समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 15 फरवरी 2024

===================
खटीक समाज ने आराध्य देव महाराज खटवांग जयंती धूमधाम से मनाई
मन्दसौर। क्षत्रिय खटीक समाज नवयुवक मंदसौर द्वारा 14 फरवरी को खटीक समाज के आराध्य देव महाराजा खटवांग जयंती संजय गांधी उद्यान में धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री रमेश डीडवानिया एवं समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा महाराजा खटवांग की महाआरती की गई। उसके पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मालवा पुण्यात सेवा समिति इंदौर व उज्जैन संभाग अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बोरीवाल, उपाध्यक्ष दिलीप सांवरिया, कोषाध्यक्ष जगमोहन खिंची, मंदसौर जिलाध्यक्ष रवि सुरावत, मालवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष रूपचंद खिंची, शहर अध्यक्ष देवीलाल खिंची, भंवरलाल सुरावत, कन्हैयालाल सांवरिया, पटवारी किशोरीलाल चंदेल, कैलाश सौलंकी, मनोज सांवलिया, मुकेश टिप्पण, सहित बड़ी संख्या में समाजजन व माताएं बहने उपस्थित रही।
================
लायंस डायनेमिक ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ बसंत पंचमी पर्व मनाया
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा फर्स्टक्राई स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ बसंत पंचमी पर्व मनाया। इस दौरान नौनिहालों ने पीले परिधानों को पहनकर बसंत गीतों पर खूब नृत्य किया। बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बसंत पंचमी के महत्व को बताते हुए कहा कि यह वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक भी है। बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है।
प्रारंभ में क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, नीलम जैसवानी, स्कूल संचालक सुरक्षा चौधरी, प्राचार्य सुमित वैद ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर वंदना की। अंत में आभार स्कूल संचालक सुरक्षा चौधरी ने माना।
===============
खटीक समाज ने आराध्य देव महाराज खटवांग जयंती धूमधाम से मनाई
मन्दसौर। क्षत्रिय खटीक समाज नवयुवक मंदसौर द्वारा 14 फरवरी को खटीक समाज के आराध्य देव महाराजा खटवांग जयंती संजय गांधी उद्यान में धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री रमेश डीडवानिया एवं समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा महाराजा खटवांग की महाआरती की गई। उसके पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मालवा पुण्यात सेवा समिति इंदौर व उज्जैन संभाग अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बोरीवाल, उपाध्यक्ष दिलीप सांवरिया, कोषाध्यक्ष जगमोहन खिंची, मंदसौर जिलाध्यक्ष रवि सुरावत, मालवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष रूपचंद खिंची, शहर अध्यक्ष देवीलाल खिंची, भंवरलाल सुरावत, कन्हैयालाल सांवरिया, पटवारी किशोरीलाल चंदेल, कैलाश सौलंकी, मनोज सांवलिया, मुकेश टिप्पण, सहित बड़ी संख्या में समाजजन व माताएं बहने उपस्थित रही।
==================
सरस्वती विद्या मंदिर में माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस व समर्पण दिवस बसंत पंचमी का पर्व मनाया

मन्दसौर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग, मंदसौर के भैया बहनों के द्वारा माँ सरस्वती प्रकटोत्सव व समर्पण दिवस का पर्व पूरी श्रद्धा भक्ति व विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्या भारती सेवा क्षेत्र शिक्षा के अखिल भारतीय संयोजक श्री रामस्वरूप शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बसंत पंचमी के महत्व को विभिन्न प्रेरणादायी उदाहरण देकर एवं कहानियों के माध्यम से बताया व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया साथ ही विद्या प्रतिष्ठान मालवा के प्रांत प्रमुख श्री पंकज पंवार , सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा , सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई व सैनिक स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती सरोज प्रसाद, प्रधानाचार्य श्रीमान प्रवीण मिश्रा, उप प्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौर व समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे।
माँ सरस्वती की आराधना में बहनों के द्वारा मधुर गीत की प्रस्तुति के पश्चात कक्षाचार्यों के द्वारा कक्षा के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर माँ सरस्वती के समक्ष समर्पण अर्पित किया गया । सभी ने एक दूसरे को बसंत पंचमी के शुभ अवसर की हार्दिक शुभकामनाएँ दी व माँ सरस्वती के आशीर्वाद से सबका जीवन ज्ञान की ज्योति से प्रकाशमय हो, यही कामना की गई ।
=====================
जल जीवन मिशन के कारण सज्जन बाई के घर की तस्वीर बदल गई
मंदसौर 14 फरवरी 24/ जल जीवन मिशन के कारण श्रीमती सज्जन बाई के घर की तस्वीर बदल
गई। श्रीमती सज्जन बाई ग्राम पायाखेड़ी की रहने वाली है। ये कहते है की, हैण्डपम्प चलाते-चलाते हम थक
जाते। गहराई में पानी होने की वजह से बच्चों के लिये बड़ी मुश्किल से पीने लायक पानी ला पाते थे।
शौचालय के लिये पानी की व्यवस्था करना मुश्किल था। लेकिन जल जीवन मिशन ने हमारे घर की तस्वीर
ही बदल दी। हमने घर पर नल की टोंटी भी लगवा ली है। इससे अब घर में पानी की दिक्कत नहीं आती।
सज्जन बाई कहती हैं की, हैण्डपम्प से पानी भरने में हमारा जो समय खराब होता था। उसका उपयोग अब
हम बच्चों को पढ़ाई पर करते है।
===================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 14 फरवरी 24/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31
मार्च 2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक
जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
==================
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 25 फरवरी तक करें
मंदसौर 14 फरवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा
बताया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीन एवं
नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ ही छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये पिछड़ा वर्ग
तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते है।
सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 20 फरवरी तक जमा कराये
मंदसौर 14 फरवरी 24/ ग्रुप कैप्टेन संजय दीक्षित (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा
बताया गया कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सुपरवाइजर
और सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। सुपर वाईजर पद के लिए इच्छुक पूर्व जेसीओ और सशस्त्र
सुरक्षा कर्मी के पद के लिए इच्छुक पूर्व सैनिक सेवा निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश, जिला सैनिक
कल्याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैक पासबुक, शस्त्र
लाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन) एवं नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( सेवा निवृत्ति
उपरांत जिस संस्था में पहले कार्यरत थे) के मूल दस्तावेज एवं तीन सेट फोटो कॉपी के 20 फरवरी 2024
तक जमा कराये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07422-299117 पर संपर्क कर सकते है।
=================
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 20 फरवरी तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 14 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक उप मुख्य
अभियंता (निर्माण-1) रतलाम के द्वारा नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना हेतु ग्राम खात्याखेड़ी
तहसील मल्हागढ़ के सर्वे क्रं. 242, 245/2, 252/1, 252/2, 253 किता 5 रकबा क्रमश: 0.400, 0.860,
0.350, 1.030, 1.540 हें. भूमि में नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना के लिये भूमि आबंटन हेतु
आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में
जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो वह प्रकरण नियत पेशी दिनांक 20 फरवरी 2024 तक
स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
===========
========================
विद्युत पेंशनरों का प्रतिनिधि मण्डल 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर से मिला, मांगों का निराकरण का मिला आश्वासन
इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष खूबचन्द शर्मा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संघर्ष समिति सदस्य राधेश्याम गुप्ता, सक्रिय कार्यकर्ता रामचन्द्र चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर से पहली बार मिलने पर उनका शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
प्रतिनिधि मण्डल द्वारा लम्बे समय से लंबित मांगों जिनमें केन्द्र के समान महंगाई राहत, धारा 49 विलोपित करने, पेंशन की गारंटी, आयुष्मान योजना, कैशलेस बीमा, 30 जून एवं 31 दिसम्बर के सेवानिवृत्ति पर वेतन वृद्धि, एसोसिएशन की कम्पनी प्रबंधक से त्रैमासिक बैठक सुनिश्चित करना, बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति, विधवा व परित्यक्ता पुत्री को भी अनुकंपा नियुक्ति आदि मांगों के संबंध में ऊर्जा मंत्री से विस्तार से चर्चा की तथा मांगों के निराकरण की मांग की।
जिस पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा मांगों के बारे में सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
उक्त जानकारी कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभुलाल कुमावत द्वारा दी गई।
======================
प्रदेश का लेखानुदान बजट पेश
मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सदन में सोमवार क़ो प्रदेश का लेखानुदान बजट पेश किया। यह बजट वंचितों, सर्ववर्गहारा, जनहितेषी, जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही किसान, कर्मचारी, युवाओं बालिकाओं, आदिवासीयों के साथ सभी वर्ग के उत्थान व प्रदेश के विकास क़ो गति देने वाला साबित होगा।
भाजपा कार्यकर्ता कमल कोठारी ने बताया कि श्री देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने का प्रावधान लागू कर अन्नदाता किसानों को स्वावलम्बी आत्मनिर्भर बनाने में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। युवाओं, व्यापारी, कर्मचारी, लाडली बहना, महिला सशक्तिकरण, अधोसंरचना, औद्योगिक विकास की योजनाओं को सम्मिलित कर बजट में राशि का प्रावधान कर मध्यप्रदेश को स्वर्णीम राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
साथ ही श्री कोठारी ने मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री व प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा से मांग की कि मध्यप्रदेश मे नये उद्योगों की स्थापना को लेकर राज्य शासन नये स्टार्टअप जैसी योजनाओं को लागू करें जिससे वोकल फॉर लोकल की थीम पर नये रोजगार से युवा वर्ग लाभांवित हो सके। नये उद्योग धंधों पर सरकार तीन साल तक कर में छूट का प्रावधान लागू करे। जिस तरह किसानों को जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध हो रहा है उसी तर्ज पर छोटे लघु उद्योग को भी जीरो प्रतिशत पर ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो।
आपने कहा कि प्रदेश में नये उद्योगों की स्थापना हो इसके लिए शासन प्रशासन स्किल डेवलपमेंट की कार्यशाला स्थापित कर नये उद्यमियों को प्रोत्साहित कर समय-समय पर कार्यशाला के माध्यम से राज्य शासन द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, सुविधाओं के विषय में जन जागृति अभियान चला कर सभी वर्ग को लाभान्वित करें।