
*****************
रतलाम। आंचलिक पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई बड़ावदा जिला रतलाम के तत्वाधान में संभागीय पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन 25 फरवरी 2024 रविवार को प्रातः 11 बजे श्री माहेश्वरी धर्मशाला बड़ावदा में मुख्य अतिथि श्री चिंतामणि मालवीय विधायक आलोट विशेष अतिथि श्री राजेंद्र पांडे विधायक जावरा
कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री रमेश टांक प्रदेश अध्यक्ष आंचलिक पत्रकार संघ मध्यप्रदेश, अतिथि श्री भास्कर लक्षकार कलेक्टर रतलाम श्री राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस अधीक्षक रतलाम, श्री शक्ति सिंह चौहान अनुविभागीय अधिकारी जावरा, श्री शंभू लाल चंद्रवंशी सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत रतलाम , श्री हेमराज हाडा सांसद प्रतिनिधि जनपद पंचायत रतलाम, श्री मोती सिंह शेखावत समाजसेवी नागदा, श्री महेंद्र सिंह दादु मंडल अध्यक्ष भाजपा बड़ावदा , श्री सौरभ हिंगड़ अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मंडल बड़ावदा ,श्री अभय सुराणा संभागीय अध्यक्ष आंचलिक पत्रकार संघ श्री रसीद खान पठान उपाध्यक्ष नगर परिषद बड़ावदा के अतिथि में आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष श्री मनोज जोशी उपाध्यक्ष राजकुमार चावड़ा सचिव प्रवीण व्यास कोषाध्यक्ष राजेश काकानी सह सचिव दिनेश पौराणिक मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रदीप बाफना शिरीष सकलेचा, रजत सांड , रविराज कुमावत आदि पत्रकार साथियों ने सभी पत्रकार बंधुओं से 25 फरवरी को संभागीय पत्रकार मिलन समारोह में पधारने कि अपील कि।