राशन कार्ड आवेदन मे पटवारी रिपोर्ट भरवाने के लिए पटवारी कर रहे है आनाकानी

================
पेशंन लेने के लिए बिपिल राशन कार्ड के लिये करा आवेदन
पटवारी हल्के मे दिखाई नहीं देते ,प्रदेश के मुखिया की आदेश के कर रहे है पटवारी अवेल्हेना
मामला मल्हारगढ़ तहसील के गांव बिल्लौद का है जहाँ बिल्लोद पंचायत में पटवारी सूरज शर्मा के नहीं आने के कारण बहूत सारे लोगों के बीपीएल राशन कार्ड का काम रूका हुआ पड़ा है जिससे बिपीएल राशन कार्ड नहीं होने के कारण मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पटवारी को निर्देश आदेश कर रखा है की कोई भी पटवारी उनके ऑफिस मे नहीं रहे पटवारी उनके हल्के या पंचायत मे रहे अगर पटवारी का मकान हल्के से दूर पड रहा है तो पंचायत के हल्के मे रहकर काम करे या पंचायत अंतर्गत किसी मकान मे रहे मगर ये पटवारी मुख्यमंत्री के आदेश की अवेलना कर रहे है क्या ऐसे पटवारी पर मल्हारगढ़ एसडीएम कार्यवाही करेंगे या ऐसे ही मनमानी करने के लिये खुला छोड़ देंगे, ग्रामीण क्षेत्रो मे देखा जाये तो ग्रामीणों की बात बहुत कम मानते है अधिकारी, अगर किसी गरीब व्यक्ति की पेंशन चालू करवाना होतो उसको बिपिल राशन कार्ड का होना जरुरी है
हितग्राहि ज़ब तहसील मे जाकर तहसीलदार को बिपिल राशन कार्ड बनाने के लिये आवेदन कर देता है जिसके बाद पटवारी रिपोर्ट भरवाने के लिये हल्का पटवारीयों के चक्कर लगाने पड़ते है जब हितग्राहि बिल्लोद पंचायत जातें हैं तों वहां पे सिर्फ़ सचिव,सरपंच, सहायक सचीव जो की पंचायत में सूबह दस बजे से तीनो उपस्थित रहते हैं और पटवारी सूरज शर्मा हप्ते के सातों दिनो पंचायत में उपस्थित नहीं रहते हैं वो सिर्फ मंदसौर बने उनके निजी ऑफिस मे रहते है जिस किसी हितग्राहि या ग्रामीण को को कुछ काम होतो तो उसको 30 किलोमीटर दूर मंदसौर उनके ऑफिस जाकर काम करवाना पडता है जिसकी वज़ह से लोगों के बहूत सारे काम रूके हुए हैं
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी हेमलता पांडेय जिला उपाध्यक्ष 12 दिन हों गये पंचायत में जातें जातें और जब पटवारी सूरज शर्मा को मोबाइल पर फोन लगाते हैं तों फोन पर यह बोला जाता है कि कल भी नहीं आऊंगा और परसू भी नहीं आऊंगा और बिपीएल राशन कार्ड आवेदन को पंचायत में रख दें में जब आऊंगा जब ही अपनी रिपोर्ट लगाऊंगा और दीन पर दीन बताते है जाते हैं जिला उपाध्यक्ष जब भी पंचायत में जाती है तों वहां पे सिर्फ़ सरपंच, सहायक सचिव की उपस्थिति रहतीं हैं लेकिन वहां भी पटवारी सूरज शर्मा पंचायत में नहीं रहते हैं जिसने राशन कार्ड आवेदनकर्ता फरजाना बी पिता नियामत हूसेन, मूकेश पिता घनश्याम लोहार, सलमान पिता निजामुद्दीन, सदाम पिता यूसूफ, कय्यूम पिता रमजानी शाह,अज्जू खा पिता बापू खा, मोहम्मद सेरा पिता नियामत हूसेन,कय्यूम पिता कल्लू खा, पारो बी पिता उशमान खां आदि पात्र हितग्राहि लोग परेशान हो हैं मगर सूरज शर्मा पटवारी को उसके मंदसौर ऑफिस से फुर्सत मिले तो उनके बिल्लोद हल्के मे दिखाई दे या ये माने की उनके द्वारा ग्रामीणों को मंदसौर ऑफिस पर बुलाकर परेशान करना अच्छा लगता है
वही ग्रामीणों का आरोप है की इस पटवारी का कनेक्शन राजनेताओं से जुडा है जिसका शासकीय अधिकारी कुछ नहीं बिगाड़ सकता वही सालो से अंगद के जैसे पैर जमाये बैठा है सूरज शर्मा पटवारी इसके कई साथी का तबादला अन्य जगह या तहसील से बाहर हो चूका है मगर ये कुछ राजनेताओं के मुँह लगा हुआ है जिससे तबादला सूची मे कभी इसका नाम नहीं आता है या ये मानो की गांधीजी के चलते इसका तबादला नहीं होता है वही सूत्रों के अनुसार मल्हारगढ़ तहसील के संजीत टप्पे के अंतर्गत इसके नाम से और इसके रिश्तेदार व मित्रो के नाम से काफ़ी प्रॉपर्टी कर ली है और कुछ दिनों पूर्व मल्हारगढ़ एसडीएम के साथ मिलकर चुनावी आँचार सहिंता मे बांसखेड़ी मे अवैध बोरवेल का खनन किया गया था वही बिल्लोद मे पटवारी के साथ एक दो और ने मिलकर वर्मी कम्पोजीट का काम चल रहा है लगता है यहाँ भी शासकीय भूमि को हड़पने मे लगा है ये सूरज शर्मा पटवारी अब देखन होगा की क्या मंदसौर कलेक्टर महोदय या मल्हारगढ़ एसडीएम द्वारा इस पटवारी पर कार्यक्रम करते है या ऐसे जनता को परेशान करने के लिये खुला छोड़ देंगे या परेशान जनता को पटवारी काम के लिये मंदसौर ऑफिस के चक्कर काटने के लिये भटकना पड़ेगा।