मध्यप्रदेशरतलाम

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ समारोह में यातायात व आवारा कुत्तों कि समस्या का मुद्दा छाया- पुलिस प्रशासन से सुदृढ व्यवस्था की मांग

////////////////

ताल –शिवशक्ति शर्मा

रतलाम। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था पर पत्रकारों ने चिंता व्यक्त करते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए ताकि आए दिन हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को टाला जा सके। सारे शहर की स्थिति यह हो गई है कि चौड़ी-चौड़ी सडक़ें अतिक्रमण के कारण पगडंडीया बन चुकी है। कही भी ऐसा नहीं लगता है कि शहर में फोरलेन सडक़ें बनी है। सडक़ सुरक्षा समिति का पुनर्गठन कर पत्रकारों तथा समाजसेवियों को समिति में शामिल किया जाए ताकि इनके महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल किया जा सके। इसके साथ ही शहर भर में आवारा कुत्तों के कारण आमजनों में भय व्याप्त है। कुत्तों द्वारा बच्चों और वृद्धजनों को काटने की अनेक घटनाएं हो रही है, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे आमजन परेशान है।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ रतलाम के कार्ड वितरण समारोह के दौरान पत्रकारों ने यह सुझाव दिए। पत्रकारों ने कहा कि न्याय पालिका और कार्य पालिका ही महत्वपूर्ण संविधान के अंग है, जिन पर लोगों को अभी भी विश्वास है। समाज की विभिन्न समस्याओं को उठाने का दायित्व भी पत्रकारों को है, इसलिए हमारे क्षेत्र की गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान देना पत्रकारों की जिम्मेदारी है, ताकि वह जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर सके।
श्री जोशी ने संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला
इस मौके पर संघ के पूर्व वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है, जिसने प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकारों की कई समस्याओं को हल किया है और शासन स्तर पर मांगें स्वीकार करवाई है। पत्रकारों पर प्रताडऩा के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए शासन से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग वर्षों से संघ द्वारा की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने इस मांग को स्वीकार कर कमेटी भी गठित कर ली थी, लेकिन अभी तक इसे अमल में नहीं लाया गया है। वर्तमान मुख्यमंत्री श्री यादवजी को हमारी जिला इकाईयां ज्ञापन देकर पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र अमल में लाने की मांग कर रही है। हमें उम्मीद है शीघ्र ही इस संबंध में वे निर्णय लेंगे।
श्री जोशी ने बताया कि अधिमान्य पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों को रेल रियायत सुविधा केंद्र सरकार ने समाप्त कर दी है इसे पुन: बहाल करने की मांग को लेकर सांसदों के माध्यम से रेल मंत्री को पत्र भी भिजवाए जा रहे है। हमारी जिला इकाईयां इस दिशा में प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि संभाग और प्रदेश अधिवेशन शीघ्र आयोजित हो रहा है जिसमें पत्रकारों की शेष रही मांगों पर विचार किया जाएगा।
होटल गोल्डन टावर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भेरूलाल टांक ने की। समारोह में संभागीय उपाध्यक्ष राजेश जैन, वरिष्ठ सदस्य हेमंत भट्ट,आरिफ कुरैशी, निलेश बाफना, किशोर जोशी, गोवर्धन चौहान, राजेश बैरागी, उत्तम शर्मा, हिरेन्द्र परमार, सिकंदर पटेल, नयन व्यास, सुनील डागा, मुबारिक खान शैरानी, विपिन त्रिवेदी, जितेन्द्र राव, गुरूदीप चावला, विमल कटारिया, सुनील डागा, उमेश मिश्रा, दिलावर सिंह, यशवंत राठौर सहित सदस्यगण उपस्थित थे। सदस्यों ने इस अवसर पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। अंत में आभार महासचिव दिनेश दवे ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}