मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 फरवरी 2024

========

 

===============

साईं मंदिर अभिनन्दन नगर का 15वें स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा
पूजन, हवन, महाआरती के साथ अन्नकूट महाप्रसादी के होंगे आयोजन

मन्दसौर। श्री बालाजी धाम साई धाम मंदिर समिति अभिनन्दन नगर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सांई मंदिर का 15वां स्थापना वर्ष बड़े धूमधाम से व धार्मिक आयोजनों के साथ आज 27 फरवरी, मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। इस भव्य आयोजन हेतु मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ सजाया गया है। तथा सांई बाबा एवं भगवान बालाजी का आज भव्य श्रृंगार होगा।
मंदिर समिति अध्यक्ष जगदीशचन्द्र पाटीदार ने बताया कि आज श्री बालाजी धाम साई धाम मंदिर अभिनंदन नगर (मेन) मंदसौर परिसर में 27 फरवरी, मंगलवार को प्रातः 7 बजे विशेष पूजन व हवन होगा। सायं 7 बजे महाआरती के पश्चात् अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन होगा।
मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने सभी साईं भक्तों से आज होने वाले सभी आयोजनों में उपस्थित होकर धर्मलाभ एवं प्रसादी लाभ लेने की अपील की है।

===================

दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने कराया गोवंश को आहार

मन्दसौर। दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप मंदसौर के तत्वावधान मे श्री मांगीलाल  राजेश कुमार पोरवाल (सौरभ मेडिकोज) परिवार द्वारा नवलखा बीड बड़ी गौशाला में गौवंश को लाप्सी और हरे चारे का आहार कराया।
इस अवसर पर ग्रुप के निवृतमान अध्यक्ष पवन जैन (एचएम) ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि अपने स्वजनों के पुण्य स्मरणों को चिर स्थाई करने के लिये सेवा कार्य करना चाहिये। वर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा की गौमाता की सेवा का अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है।
इस अवसर पर गौ माता की पूजा अर्चना की एवं उन्हें लापसी और हरे चारे का आहार कराया। इस दौरान लाभार्थी परिवार का बहुमान भी किया।
कार्यक्रम में सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष रितेश भगत, सहसचिव सोविल पोरवाल, कोषाध्यक्ष प्रनेह जैन, प्रवक्ता पवन उकावत, निवृतमान सचिव पियूष जैन (पानवाला), आशीष उकावत, सोश्यल ग्रुप के संचालक मंडल सदस्य दिनेश जैन(गरोठ वाला), संजय जैन(विक्रम), अंशुल जैन हवेलीवाला, शोभित पोरवाल, ग्रुप के सदस्य निमिष पोरवाल, इशान पोरवाल, महक पोरवाल एवं लाभार्थी परिवार राजेश पोरवाल, श्रीमती संध्या पोरवाल. श्रीमती अतिषा पोरवाल और बेबी निया पोरवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निवृतमान पवन जैन(एचएम) ने किया आभार ग्रुप सचिव मनीष जैन रतलाम वाला ने माना।

==============

प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ  का 2 दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन सम्पन्न

मन्दसौर। प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ मध्यप्रदेश की प्रदेश स्तरीय 2 दिवसीय अधिवेशन/ कांफ्रेंस का सफल आयोजन इन्दौर में आयोजित हुआ। जिसमें मंदसौर जिला इकाई के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य के रेडियोग्राफर्स, विशेषज्ञ, वरिष्ठ जनों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के रेडियोग्राफर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संतोष देवांगन के मुख्य आतिथ्य और मध्यप्रदेश राज्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रेडटेककान-2024 कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए रेडियोलॉजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा संघ की रूपरेखा, कार्यकारिणी और आगामी रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्रतिनिधियों द्वारा कांफ्रेंस के माध्यम से रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए।
कांफ्रेंस में समस्त प्रतिनिधियों, वरिष्ठों का सम्मान किया गया, जिसमे प्रदेश सचिव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, मंचासिन प्रदेश संयोजक श्री दिलीप बोटके, प्रदेश प्रवक्ता श्री ईमरान खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री दीपेंद्र विश्वकर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव श्री सत्येन्द्र कुमार ऊईके ने अपना संबोधन दिया ।  कार्यक्रम का संचालन श्री विमल कुमार पाटीदार ने किया तथा आभार प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री महेश कुमार सैनी ने माना । जिसमें मंदसौर से कांफ्रेंस में जिला अध्यक्ष मोहनलाल धनगर व जिला सचिव सुनील सोनी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी मंदसौर जिला अध्यक्ष मोहनलाल धनगर ने दी।

==================

शिक्षिका अरुचि प्रधान ने प्रदेश की महिलाओं में पहला स्थान हासिल किया

मंदसौर। हाल ही में, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने हाई स्कूल शिक्षकों के चयन परीक्षा के परिणाम घोषित किए और इसमें गणित विषय में गरोठ निवासी शिक्षिका अरुचि प्रधान ने प्रदेश की महिलाओं में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने गणित विषय में 78.75 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया। अरुचि की यह सफलता उनकी लगन और मेहनत का परिणाम है, जिसमें उन्होंने 5 महीने में अपनी तैयारी में प्रतिदिन 15 घंटे लगाए।
अरुचि ने अपनी सफलता के पीछे नौकरी के प्रति अपनी उत्साहित भावना को भी महत्वपूर्ण माना। उनकी इस प्रेरणादायक कहानी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी है, जो सामाजिक संघर्षों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रकार, अरुचि की उपलब्धि ने महिलाओं के शिक्षा क्षेत्र में उनकी भूमिका को मजबूती से दर्शाया है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

===================

घर पर नल से पानी आने पर खुश है रूनीजा ग्रामवासी

मंदसौर 26 फरवरी 24/ जल जीवन मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल उपलब्ध
कराने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के साथ ही जिले में भी गावों में नल के द्वारा शुद्ध
पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। सुलभ पेयजल आपूर्ति से न केवल पीने के पानी की समस्या का
समाधान हो रहा है, दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियां भी कम हो गई हैं।
घर पर नल से पानी आने पर मंदसौर जिले के ग्राम रूनीजा के ग्रामवासियों के खुशी तो देखते
ही बनती है। रूनीजा के शांतिबाई ने बताया कि पहले मेरा और बहु का बहुत समय दूर से पानी लाने
में ही निकल जाता था । जिससे घर के अन्य कार्य के लिए समय नहीं बच पाता था । हमें हर समय
पानी भरने की चिंता थी, लेकिन जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना से अब हमें पानी की कोई
चिंता नहीं रहती । शांतिबाई ने कहा कि सरकार ने घर में नल लगवाकर हमे पानी की चिंता से मुक्ति
दिलाई है । ग्राम रूनीजा में 1205 परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध व
पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए शांति बाई ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया।

===================
चारा/भूसा का जिले की सीमा से बाहर निर्यात पर प्रतिबंध

मंदसौर 26 फरवरी 24/ मंदसौर जिले में वर्तमान में रबी फसल तैयार होने से कटाई का कार्य प्रारंभ
हो गया है फसल कटाई उपरांत प्राप्त चारे- भूसे को पशुधन हेतु उपलब्ध बनाए रखने के लिए एहतियात के
तौर पर मध्य प्रदेश राज्य के जिलों को छोड़कर अन्य राज्यों के जिलों में निर्यात तथा उद्योगों के बायलरों एवं
ईट भट्टों में पशु चारे- भूसे का ईंधन के रूप में उपयोग तथा मंदसौर जिला राजस्थान राज्य का सीमावर्ती
जिला होने के कारण जिले की सीमा से बाहर अन्य राज्यों में निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में चारा, भूसा की पूर्ति बनाए
रखने/कानून एवं व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत
प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किए है। उन्होंने आदेशित किया हैं कि कोई भी व्यक्ति या संस्‍थान
पशुचारा(आहार) घांस, भूसा, चारा, कड़बी (ज्वार, मक्‍का के डंठल) आदि मंदसौर जिले से बाहर निर्यात
नहीं करेगा। साथ ही उद्योगों एवं फेक्‍ट्रीयों के बायलरों/ईंट भट्टों आदि में पशुचारे/भूसे का ईंधन के रूप में
उपयोग नहीं करेगा। भूसा तथा चारे का युक्ति संगत मूल्‍य से अधिक मूल्‍य पर किसी भी व्‍यक्ति द्वारा क्रय-
विक्रय करना एवं चारा, भूसा का कृत्रिम अभाव उत्‍पन्‍न करने के लिए अनावश्‍यक रूप से संग्रहण करना
प्रतिबंधित रहेगा। ईंधन उपयोगी भूसे का स्‍टाक केवल लायसेन्सधारी उद्योग ही स्टाक कर सकेगा और
इसकी सुरक्षा की जवाबदारी उस लायसेन्स धारी की रहेगी एवं प्रतिबंधित अ‍वधि में जिले के बाहर लेकर
जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश सर्व-साधारण आम जनता को संबोधित है, और इसकी तामिली प्रत्‍येक
व्‍यक्ति पर सम्‍यकरूपेण करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है अत: दंड संहिता 1973 की धारा 144(2)
के त‍हत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्‍लंघन करने वाले व्‍यक्ति के
विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

====================

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन व रेल सुविधाओं की सौगात दी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्यप्रदेश में 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास और मिलेगी 133 रोड ओवर ब्रिज/अंडर पास की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं की

शिलापट्टिकाओं का किया अनावरण

मंदसौर 26 फरवरी 24/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधुनिक
और तेज रेलवे के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41 हजार करोड़ की लागत से देश के 554
रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के शिलान्यास, उद्घाटन समर्पण कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर से शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 33 से अधिक रेलवे
स्टेशनों के पुनर्विकास की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना। उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में 77 हजार करोड़ रुपए के निर्माण कार्य जारी हैं, प्रदेश में रेलवे
सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, और हमें नई तकनीक और नई व्यवस्थाओं के साथ विश्व स्तरीय
रेलवे स्टेशन एवं रेल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर जिले की जन आभार यात्रा
में शामिल हुए। केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित किया।

डबल इंजन की सरकार से हम समर्थ और सक्षम राज्य के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश विकास की पटरी पर तेज
गति से आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित है, रेलवे अधोसंरचना के विकास की यहां बहुत
संभावनाएं हैं। यहां देश की दो प्रमुख रेलवे लाइनें तो संचालित हैं हीं, इसके साथ ही सीहोर होकर रामगंज
मंडी तथा बुधनी की रेल लाइन बिछाने के कार्य को भी गति दी जा रही है। रेलवे अधोसंरचना के विकास को
तेजी से पूरा किया जाएगा, इससे प्रदेश के विकास को और भी गति मिलेगी। हम समर्थ और सक्षम राज्य के
लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हैं।
भोपाल-सीहोर-रायसेन, भोपाल-विदिशा, उज्जैन-इंदौर और उज्जैन-देवास ट्विन सिटी के रूप में विकसित होंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योग, रोजगार में बढ़ोत्तरी के साथ ही महिलाओं, युवाओं और
कमजोर वर्ग की प्रगति के लिए कई योजनाएं चलाईं जा रही है। किसी भी योजना के लिए धन की कमी नहीं
रहने दी जाएगी। सीहोर नगर पालिका द्वारा उनके सम्मुख रखे गए प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने
स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि भोपाल और सीहोर का विकास समन्वित रूप से ट्विन सिटी के आधार
पर होगा। दोनों नगरों को जोड़कर आवागमन के साधन, आवासीय परियोजनाएं और रोजगार के अवसरों के
समग्र विकास की योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। उज्जैन-इंदौर, उज्जैन-देवास, भोपाल-विदिशा,
भोपाल-सीहोर-रायसेन जिले अमृत काल में 2047 तक ट्विन सिटी के रूप में विकसित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्षों में देश चहुंमुखी विकास करेगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास और प्रगति
से दुनिया में देश का नाम स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि धारा 370 की समाप्ति और मुस्लिम बहनों को
तीन तलाक से मुक्ति बड़ी उपलब्धियां है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्षों में देश चहुंमुखी
विकास करेगा, अंतरिक्ष में और अधिक उपलब्धियों के साथ ही गरीबों और महिलाओं के जीवन में भी
सकारात्मक बदलाव आएगा।

सीहोरवासियों ने किया अधिक ट्रेनों के हाल्ट का अनुरोध

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास परियोजनाओं की शिलापट्टिकाओं
का अनावरण किया। स्थानीय विधायक श्री सुदेश राय ने आभार प्रदर्शन किया एवं सीहोर वासियों की सीहोर
रेलवे स्टेशन पर अधिक ट्रेनों के हाल्ट तथा अन्य अपेक्षाओं से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराया।
इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खंडवा, सीहोर सहित प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ
ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। प्रदेश के जिन 33 रेलवे
स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया, उनमें सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया,
साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवाँ, नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच,
शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल,
उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के
दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं। अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल
मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि मानवयुक्त समपार फाटकों को खत्म करने के लिए
आरओबी/अंडरपास बनाया जाता है।

==============

कलाकार एक योगी होता है, जो आनंद की अनुभूति को परमात्मा तक ले जाता है -प्रो. के. रत्नम

कलाकार एक योगी होता है, जो आनंद की अनुभूति को परमात्मा तक ले जाता है lउपरोक्त विचार प्रो.  के.रत्नमअतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, चम्बल संभागग्वालियर द्वाराराजीव गाँधी शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में 10 दिवसीय ऐड ऑन कोर्स विषय ‘सांस्कृतिक विरासत प्रबंधन’ कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर व्यक्त की है l

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा ने अतिथिका स्वागत करते हुए छात्रों को विरासत प्रबंधन एवं उसकी उपयोगिता को रेखांकित किया lसाथ ही कोर्स निर्देशक डॉ उषा अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के लोग संस्कृति के रखवाले है l हमें संस्कृति के उत्कृष्ट नमूनों को अच्छी अवस्था में आने वाली पीढ़ी को सौपना है l

विषय विशेषज्ञ डॉ. के. रत्नम ने कला परमपरा की विस्तृत विवेचना करते हुए बताया किभारत एक सांस्कृतिक जीता जागता राष्ट्र है l जब पूरा विश्व भोजन की तलाश में था उस समय भारत में वेदों के मंत्रो की रचना हो रही थी lभारतीय परम्परा में मोक्ष की अवधारणा रही है l

भारतीय चित्रण परम्परा बाघ से होकर अजंता से चलकर आज आधुनिक युग तक चली आ रही है lपरिवर्तन प्रकृति का नियम है l युध्द चित्रों से लेकर स्थानीय शैली, राजस्थानी, कांगड़ा चित्र शैलियों की अपनी विशेषताओं को आपने रखांकित किया l

भारतीय चित्रकला विभिन्न आक्रमणकारियों से प्रभावित हुई है l यद्यपि जहाँगीर के चित्रों में महाभारत एवं रामायण विषय रहे है lबंगाल स्कूल ऑफ आर्ट की अपनी विशेषता है l नन्दलाल बोस के चित्रों में भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का प्रभाव दिखाई देता है lआपने आगे बताया कि 1947 को स्वतंत्रता मिली किन्तु स्व तंत्र नहीं मिला l यह मात्र सत्ता का परिवर्तन हुआ हैl किन्तु अपना स्व हम स्वयं स्थापित नहीं कर सके l

भारतीयता के बोध को चित्रकला में स्थान देने की जरुरत है l कला से संरक्षण के लिए मानसिक मनोवृति को सुधारना होगा lमात्र सेल्फी लेना उद्देश्य नहीं होना चाहिए l स्मारकों को राष्ट्रीय संपत्ति मानकर संजोना आवश्यक है lधरोहर को संजोने के लिए सामाजिक वातावरण और मानसिक मनोवृति कानिर्माण करना व्यवहारिकता का जामा और धरातल पर उपयोग आवश्यक है l कार्यक्रम का संचालन डॉ अमन सिंह द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. शिव कुमार पाण्डेय द्वारा व्यक्त किया गया l

==========

जिले के किसान चना, मसूर व सरसों के पंजीयन 10 मार्च तक कराये

मंदसौर 26 फरवरी 24/ म.प्र. शासन, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार
कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर जिले के किसान 10
मार्च तक चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन करा सकते है। किसानों की सुविधा हेतु शासन द्वारा जिले में निर्धारित गेहॅु पंजीयन केंद्रों पर 10 मार्च 2024 तक चना, मसूर एवं सरसों की फसलों के पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी।

====================
तीन सालों से एक स्थान पर पदस्थापना वाले अधिकारी उसी लोकसभा क्षेत्र में नहीं रहे तैनात

भारत निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

मंदसौर 26 फरवरी 24/ भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकारों द्वारा एक ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
के भीतर निकटवर्ती जिलों में अधिकारियों के स्थानांतरण के मामलों को गंभीरता से लिया है। आयोग ने
स्थानांतरित अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव को उसी लोकसभा क्षेत्र के किसी भी जिले में तैनात नहीं करने
संबंधी निर्देश जारी किये हैं। मौजूदा त्रुटियों को दूर करते हुए आयोग ने निर्देश दिया है कि दो संसदीय
निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़कर सभी राज्य सुनिश्चित करें कि जिन अधिकारियों
को जिले से बाहर स्थानांतरित किया गया है, उन्हें उसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पदस्थापना नहीं की जाए।
आयोग की स्थानांतरण नीति का अक्षरश: पालन किया जाना चाहिए। वास्तविकता को छिपाया नहीं
जाये। यह नियम उन तबादलों और पोस्टिंग पर पहले की तरह लागू होता है जिन्हें आयोग के पूर्व निर्देशों के
अनुसार पहले ही लागू किया जा चुका है। ईसीआई नीति के अनुसार, उन सभी अधिकारियों को स्थानांतरित
करने का निर्देश दिया गया है जो या तो अपने गृह जिले में तैनात थे या एक स्थान पर तीन साल पूरे कर चुके
हैं। इसमें वे अधिकारी भी शामिल हैं जो चुनाव कार्य में सीधे या पर्यवेक्षक की है भूमिका में जुड़े हैं। चुनावी
प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से ख़लल डालने वाले के ख़िलाफ़, आयोग ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है।
ग़ौरतलब है कि इसी के तहत, हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में, आयोग ने विभिन्न
अधिकारियों, यहाँ तक कि उन राज्यों के वरिष्ठ स्तर के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया
था।

================

सुबह पांच बजे के करीब कुछ महिलाओ द्वारा चौरी की वारदात की

सीतामऊ में अशोक ट्रेवल्स, ऑफिस (जरीफ भाई की दुकान) पर आज सुबह पांच बजे के करीब कुछ महिलाओ द्वारा चौरी की वारदात की गई। दुकान संचालक जरीफ भाई ने बताया की साटीया समुदाय की महिलाओं द्वारा दूकान में रखे ट्यूब व अन्य सामान उठाया गया है। जिसका विडियो cctv फुटेज में साफ दिखाई दे रहा हे। वही आसपास के अन्य दूकान दारो का कहना है की यह महिलाए आए दिन कुछ ना कुछ सामान उठा जा रही हे। परंतु इन पर कोई कार्यवही नही कर रहा । किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। इस मामले में दूकान संचालक ने थाने में आवेदन भी दिया हे।

==================

नपा सुवासरा में 58 लाख गबन का मामला

सुवासरा-नगर परिषद में भाजपा के सभापति सहित सभी पर्षदो ने परिषद अध्यक्ष और सी एम ओ पर 58 लाख के गबन का आरोप लगाया। सुबह 11 बजे से सभी भाजपा पार्षद परिषद परिसर में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत हुए 58 लाख रुपए के भुगतान की जानकारी लेने के लिए बैठे है। सुबह से ही ना तो अध्यक्ष और सी एम ओ पहुंचे।

============

रक्तदान और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 प्रतिनिधियों का 28 फरवरी को होगा सम्मान
नेशनल अवार्ड सेरेमनी का मंदसौर में भव्य आयोजन, श्रीलंका, भूटान, नेपाल सहित भारत के अनेक प्रांतों से प्रतिनिधि पहुंच रहे
 मन्दसौर। जनसारंगी सेवा समिति, नंद सेवा संकल्प समिति ओर रक्त क्रांति फाउंडेशन गुजरात के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में पहली बार रक्तदान महादान एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर के 200 से अधिक प्रतिनिधियों का सम्मान होगा। सम्मान समारोह नेशनल अवार्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन 28 फरवरी 24 बुधवार को कालेज परिसर स्थित श्री कुशाभाऊ ठाकरे आडोटोरियम में होगा।
 इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सर्वश्री नरेंद्र अग्रवाल, लोकेश पालीवाल, श्री दयाराम चौहान , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह दवे ने बताया कि  नेशनल अवार्ड सेरेमनी के इस वृहद आयोजन में देश भर के अनेक प्रांतो से प्रतिनिधि 27 फरवरी को मंदसौर पहुंच जाएंगे । विशेष कर देशभर ही नहीं विश्व के अनेक देशों से भी प्रतिनिधि मंदसौर पहुंच रहे हैं जिसमें श्रीलंका, नेपाल, भूटान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा ,राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,बिहार, उड़ीसा सहित अन्य प्रांतों के करीब 250  प्रतिनिधि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है । यह सभी वे प्रतिनिधि है जो अपने-अपने क्षेत्र में विशेष कर रक्तदान एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुके हैं ।अनेक महानुभाव  और मातृशक्ति तो 40 से 50  बार स्वयं भी रक्तदान कर चुके हैं।
 समारोह में अतिथि के रूप में  सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राजसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन जैन, पूर्व मंत्री एवं सुवासरा के विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ के विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया, मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर ,मंदसौर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया , शासकीय महाविद्यालय जन भागीदारी समिती अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता,भाजपा नेता श्री मानसिंह मच्छोपुरिया, अनिल कियावत ,मुकेश काला, समाज सेवी श्री गौरव रत्नावत एडवोकेट सहित अनेक सामाजिक धार्मिक कार्यों में सेवा करने वाले होंगे।
=========
जिलाउपभोक्ताआयोग काबैंक के खिलाफफेसला
बैंक द्वारा जमा चेक को घुमाने पर परिवादी कोप् रतिकर राशि अदा करे।
मंदसौर ,परिवादीनन्दकिशोरपिताभंवरलालपाटीदारनिवासीग्रामसुरी तह0 व जिलामंदसौर द्वाराआई.डी.बी.आई. बैंक मे एक चेक प्रस्तुत किया गयाथाजिसेबैंक द्वाराबाउंसहोने के बादभी समय सीमा मे परिवादीकोचेकनहींलोटाया व नाहीचेकबाउंस की कोईसूचनादी।बैंक की लापरवाही के कारणनंदकिशोरपाटीदारकोचेकराशिप्राप्तनहींहुईऔरनाहीवहन्यायालय मे समय सीमा मे 138 एन.आई.ए. का परिवादप्रस्तुतकरसका । परिवादी द्वाराअपनेअधिवक्ताविजय परदेशी के माध्यम से जिलाउपभोक्ताआयोगमंदसौर मेंबैंक के विरूद्धउसकीलापरवाहीसे हुईआर्थिक, मानसिकप्रताड़ना की क्षतिपूर्ति के लिए परिवाददायरकियागया ।विद्धानअधिवक्ता के द्वाराप्रस्तुतदस्तावेजों व तर्को से सहमतहोकरजिलाआयोग के अध्यक्ष विरेन्द्रप्रताप सिंह व सदस्य श्रीमतीसमतागुप्ता नेआई.डी.बी.आई. बैंकमंदसौरको आदेशितकियाकिवेपरिवादीकोमानसिक त्रास हेतु 10000/- दस हजार रूएवंवाद व्यय हेतु 2000/-दोहजार रू0 हर्जानाआदेशदिनांक से 30 दिन के भीतरअदाकरे ।प्रकरणमेंसफलपेरवीविजय परदेशी एडव्होकेट ने की ।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}