नीमचमध्यप्रदेश

समाचार  मध्यप्रदेश नीमच 15 फरवरी 2024

///////////////

आचार्य 108 श्री विशुद्ध  सागर जी महाराज एवं 27 मुनिराज महासंघ आगमन आज,
नीमच ।आचार्य 108 विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, चर्या शिरोमणी, रत्नत्रय के धारी, परम श्रद्धेय  आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागरजी महाराज रावतभाटा से नीमच की और विहार कर रहे हैं। कुल 28 मुनियों के  नीमच की पावन धरा को सुपावन करने गुरुदेव विशुद्ध सागर जी संघ का  आज15 फरवरी को प्रातः लगभग 9 बजे नीमच प्रवेश  मैसी फर्ग्यूसन शोरूम चौराहे से
होगा। मीडिया प्रभारी अमन विनायका ने बताया कि महाराज श्रीसंघ मैसी फर्गुसन से फव्वारा चौक टैगोर मार्ग होते हुए 40 विद्युत केंद्र के पीछे दिगंबर जैन मंदिर परिसर में दर्शन के लिए पहुंचेगा वहां से संघ  माहेश्वरी भवन पहुंचकर  आचार्य श्री के सानिध्य में संत मुनी गणअपनी अमृत देशना प्रवचन के माध्यम से देंगे। अनुत्तर सागर जी महाराज भी रावतभाटा की ओर से विहार कर रहे हैं वे निराहार निर्जल उपवास करते हुए चल रहे हैं। 96 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। समाज  अध्यक्ष विजय विनायका  ने नीमच की समस्त जनता से आव्हान किया है कि सिर्फ एक दिन के अल्प प्रवास में आचार्य श्री के दर्शन और दिव्य देशना का धर्म ज्ञान का जितना पुण्य लाभ मिल सके लेना चाहिए I

================

कलेक्टर श्री जैन ने किया जाट में आंगनबाड़ी केंद्र और बालिका छात्रावास का निरीक्षण
नीमच 14 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने बुधवार
को ग्राम जाट के भ्रमण दौरान मिनी आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 जाट का निरीक्षण किया और
आंगनवाड़ी भवन में खिड़कियां लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर की
बाउंड्रीवॉल बनवाने और परिसर की साफ-सफाई करवा कर, समतलीकरण करवाने के लिए निर्देश
भी ग्राम पंचायत सचिव को दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा कर, आंगनवाड़ी में
उपलब्ध खिलौने व खेल सामग्री के बारे में भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जाट के स्कूल परिसर में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा
संचालित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। पुराने स्कूल भवन में संचालित इस छात्रावास भवन
में अपर्याप्त कक्ष होने के कारण समीप में स्कूल के अन्य अनुपयोगी भवन का उपयोग छात्रावास
के लिए करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन ने जनपद सीईओ को निर्देश दिए,कि स्कूल परिसर
में स्थित सभी भवनों का निरीक्षण कर, उपयोग में नहीं आ रहे शाला भवनो का सुव्यवस्थित प्लान
एवं एस्टीमेंट तैयार कर अनुपयोगी भवनो को उपयोग में लाने के लिए आवश्यक निर्माण एवं
मरम्मत कार्य करवाए। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए, कि शाला परिसर में अवैध
अतिक्रमण को हटाए और ग्राम पंचायत के माध्यम से स्कूल भवन की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए
प्रस्ताव तैयार करवा कर प्रस्तुत करें।

==================
कृषक सुविधा केंद्र को आर्थिक आत्मनिर्भरता का माध्यम बनाएं- कलेक्टर श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन किया बधावा व जाट में कृषक सुविधा सह कस्टम हायरिंग केंद्र का अवलोकन

किसानों से संवाद कर, एफपीओ से जुड़ने का किया  आव्हान

नीमच 14 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को रतनगढ़ क्षेत्र के प्रवास दौरान ग्राम
पंचायत बधावा में वाटरशेड परियोजना के तहत नवनिर्मित कृषक सुविधा सह कस्टम हायरिंग सेंटर
बधावा एवं जाट का निरीक्षण कर, वहां उपस्थित किसानों और कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ)
के सदस्यों से संवाद किया।
कलेक्टर श्री जैन ने किसानों से आह्वान किया, कि वे क्षेत्र में प्रमुखता से उत्पादित होने
वाली फसलों के प्रोसेसिंग का सेंटर स्थापित करें और उपज का स्थानीय स्तर पर प्रोसेसिंग कर
अधिक लाभ कमाए। कलेक्टर ने किसानों से हल्दी, लहसुन एवं मूंगफली की प्रोसेसिंग के लिए
मशीन स्थापित करने और खेती को लाभ का धंधा बनाने का आह्वान किया।
कलेक्टर ने कहा, कि सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उनके सहयोग के लिए उपलब्ध
है। वह अच्छी तरह से कृषक उत्पादक संगठन का संचालन करें और इस कृषक सुविधा केंद्र पर
कस्टम हायरिंग सेंटर को क्षेत्र के किसानों के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता का मॉडल बनाएं। इस
अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, तहसीलदार श्री
शत्रुघ्न चतुर्वेदी, श्री राधा मोहन त्रिपाठी, कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे।

=================

जाट की किला पहाड़ी पर सघन पौधारोपण करवाए-कलेक्टर श्री जैन
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया वाटरशेड कार्यों का निरीक्षण

नीमच 14 फरवरी 2024, ग्राम पंचायत जाट में स्थित ऐतिहासिक किले की पहाड़ी पर वाटरशेड के
तहत सघन वृक्षारोपण करवाया जाए। प्राचीन किले पर ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित बोर्ड भी
लगाया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को जावद क्षेत्र के जाट  में स्थित किला
पहाड़ी पर वाटरशेड परियोजना के तहत किए गए पौधारोपण कार्य का अवलोकन करते हुए दिए।
कलेक्टर ने जाट के प्राचीन किले का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से इस किले के इतिहास के बारे
में जानकारी ली। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिए, कि वाटरशेड परियोजना के तहत इस किले
की पहाड़ी पर सघन पौधारोपण करवाए। किले के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी संकलित
कर, किले पर एक बोर्ड भी बनवा कर लगवाएं।
कलेक्टर श्री जैन ने जाट में वाटरशेड परियोजना के तहत 13 हेक्टेयर क्षेत्र में पहाड़ी पर 2400
से अधिक कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य का अवलोकन किया और जल संरक्षण के लिए वाटरशेड के तहत
बनाए गए परकोलेशन टैंक तथा बोल्डर चेक   डैम को भी मौके पर देखा। कलेक्टर ने कंटूर ट्रेंच
निर्माण परकोलेशन टैंक निर्माण से हुए लाभ एवं जल स्तर में वृद्धि के बारे में भी ग्रामीणों से
चर्चा की। कलेक्टर ने ग्राम सांडा में वाटरशेड के तहत नदी पर निर्मित स्टॉप डैम का निरीक्षण
किया और स्टाफ डैम निर्माण से हुए लाभ के बारे में जानकारी भी ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, तहसीलदार
श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी, वाटरशेड परियोजना अधिकारी श्री राधा मोहन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी-
कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

==================
शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र पोर्टल पर उपलब्ध
नीमच 14 फरवरी 2024, अपर आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय
ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश
परीक्षा 18 फरवरी 2024 को स्प्रिंगवुड हायर सेकेण्डरी स्कूल, स्कीम नंबर 36, नीमच में प्रातः10
से दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई है।
जिन विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा हेतु MPTAASC पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किये गये हैं।
वे 18 फरवरी 2024 तक MPTAASC पोर्टल से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बिना
प्रवेश पत्र विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में बढ़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अतः सभी आवेदक
विद्यार्थी प्रदेश पत्र डाउनलोड कर नियत तिथि, समय एवं परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में उपस्थित रहें।

===================

जिले के  14  गांवो में  आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का किया जावेगा समाधान

नीमच 14 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग
से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा
रहा है। इस अभियान के तहत  आज 15 फरवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले
की सभी तहसीलों के  14  ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा  विशेष राजस्व शिविर  लगाया जाएगा।
इस अभियान के तहत  नीमच नगर तहसील के ग्राम डूंगलावदा एवं जयसिहुपरा,  नीमच
ग्रामीण तहसील के ग्राम दारू एवं पिपलोन, जीरन तहसील के गाँव चल्‍दू,  जावद तहसील के ग्राम
तुम्‍बा एवं कुण्‍डला, मनासा तहसील के ग्राम रायसिंगपुरा, धाकडखेडी एवं खडावदा, सिंगोली तहसील
के ग्राम फुसरिया, डोराई एवं झांतला, रामपुरा तहसील के गाँव पालडा में राजस्‍व सेवा शिविर
आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित
होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों
को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणों
और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}