मनासानीमच

मालवीय समाज का 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 18 अप्रैल को भादवामाताजी में

भादवामाता में सम्मेलन अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर , सचिव प्रहलाद परिहार नारायणगढ़, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सांखला नीमच को सर्वसम्मति से बनाया गया।

नीमच।

18 अप्रैल 2024 को अखिल भारतीय मालवीय समाज का 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 18 जोड़ों के साथ गायत्री परिवार नीमच के द्वारा पाणिग्रह संस्कार संपन्न करवाया जाएगा।
आप सभी मालवीय, मेहर समाज जन, इष्ट मित्रों के साथ सपरिवार मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाताजी पधारकर वर वधु को शुभ आशीर्वाद प्रदान करने की अपील सम्मेलन समिति अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर ने की है।
आपका पधारना, हमारा सौभाग्य होगा।
कम खर्च के रीति रिवाज, सुखी आदमी सुखी समाज।
वर की उम्र 21 वर्ष और वधू की उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
समिति के पास पंजीयन करवाते समय जन्म प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक फोटोकॉपी, चार रंगीन पासपोर्ट फोटो जमा करवाएं ताकि पात्र वर वधू को शासन की योजना का लाभ मिल सके।
भादवामाताजी में आयोजित अखिल भारतीय मालवीय समाज जिला नीमच में आयोजित समाज की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मृत्यु भोज कम सीमित मात्रा में किया जाए।
लाण प्रथा पुरी तरह से बंद की जाएगी।
समाज के किसी भी भोजन कार्यक्रम में पहली पंगत में महिलाओं और बच्चों को भोजन करवाया जाए।
समाजजन स्वयं अपनी पत्तल दोने उठाकर कचरा दान में डालें।
सगाई संबंध और शादी सोच समझकर करें और करने के बाद उसे जीवन भर निभाने का प्रयास करें।
किसी भी परिस्थिति में अगर संबंध विच्छेद होता है तो दोनों परिवारजन आपस में मिल बैठकर समस्या का समाधान समाज जनों को बुलाकर करें।
पुलिस थाना, कोर्ट कचहरी में प्रकरण ले जाने से दोनों पक्षों का के रूपयो एवं समय का खर्च होता है। और अंतिम में समझौता ही करना पड़ता हैं।जो कार्य अंतिम में करना पड़े वह सबसे पहले मिल बैठकर कर लेवे।
समाज में शिक्षा का होना बहुत अनिवार्य हैं। प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तरीय पढ़ाई करने हेतु शासन स्तर पर समाज जनों के सहयोग से मदद की जाएगी।
उक्त निर्णय भादवामाताजी में अखिल भारतीय मालवीय समाज नीमच जिला प्रभारी गुड्डू भाई मालवीय, जिलाध्यक्ष राधेश्याम सियार, संस्थापक संरक्षक अशोक खींची के मार्गदर्शन में लिए गए।दिनांक 24 फरवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे से भारत रत्न, संविधान निर्माता,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नीमच में भादवामाताजी सामूहिक विवाह सम्मेलन को आयोजित करने की तैयारियां को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक मंदसौर सामूहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष श्री रामचंद्र मालवीय गांधीनगर की अध्यक्षता में एवं विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज संगठन पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संगम पत्रिका एवं कैलेंडर संपादक कन्हैयालाल मालवीय डिकेन, भादवा माता मालवीय बलाई समाज धर्मशाला समिति उपाध्यक्ष प्रकाश मालवीय सरवानिया महाराज के आतिथ्य में मालवीय समाज की बैठक संपन्न हुई।
भादवामाताजी सम्मेलन पूर्व अध्यक्ष आशाराम सोलंकी खोर, पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष मांगीलाल पंचोली भादवामाता , पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा, अखिल भारतीय मालवीय समाज युवा संगठन जिलाध्यक्ष आनंद पिछोलिया नीमच, भादवामाता सम्मेलन समिति अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर, सचिव प्रहलाद परिहार नारायणगढ़, सहसचिव जमकलाल परिहार बरखेड़ा देव डूंगरी ,कोषाध्यक्ष बाबूलाल सांखला नीमच, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मालवीय सरवानिया महाराज ,जावद तहसील अध्यक्ष जगदीश मालवीय जनपद पंचायत सदस्य उपरेडा, नीमच शहर अध्यक्ष रमेशचंद्र गहलोत, मनासा तहसील युवा संगठन अध्यक्ष दिनेश मालवीय, जीरन तहसील अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय पालसोड़ा, नीमच तहसील अध्यक्ष भैरूलाल मालवीय, जावद तहसील अध्यक्ष रतनलाल सोलंकी खोर, उपाध्यक्ष प्रभुलाल सियार पत्रकार, तुलसीराम मालवीय, राकेश मालवीय जवासा, प्रवीण परिहार नीमच,जेतराम मालवीय, गोविंद मालवीय सावन राजेंद्र मालवीय कनेरा, अनिल मालवीय पिपलिया रावजी, आनंद मगरिया चीताखेड़ा,अनिल मालवीय चचोर, प्रकाश बिलोदिया कुकड़ेश्वर,श्यामलाल मालवीय वेणीपुरिया, कैलाश मालवीय ढाकनी, समरथ सियार बरडिया, उदयलाल देवड़ा, मुकेश मालवीय,रवि मालवीय जालीनेर, श्यामलाल मालवीय उपरेडा, श्यामलाल मालवीय भरभड़िया, आदि सैकड़ो समाज जनों की उपस्थिति में दिनांक 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को महामाया भादवामाताजी में आयोजित होने वाले 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कि व्यापक तैयारीयों को लेकर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सर्वानुमति से बैठक में निर्णय लिया गया कि पालक विहीन विवाह योग्य निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह समिति के द्वारा निशुल्क करवाया जाएगा।
गायत्री परिवार नीमच के परिवारजनों द्वारा पाणिग्रह संस्कार संपन्न करवाया जाएगा।
वर वधु को उपहार स्वरूप पलंग बिस्तर, सोने का मंगलसूत्र, नाक का कांटा, चांदी की अंगूठी, बिछुड़ीया, पायजेब पांच आभूषण,31 स्टील के बर्तन, सिलाई मशीन, दूल्हा-दुल्हन के कपड़े आदि अनेक सामग्री समिति के द्वारा दी जाएगी।
वर वधू के प्रतिपक्ष पंजीयन शुल्क 15,500 रखा गया है।
जोड़ा पंजीयन एवं प्रचार प्रसार हेतु वाहन किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन में भोजन व्यवस्था हेतु बेसन चक्की, बुंदी नुक्ति, सेव, दाल, पूरी, चावल बनाए जाएंगे।
वर वधु की शोभायात्रा घोड़ी बग्गी के द्वारा बैंड बाजों, ढोल ढमाकों के साथ निकाली जाएगी।
सम्मेलन में मध्य प्रदेश, राजस्थान में निवास करने वाले सभी समाज के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
मंदसौर एवं नीमच जिले के सभी पार्टियों के सांसद, विधायकगण एवं पूर्व विधायकगणों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले एवं सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समाजसेवियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया जाएगा।
बैठक का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची नीमच ने किया और अंत में आभार सम्मेलन अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर के द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}