकरण आवेदन 1 मार्च तक करें

मंदसौर 27 फरवरी 24/ सहायक आबकारी आयुक्‍त मंदसौर द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024-25 के
लिये 1 अप्रैल 24 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिये मंदसौर में संचालित 10 भांग दुकानों एवं 01
भांग घोटा दुकान के लायसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन 28 फरवरी से 1 मार्च तक कर सकते है। वर्ष
2024- 25 हेतु निष्‍पादित की जाने वाली भांग एवं भांग घोटा की फुटकर ब्रिकी की दुकानों की सूची,
आरक्षित मूल्‍य, खपत एवं अन्‍य जानकारी के लिये जिला आबकारी कार्यालय सुशासन भवन, नवीन
कलेक्‍टोरेट कार्यालय मंदसौर से प्राप्‍त की जा सकती है।

====================

एनएचएम में कार्यरत संविदा कर्मचारी स्थानांतरण हेतु 5 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
एक वर्ष पूर्व संविदा पर नियुक्त अथवा स्थानांतरित संविदा कर्मचारी ही कर सकेंगे आवेदन
मंदसौर 27 फरवरी 24/ मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि प्रशासकीय
कार्य सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु
व्यवस्था की गयी है। आवेदन विभागीय वेबसाईट hrmis.nhmmp.gov.in पर 5 मार्च शाम 5 बजे तक
ऑनलाईन किए जा सकते हैं। स्थानांतरण हेतु इच्छुक संविदा कर्मचारी उक्त अवधि में अपने आवेदन
ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते है।
श्रीमती दास ने बताया कि एक वर्ष पूर्व संविदा पर नियुक्त एवं स्थानांतरित संविदा कर्मचारी ही
ऑनलाईन आवेदन कर सकेगें। स्थानांतरण हेतु उक्त अवधि में प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों पर ही विचार
किया जायेगा। ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

==================

पीएम स्वानिधि योजना में 11 लाख से अधिक पथ विक्रेताओं को पहुँचाई गई आर्थिक मदद
पथ विक्रेताओं को दिया गया 1588 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त ऋण
मंदसौर 27 फरवरी 24/ प्रदेश में पीएम स्वानिधि योजना के माध्यम से नगरीय क्षेत्र में व्यापार
करने वाले पथ विक्रेताओं को राज्य सरकार के नगरीय विकास विभाग द्वारा ब्याज मुक्त ऋण दिया जा
रहा है। योजना के माध्यम से अब तक 11 लाख से अधिक पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी के रूप में
1588 करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। इन पथ विक्रेताओं ने सरकार से प्राप्त राशि से अपने
व्यापार को और बेहतर किया है। राज्य में चयनित पथ विक्रेताओं को उनकी जरूरत के मुताबित 3 चरणों
में ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश को देश
में इस योजना में प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।

अधिक से अधिक पात्र शहरी पथ विक्रेताओं को पहुँचे लाभ

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम स्वानिधि योजना का लाभ
प्रदेश के पात्र शहरी पथ विक्रेताओं तक पहुँचाए जाने के निर्देश शहरी निकायों को दिये है। उन्होंने कहा कि
इस मदद से शहरी पथ विक्रेताओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा।
पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ

योजना में चरणबद्ध तरीके से पथ विक्रेताओं को 10 हजार, 20 हजार और तीसरे चरण में 50
हजार रूपये तक की कार्यशील पूंजी उपलब्ध करायी जा रही है। चयनित पथ विक्रेताओं को सर्वेक्षण के
बाद पहचान पत्र जारी किये गये हैं। प्रदेश में पीएम स्वानिधि योजना के प्रथम चरण में 10 हजार रूपये
की ऋण राशि 7 लाख 97 हजार पथ विक्रेताओं को 797 करोड़ रूपये के रूप में, द्वितीय चरण में 20
हजार रूपये तक की ऋण राशि 2 लाख 71 हजार शहरी पथ विक्रेताओं को 542 करोड़ रूपये के रूप में
और तीसरे चरण में 50 हजार रूपये की ऋण राशि करीब 50 हजार शहरी पथ विक्रेताओं को 248 करोड़
53 लाख रूपये ब्याज मुक्त ऋण के रूप में प्रदान की गई है।
डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा

पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत प्रदेश में डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलाकर पथ विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
अब तक 4 लाख से अधिक शहरी पथ विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। डिजिटल ट्रांजेक्शन में
कैशबैक का भी प्रावधान किया गया है। इसका लाभ राशि के रूप में पथ विक्रेताओं को दिया जा रहा है।

================

दशपुर जागृति संगठन ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस बनाया
मंदसौर। लगातार क्रांतिकारियों का देश बनाने के लिए संकल्पित देश का प्रथम संगठन मंदसौर भगवान पशुपति नाथ की धरा से संचालित 14 वर्षों से लगातार अपनी आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए संकल्पित दशपुर जागृति संगठन द्वारा आजादी के महानायक महान क्रांतिकारी मध्यप्रदेश माटी के सपूत ग्राम भावरा से आजादी की क्रांति का शंखनाद करने वाले चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर मनाया।
आजाद ने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए मजबूर कर दिया था उन्होंने कहा था कि मैं आजाद हूं आजाद रहूंगा । इस महानायक को आज ही के दिन देश के मुखबरी करने वाले संगठन के द्वारा अल्फ्रेड पार्क इलाहाबाद में अंग्रेजों के द्वारा गोली चलाई जाने के साथी तीन गोली चंद्रशेखर आजाद को लगी चौथी गोली अपने हाथों से चंद्रशेखर आजाद ने माटी को अपने मस्तक पर रगड़ते हुए नमन करते हुए कि मैं दोबारा मां तेरी सेवा करने के लिए पहुंचूंगा । ऐसे महान क्रांतिकारियों के लिए भारत के अंदर सार्वजनिक स्थलों के नाम किया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में साध्वी उमा दीदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस संगठन की सदस्य बनकर राष्ट्र सेवा करने वालों के लिए कार्य कर सकूंगी और मैं संगठन से जुड़कर अपने देशभक्त सपनों को पूरा करूंगी। संगठन के संरक्षक रविंद्र पांडे ने कहा कि 1947 देश की आजादी के महानायकों को याद करने के लिए इस संगठन को पहचाना जाता है । आज मंदसौर को क्रांतिकारी नगरी के नाम से पहचान मिली है यह हमारे लिए गर्व का विषय है । संगठन के श्री शर्मा द्वारा क्रांतिकारी कविता गाते हुए संगठन एवं चंद्रशेखर आजाद के प्रति अपनी सच्ची पुष्पांजलि अर्पित करी।
संगठन के कोषाध्यक्ष आरसी पांडे द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि हम अपनी कमाई से संगठन संचालित करते हैं और हम विश्वास दिलाते हैं की क्रांतिकारी का देश बनकर ही हम दम लेंगे इसके लिए भ्रष्टाचारियों को जब तक जेल में नहीं डाला जाता हम अपना आंदोलन इसी प्रकार तेज करेंगे।
संगठन के परामर्शदाता अजीजुल्ला खान खालिद ने कहा लगातार संगठन की गतिविधि तेज की जा रही हैं और यह भी हमें देखने में आता है की देशभक्ति की विचारधाराओं का अब बहुत जल्दी से फैलाव होता जा रहा है । राष्ट्र मजबूत भी बनेगा सशक्त भी बनेगा। अपराधियों को जेल में डालने के साथी भ्रष्टाचारियों को भी जेल की हवा खिलाई जाएगी।
संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा हम केवल प्रतिमाओं की बात नहीं करते हम तो क्रांतिकारियों का देश बनाने के लिए ही एकत्रित होते हैं और हमें यही दुख है कि सदन के अंदर और विधानसभाओं के अंदर जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं उनकी संपत्तियों की जांच जब तक नहीं की जाती दूध का दूध पानी का पानी नहीं किया जाता तब तक क्रांतिकारियों की आत्माओं को शांति नहीं मिलेगी क्योंकि देश का सैनिक, देश का किसान और देश के क्रांतिकारी इनका देश अमीर‘गरीब की खाई मिटाने वाला देश होना चाहिए इसके लिए राष्ट्रभक्ति का जागरण अवश्य होना चाहिए।
संगठन की सीमा चौरडिया ने कहा कि मातृशक्ति को बाहर आकर कार्य करने का समय है अपने बच्चों को देशभक्ती नहीं सिखाएंगे तो यह विश्वास रखे की आने वाला समय बहुत खतरनाक है इससे कोई भी अछूता नहीं बचा है। फिल्म इंडस्ट्री अपना जहर उगल रही है वातावरण बहुत दूषित हो चुका है नशा शराब चारों तरफ  फैल चुका है। बच्चों को बचाना बहुत मुश्किल है। संगठन के वरिष्ठ बी एस सिसोदिया ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। महेश शर्मा द्वारा आजाद पर कविता पाठ किया गया। अरुण गौड़, विकास बसेर द्वारा भी देशभक्ति नारे लगाए गए और आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । संगठन के नवीन सदस्य देशमुख एवं उमा दीदी द्वारा संगठन की सदस्य ली गई इसकी विधि और सदस्यता से भी दिलाई जाएगी। संगठन के बलराम द्वारा संगठन की नवीन सदस्यों को अभियान को इस देशभक्त संगठन जोड़ने के लिए आजाद का देश बनाने का संकल्प दिलाया जाएगा। शीघ्र वृहत कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में नगर पालिका ने अपने विशेष सहयोग प्रदान करते हुए प्रतिमा स्थल की सफाई माल्यार्पण में विशेष योगदान दिया उसके लिए संगठन नगर पालिका का आभार माना। यह जानकारी संगठन की मीडिया प्रभारी बलराम दरिंग।
============

28 फरवरी जिला पंचायत की तालाबंदी और धरना प्रदर्शन

मंदसौर। 28 फरवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे समस्त जिला पंचायत सदस्यों की विभिन्न मांगों को लेकर जिसमे विभागीय समीक्षाएं ना होना, समय पर बैठक ना होना, वर्ष 23-24 की 15वें वित्त की कार्ययोजना की राशि का वितरण न हो पाना व कई अन्य समस्याओं को लेकर सभी जिला पंचायत सदस्यों द्वारा कल जिला पंचायत में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}