आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

*****************************
मल्हारगढ़। नगर में आज प्रातः इलेक्ट्रो मैगनेटिक बॉडी एनालायजर मशीन द्वारा निशुल्क फुल बॉडी चेकअप शिविर का शुभारंभ बुर्ज बालाजी मंदिर पुरानी तहसील रोड मल्हारगढ़ के सामने मांगलिक भवन में नगर के प्रभुत्वजनों द्वारा किया गया।
शुभारंभ के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक ओमप्रकाश बटवाल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कछावा सेन,नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति,शिविर के डॉ. एस. एस.चौहान ,समाजसेवी शिवलाल पाटीदार जोगनी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गेहलोद द्वारा किया गया एवम आभार भाजपा जिला महामंत्री राजेश दीक्षित ने माना।शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
इस अवसर पर वर्दीचंद्र टेलर,विधायक प्रतिनिधि रमेश विजयवर्गीय,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, नाथूलाल साहू,घीसा पूरी,भेरूलाल चौधरी,भेरूलाल प्रजापति,भाजपा नगर महामंत्री मनीष चौहान,भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री कृष्णकांत सेन,युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राहुल मराठा, पूर्व मंडल मंत्री युवा मोर्चा राकेश बसेर,युवा नेता नितिन दीक्षित ,कन्हेयालाल सोनी,जमील भाई, अल्हादिन आदि उपस्थित थे।