नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 फरवरी 2024

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश एवं प्रदेश को दी अनेकों रेल परियोजनाओं की सौगातें
प्रधामंत्री जी ने सुदृढ़ भारत के निर्माण का संकल्‍प लिया है- सांसद श्री गुप्‍ता
नीमच में रेल्‍वे स्‍टेशन के पुर्नविकास कार्यो का शिलान्‍यास सम्‍पन्‍न

नीमच 26 फरवरी 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत स्‍टेशन योजना
के तहत 554 रेल्‍वे स्‍टेशनों के पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओव्‍हर ब्रीज अण्‍डर पास का
शिलान्‍यास, उदघाटन एवं राष्‍ट्र को समर्पित किया। इसमें नीमच के रेल्‍वे स्‍टेशन के
पुर्नविकास का भी वर्चुअली शिलान्‍यास भी शामिल है।
इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, जिला
पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती
स्‍वाति चौपडा, श्री मोहनसिह राणावत भी मंचासीन थे।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने
सुदृढ़ भारत के निर्माण का संकल्‍प लिया है। किसान महिला, युवा एवं गरीबों को साथ लेकर
आगे बढने का संकल्‍प श्री मोदी जी का है। उन्‍होने कहा कि नीमच से बडी सादडी रेल लाईन
निर्माण का कार्य स्‍वीकृत हो गया है। नीमच से चित्‍तौड, रेल्‍वे लाईन दोहरीकरण, नीमच,
रतलाम दौहरीकरण का काम पूरा हो गया है। रेल्‍वे के विकास के साथ ही नीमच के विकास को
नई गति मिलेगी। सांसद ने कहा कि मोरवन के समीप 100 एक्‍कड में अफीम प्रोसेसिंग प्‍लांट
बन रहा है।
सीआरपीएफ नीमच में 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए है। महिलाएं, पुरूष
जवानों के लिये नये बैंरक बने है। स्‍वीमिंगपुल बना है। आडोटोरियम का निर्माण भी हुआ है।
सांसद श्री गुप्‍ता ने कहा कि नीमच में नर्सिंग कॉलेज भी स्‍वीकृत हो गया है। एक और
केन्‍द्रीय विद्यालय का भवन भी बनकर तैयार है। नीमच में सैनिक स्‍कूल भी स्‍वीकृति की
प्रक्रिया में है।
सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में चार स्‍टेशनों को अमृत भारत स्‍टेशन योजना में
शामिल किया गया है। यह बडी उपलब्‍धी है। इससे नीमच सहित क्षेत्र के रेल्‍वे स्‍टेशनों का
तेजी से विकास सुदृढ़ीकरण होगा और यात्री सुविधाएं बढ़ेगी।
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्‍व में
आज भारत शक्ति सम्‍पन्‍न देश बन रहा है, देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे है। देश,
प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। संसदीय क्षेत्र में नीमच, मंदसौर और रतलाम में मेडिकल कॉलेज
स्‍वीकृत हुए है। नीमच में दो केंद्रीय विद्यालय है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री
सज्‍जनसिह चौहान, नीमच प.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने भी सम्‍बोधित किया।

प्रारंभ में रतलाम रेल मण्‍डल के अधिकारी श्री मुकेश कुमार जाटव ने अतिथियों का
पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया तथा स्‍वागत उदबोधन में नीमच रेल्‍वे स्‍टेशन के विकास
सुदृढीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विकास व विस्‍तार के बारे में विस्‍तार से बताया।
स्‍कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। रेल्‍वे के श्री राजेन्‍द्र
भवरेला, श्री गोपाल बोरीवाल ने देश शक्ति पूर्ण गीत प्रस्‍तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन श्री जयंत अग्रवाल ने किया और अंत में श्री मुकेश कुमार जाटव ने
आभार माना।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी एलईडी
के माध्‍यम से दिखाया गया। उपस्थित अतिथियों और जनसमुदाय ने प्रधानमंत्री जी के
उदबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र पाटीदार, पूर्व न.पा.अध्‍यक्ष श्री राकेश पप्‍पु जैन,
श्री संतोष चौपडा, श्री हेमंत हरित, श्री महेन्‍द्र भटनागर, श्री नीलेश पाटीदार, श्री सत्‍यानारायण
गोयल, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में जन
समुदाय, रेल्‍वे के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण, उपस्थित थे।

================

शालाओं व छात्रावासों में आत्‍मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित

नीमच 26 फरवरी 2024, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार वर्तमान सत्र 2023-24 में
जिले के 70 माध्यमिक विद्यालय एवं छात्रावासों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का
आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर व जिला
परियोजना समन्वयक श्रीमती किरणसिंह आंजना के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसकी अवधि
3 माह है। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना,
आत्मविश्‍वास में वृद्धि करना, सशक्त करना एवं विपरित परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने
में समर्थ बनाना है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन ऐसी शालाओं में किया जा रहा है, जिनमें
दर्ज बालिकाओं की संख्या 25 से अधिक है। प्रशिक्षण जिले के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।
यह जानकारी एपीसी जिला शिक्षा केंद्र व्‍दारा दी गई।

====================

पीएम आवास योजना से रतनलाल के परिवार को मिला पक्‍का आशियाना

नीमच 26 फरवरी 2024, नीमच जिले के ग्राम अमावली महल निवासी अनुसूचित जनजाति के
रतनलाल पिता लुणा ने बताया कि पहले अपने कच्‍चे मकान में परिवार के साथ गुजर बसर
करते थे। बरसात में कच्‍चें मकान में आये दिन छत से पानी टपकता रहता था और शीतकाल
में ठंडी हवाओं से परेशानी होती थी। रतनलाल ने भी अपने पक्‍के मकान का सपना संजो रखा
था। परन्‍तु कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। ऐसे में
रतनलाल के पक्‍के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा करने में काफी मदद
की।
इस योजना के तहत मकान स्‍वीकृत हो जाने से उनका पक्‍का मकान बनकर तैयार
हो गया है। उन्होंने ने कुछ अपने पैसे और लगाकर अपने मकान को अच्‍छे से बनवा लिया है।
अब वे पूरे परिवार के साथ अपने पक्‍के मकान में रहने लगे है। पक्‍का मकान बनने पर
रतनलाल ने मुख्‍यमंत्री जी तथा प्रधानमंत्री जी को आवास योजना का लाभ दिलाने पर
धन्‍यवाद दिया है।

=======================

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन व रेल सुविधाओं की सौगात दी-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 41 हजार करोड़ लागत की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को की समर्पित
मध्यप्रदेश में 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास और मिलेगी 133 रोड ओवर ब्रिज/अंडर पास की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं की शिलापट्टिकाओं का किया अनावरण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में सीहोर से हुए शामिल

नीमच 26 फरवरी 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से
आधुनिक और तेज रेलवे के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41 हजार करोड़ की
लागत से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के
शिलान्यास, उद्घाटन समर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की सौगात देने
के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के
नेतृत्व में प्रदेश में 77 हजार करोड़ रुपए के निर्माण कार्य जारी हैं, प्रदेश में रेलवे सुविधाओं
का लगातार विस्तार हो रहा है, और हमें नई तकनीक और नई व्यवस्थाओं के साथ विश्व
स्तरीय रेलवे स्टेशन एवं रेल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर
जिले की जन आभार यात्रा में शामिल हुए। केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना
प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय कार्यक्रम को
संबोधित किया।
डबल इंजन की सरकार से हम समर्थ और सक्षम राज्य के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश विकास की
पटरी पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित है, रेलवे
अधोसंरचना के विकास की यहां बहुत संभावनाएं हैं। यहां देश की दो प्रमुख रेलवे लाइनें तो
संचालित हैं हीं, इसके साथ ही सीहोर होकर रामगंज मंडी तथा बुधनी की रेल लाइन बिछाने
के कार्य को भी गति दी जा रही है। रेलवे अधोसंरचना के विकास को तेजी से पूरा किया
जाएगा, इससे प्रदेश के विकास को और भी गति मिलेगी। हम समर्थ और सक्षम राज्य के
लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हैं।
भोपाल-सीहोर-रायसेन, भोपाल-विदिशा, उज्जैन-इंदौर और उज्जैन-देवास ट्विन सिटी के रूप में
विकसित होंगे:- मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा, कि उद्योग, रोजगार में बढ़ोत्तरी के साथ ही
महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्ग की प्रगति के लिए कई योजनाएं चलाईं जा रही है।
किसी भी योजना के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सीहोर नगर पालिका द्वारा
उनके सम्मुख रखे गए प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वीकृति प्रदान की।

उन्होंने कहा कि भोपाल और सीहोर का विकास समन्वित रूप से ट्विन सिटी के आधार पर
होगा। दोनों नगरों को जोड़कर आवागमन के साधन, आवासीय परियोजनाएं और रोजगार के
अवसरों के समग्र विकास की योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। उज्जैन-इंदौर, उज्जैन-
देवास, भोपाल-विदिशा, भोपाल-सीहोर-रायसेन जिले अमृत काल में 2047 तक ट्विन सिटी के
रूप में विकसित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्षों में देश चहुंमुखी विकास करेगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास
और प्रगति से दुनिया में देश का नाम स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि धारा 370 की
समाप्ति और मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति बड़ी उपलब्धियां है। प्रधानमंत्री श्री
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्षों में देश चहुंमुखी विकास करेगा, अंतरिक्ष में और अधिक
उपलब्धियों के साथ ही गरीबों और महिलाओं के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।

सीहोरवासियों ने किया अधिक ट्रेनों के हाल्ट का अनुरोध

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास परियोजनाओं की
शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। स्थानीय विधायक श्री सुदेश राय ने आभार प्रदर्शन
किया एवं सीहोर वासियों की सीहोर रेलवे स्टेशन पर अधिक ट्रेनों के हाल्ट तथा अन्य
अपेक्षाओं से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराया।
इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खंडवा, सीहोर सहित प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए
शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं
उद्घाटन किया। प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया
गया, उनमें सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवाँ,
नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद,
बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी,
मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो
और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं। अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक
एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे। उल्लेखनीय है, कि मानवयुक्त समपार फाटकों
को खत्म करने के लिए आरओबी/अंडरपास बनाया जाता है।

====================

नीमच जिले के कक्षा दो व तीन के बच्चों का बुनियादी साक्षरता वार्षिक सर्वे सम्‍पन्‍न
नीमच 26 फरवरी 2024, नीमच जिले के कक्षा दो व तीन के बच्चों का बुनियादी साक्षरता
वार्षिक सर्वे जिले के 89 शालाओ में 68 छात्राध्यापको ने सम्‍पन्‍न किया । वार्षिक सर्वे कक्षा
दो व तीन के बच्चों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) के संबंध में राज्य शिक्षा
केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद व सुश्री किरण आंजना के
मार्गदर्शन में एफएलएन वार्षिक सर्वे राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिले की चयनित 89 शालाओं में
डाइट के छात्राध्यापक के सहयोग से 20 से 26 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस संबंध में जिला निपुण प्रोफ़ेशनल सुश्री अर्पिता शर्मा ने बताया, कि एफएलएन वार्षिक
सर्वे से कक्षा 2 व 3 के बच्चों के लर्निंग लेवल का आकलन किया जायेगा, जिसके आधार पर
जिले की स्थिति समझते हुए कक्षाओं में कार्य किया जा सके। डाइट के छात्र अध्यापकों के लिए
भी यह सीखने का बढ़िया अवसर रहा। सभी सर्वे में काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने सर्वे में
आकलन करते हुए बुनियादी शिक्षा के महत्व को जाना एवं बुनियादी शिक्षा में सुधार हेतु किए
जाने वाले नवाचारों को सीखा। इस हेतु इन्हे पूर्व में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिले से
सहायक परियोजना समन्वयक श्री नरेश जोशी, बीएसी श्री बी.एल.जादम, बीएसी श्री उदयराम
भाट ने सर्वे प्रक्रिया का अवलोकन किया।

===============

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 29 फरवरी को विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे

जिला स्‍तर पर भी कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण शासकीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र होंगे वितरित

नीमच 26 फरवरी 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के उपस्थिति में वीडियों कांफ्रेसिंग के
माध्‍यम से 29 फरवरी को विकसित भारत, विकसित मध्‍यप्रदेश की अवधारणा को लेकर
अनेक विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही नवनियुक्ति शासकीय कर्मियों
को नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया जावेगा। प्रदेश स्‍तरीय मुख्‍य कार्यक्रम लाल परेड
ग्राउण्‍ड भोपाल में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।
सम्‍पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्‍यालय एवं नगरीय निकाय मुख्‍यालय तथा
लोकार्पित/भूमिपूजन किए जा रहे कार्यो के कार्य स्‍थल पर भी किया जावेगा। अधिकाधिक लोगो
को विकसित भारत, विकसित मध्‍यप्रदेश कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए प्रेरित किया
जायेगा।
प्रदेश की मुख्‍य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए सोमवार को
विकसित भारत, विकसित मध्‍यप्रदेश की अवधारणा पर 29 फरवरी को आयोजित होने वाले
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा की और सभी जिलों को
आवश्‍यक प्रबंध एवं व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में
इस वीडियों कांफ्रेसिंग में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरूप्रसाद भी मौजूद थे।

======================
जिले में रिफ्लेक्‍टर अभियान के तहत लगाये 8378 ट्रेक्‍टर, ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्‍टर
नीमच 26 फरवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल के
मार्गदर्शन में नीमच जिले में गत 12 फरवरी 2023 को सडक सुरक्षा विशेष अभियान के
तहत सभी 243 ग्राम पंचायतों में ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों पर रेडियम रिफलेक्‍टर लगाने का
अभियान प्रारंभ किया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया, कि इस
अभियान के तहत अब तक नीमच जिले में सभी ग्राम पंचायतों में 8378 ट्रेक्‍टर, ट्रॉलियों
पर रेडिमय रिफलेक्‍टर लगाये गये है। उपखण्‍ड नीमच में क्षैत्र में 2580 टेक्‍टर ट्रॉलियों,
जावद में 2833 और मनासा उपखण्‍ड में 2572 ट्रेक्‍टर, ट्रॉलियों पर, आरटीओ व्‍दारा 353
एवं मंडियों व्‍दारा 40 ट्रेक्‍टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्‍टर लगाये गये है।

=================

नये भारतीय कानूनों का अध्ययन और उन्हें लागू करवाने में अभियोजन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण

नीमच। भारत में तीन नये कानून आगामी 1 जुलाई से लागू होना हैं और 1 जुलाई से सभी कार्यवाहीया नये कानूनों के तहत ही होगी, इसलिये अभियोजन अधिकारीगण को नये कानूनों का अच्छे से ज्ञान होने और उन कानूनों को लागू करवाने में पुलिस एवं न्यायालय के समक्ष महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना हैं। उक्त उद्गार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार ने अभियोजन अधिकारीगण के लिए आयोजित एक दिवसीय विधिक ज्ञान संवर्धन एवं व्यावसायिक दक्षता पर कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।

महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल म.प्र. श्रीमती सुषमा सिंह के मार्गदर्शन में अभियोजन अधिकारीगण के विधिक ज्ञान संवर्धन एवं व्यावसायिक दक्षता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार 25 फरवरी के न्यायालय परिसर नीमच स्थित ए.डी.आर. भवन के सभाकक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन के विशेष आतिथ्य में एवं उपसंचालक (अभियोजन) श्री बी. एस. ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया, कार्यक्रम में जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान भी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आरंभिक सत्र में अतिथियों ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री विवेक सोमानी, श्री योगेश कुमार तिवारी, श्री चंद्रकांत नाफड़े एवं श्री रमेश नावड़े ने किया। जिला अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा को अतिथिगण के समक्ष प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में प्रतिभागी अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर ने कार्यशाला के आयोजन को विधिक ज्ञानवृद्धि हेतु आवश्यक बताया। मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी अभियोजन अधिकारीगण से कानून के प्रति जागरूक रहने और विभिन्न कानूनों में नित नये संशोधनों से अवगत रहने की बात बताते हुए कहा कि, आगामी 01 जुलाई से तीन नये भारतीय कानून प्रभाव में आयेगें और इसके लिए अभियोजन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्यों कि आमजन को जागरूक करने और पुलिस को नये कानून के प्रावधानों को बताने में एवं न्यायालय के समक्ष प्रभावी ढंग से उन्हें प्रस्तुत करने, अभियोजन अधिकारियों का दायित्व महत्वपूर्ण होगा।

कार्यशाला के द्वितीय तकनीकी सत्र में सेवा निवृत्त उपसंचालक अभियोजन श्री सुशील कुमार जैन ने अतिथि विद्वान के रूप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों से अधिकारियों को अवगत कराते हुए न्यायालय के समक्ष उक्त अधिनियम के प्रकरणों की पैरवी के समय अपनाये जाने वाली प्रक्रिया और सावधानियों के बारे में जानकारी दी और अपने विधिक अनुभव को अधिकारियों से साझा किया।

कार्यशाला के तृतीय तकनीकी सत्र में श्री सुनील तलरेजा ने व्यक्तित्व कौशल एवं प्रबंधन के बारे में अधिकारीगण को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया उपस्थित थे, जिन्होंने पुलिस की कार्यवाही को न्यायालय के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने में अभियोजन अधिकारियों की भूमिका की सराहना करने हुए नये भारतीय कानूनों से पुलिस अधिकारियों एवं अनुसंधान अधिकारियों को अवगत कराने में अभियोजन अधिकारीगण के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया, अंत में श्री सिसोदिया ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल ने किया एवं श्री चंद्रकांत नाफड़े ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}