
दिल्ली-चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन की हिंदी साहित्य समिति की अध्यक्षा डॉक्टर नम्रता जैन ने द्वि दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के बारे में बताते हुए कहा कि 27, 28 फरवरी 2024 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार मैं, 27 फरबरी को हमारे साथ कुमारभास्करवर्मसंस्कृतपुरातनाध्ययनविश्वविद्यालय असम के वाइस चांसलर प्रोफेसर प्रहलाद रा.जोशी जुड़कर सेमिनार मैं चार चांद लगाएंगे । हमारा यह अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों और समाज सुधारकों को एक साथ एक सूत्र में बांधने का प्रयास कर रहा है, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के विद्वानों ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है जिसके माध्यम से आपको अपने साहित्य को और समाज सुधारकों को जानने का मौका मिले उन्हें इस सेमिनार के लिए देश और विदेश से विद्वानों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है । इस दिवसीय सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में मिशीगन यूनिवर्सिटी से डॉक्टर प्रीतम मंडल और दुबई से डॉक्टर विपिन शर्मा को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा भारत के कोने-कोने से आने वाले वक्ताओं में शामिल है आर्या शिवानी, रश्मि बी, डॉ मीना अग्रवाल,योगेश्वर कुमार, गीतेश कुमार अमरोहित, डॉ बृजेंद्र पाण्डेय, कविता कुमारी,अमिता, डॉ सुमित, डॉ गुरमीत, डॉ चंद्रप्रकाश जो सभी भारतीय साहित्यकारों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।