नपं सुवासरा में 58 लाख गबन का मामला, सीएमओ ने कहा विधायक प्रतिनिधि ने हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाए
////////////////////////////
सुवासरा- नगर परिषद सुवासरा में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत हुए 58 लाख रुपए के भुगतान में गबन को लेकर बाजप के विधायक एवं पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि संदीप वर्मा सभापति पर्षदो ने अपने ही पार्टी बीजेपी के समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष एवं नगर परिषद सी एम ओ पर 58 लाख के गबन का सोमवार को आरोप लगाया था।
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनियमितता और हितग्राहियों के भुगतान को लेकर मंगलवार को नगर परिषद मुख्य नपा अधिकारी संजय सिंह राठौर ने परिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। सी एम ओ राठौर ने वार्ता के दौरान बताया की शासन के निर्देशानुसार कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम भोपाल की प्रशिक्षण इंडियन आयरन एंड स्टील सेंटर स्किल काउंसिल के द्वारा परिषद के माध्यम से विधानसभा के 1000 हितग्राहियों को विभिन्न चरणों में वर्ष 2023 में प्रशिक्षण दिया गया। और इस दौरान प्रति हितग्राही को 500 रुपए के हिसाब से 5लाख रूपए का भुगतान प्रशिक्षण देने वाली कंपनी द्वारा दिया गया। परिषद ने 3323 प्रति हितग्राही के हिसाब से 3323000 का भुगतान परिषद ने संबंधित प्रशिक्षण देने वाली कंपनी को दिया। इस तरह से अन्य खर्च मिलाकर लगभग 58 लाख का भुगतान परिषद ने प्रशिक्षण देने वाली कंपनी को कर दिया।
उपस्थित मीडिया कर्मियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के फोटो टीवी स्क्रीन पर दिखाते हुए सी एम ओ ने कहा विधायक प्रतिनिधि ने हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाए हे। में सोमवार को विधायक के साथ शासकीय कार्यक्रम में सीतामऊ था। इसलिए उपस्थित नही हो सका। हमारी छवि खराब हुई हे।जिसका जवाब हम वैधानिक कार्यवाही के द्वारा देंगे।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा, पार्षद रोडमल दायमा , राकेश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश जायसवाल, रामसिंह मेहर , सत्यनारायण देवड़ा भी मौजूद थे। जब विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा ने टीवी स्क्रीन पर दिखाए जा रहे प्रशिक्षण में मौजूद हितग्राहियों अधिकांश फोटो में एक जैसे ही हितग्राहियों के दिखने पर सी एम ओ से पूछा तो सी एम ओ कोई जवाब नही दे पाए।
इतना ही नहीं पत्रकारों ने जब संबंधित प्रशिक्षण एजेंसी के डायरेक्टर का मोबाइल नंबर सी एम ओ से पूछा तो उन्होंने कहा मेरे पास नंबर नही में योजना शाखा प्रभारी मोनिका मेहता से पूछकर बताता हूं। इधर मोनिका मेहता से दूरभाष पर इस बारे में बात की गई तो मैडम का कहना था साहब(सी एम ओ)को सब पता है आप उनसे पूछिए। इस तरह से दोनो ने एक दूसरे के पास जानकारी होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। प्रेस वार्ता के दौरान सी एम ओ ने घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जातियों के1000 हितग्राहियों की सूची मीडिया के सामने रखी। सूची में कई नाम तो एक ही परिवार के देखे गए।
विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा ने प्रेस वार्ता के बाद बताया की सी एम ओ ने जो फोटो दिखाए उसमे कुछ लोग दूसरे समाज के भी है जो इस योजना में पात्र नहीं हे। जानकारी में भी स्पष्टता नही हे। मेरे पास सभी की लिस्ट आ गई है । शीघ्र ही अवलोकन कर आगे की कार्यवाही करूंगा।
प्रेस वार्ता के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सविता परिहार चुपचाप देखती रही । प्रेस वार्ता के बाद अध्यक्ष ने कहा हमे अपने अधिकारी पर पूरा भरोसा हे। उन्होंने नियमानुसार ही शासन की प्रक्रिया के हिसाब से कार्य किया है।