मंदसौरमध्यप्रदेश

विधायक विपिन जैन द्वारा विधानसभा में फर्जी एनडीपीएस केस,अवैध वसूली,शिवना नदी का दूषित जल आदि पर किया प्रश्न

///////////////////////////////

पंचायतो में खेल प्रशिक्षक, लाइब्रेरी और सफाई कर्मचारीयो की नियुक्ति आवश्यक

16वीं विधानसभा के सत्र के दौरान मंदसौर विधायक विपिन जैन द्वारा विधानसभा में पंचायतो में खेल प्रशिक्षक,लाइब्रेरी स्थापना व सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने संबंधी प्रश्न लगाकर शासन का ध्यान आकर्षित किया है जैन ने मांग की है कि यह तीनों ही विषय पंचायत में आवश्यक है क्योंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में और कई खेल प्रतिभाएं सेवा भारती की तैयारी करने वाले नौजवान और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने वाले हजारों छात्र आते हैं उत्तर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा जानकारी दी गई है कि मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम राजस्व अधिनियम 1993 की धारा 70 मैं इसका उल्लेख है और जो भी ग्राम पंचायत है आवश्यकता अनुसार इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के अनुमोदन से कर सकेंगे परंतु इसके लिए इसके लिए राशि की व्यवस्था पंचायत निधि की राशि से करने के निर्देश हैं जिसके कारण अधिकांश ग्राम पंचायत में इस और कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है क्योंकि पंचायत में पहले से ही पर्याप्त राशियों की उपलब्धता नहीं होती है जैन द्वारा मांग की गई है कि इसके लिए पर्याप्त फंड की व्यवस्था की जाकर ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत में विभिन्न समाचार पत्र, मासिक पत्रिकाएं,कृषि मंथन के साप्ताहिक पत्र और प्रमुख पुस्तकों, स्वच्छता और खेल प्रशिक्षकों की स्थापना की मांग की गई है क्योंकि प्रदेश और देश के विकास मैं ग्रामीण क्षेत्र का भी महत्वपूर्ण योगदान है और इन्हें भी मूलभूत रूप से उपलब्ध कराया जाना चाहिए भाई पंचायत स्तर पर क्रय करने के संबंध में भी दिशा निर्देश की मांग का नियमों को शिथिल करने की मांग की गई है

फर्जी एनडीपीएस केस, अवैध वसूली को लेकर दर्ज किए गए दर्ज प्रकरण पर भी संज्ञान की आवश्यकता

यह सर्व विदित है की मंदसौर जिला अफीम उत्पादकता की श्रेणी में सर्वोपरि है परंतु कहीं ना कहीं इसका खामियाजा किसानो को भी भुगतना पड़ता है ज्ञात हो कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में सैकड़ो शिकायते अब तक एनडीपीएस के झूठे प्रकरणों और लेनदेन के संबंध में की गई है मंदसौर विधायक विपिन जैन द्वारा मुख्यमंत्री जी जिनके पास गृह विभाग भी है के माध्यम से मंदसौर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले मे झूठे एनडीपीएस प्रकरण दर्ज किए जाने एवं अवैध वसूली को लेकर प्रश्न के माध्यम से जानकारी सही गई उत्तर में बताया गया है कि इस संबंध में 146 शिकायत प्राप्त हुई है और 15 से अधिक पुलिस कर्मियों पर इसके विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज किया गया है ज्ञात हो कि मंदसौर जिले में आए दिन मादक पदार्थों और एनडीपीएस के झुटे प्रकरणों को लेकर उत्पादक किसानों द्वारा शिकायतें दर्ज की जाकर असंतोष व्यक्त किया जाता है ज्ञात होगी पिछले दिनों मंदसौर जिले के ग्राम बाज खेड़ी को के निवासी की आत्महत्या लेकर पिपलिया मंडी थाने का घेराव कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीण जन पहुंचे थे और रूपों की लेनदेन से प्रताड़ित होकर युवक की आत्महत्या को लेकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी यह सकते हैं कि मंदसौर में मादक पदार्थों के लेनदेन संबंधी बढ़ रही है जिसमें कई निर्दोष भी इसके शिकार बन रहे है जिसके कारण उत्पादक किसानो मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है

मंदसौर औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले हानिकारक धुएं,लाल पानी व अपशिष्ट पदार्थो से जनता को राहत दिलाई जाए

विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को मंदसौर विधायक विपिन जैन ने मंदसौर विधानसभा के औद्योगिक क्षेत्रो से निकलने वाले हानिकारक धुएं, लाल पानी व अपशिष्ट पदार्थ से निजात दिलाने के लिए शून्य काल के माध्यम से अवगत कराया है और कहां है कि मंदसौर मैं औद्योगिक क्षेत्रो से अपशिष्ट पदार्थो, विषैले पानी, हानिकारक धुवे को बिना नॉन टॉक्सिक किये प्रवाहित किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र के जल स्रोत, वातावरण और शिवना नदी का जल भी दूषित हो रहा है ओर क्षेत्र की जनता में कई शारीरिक दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं इसकी पुष्टि भी चिकित्सकों व शोध कर्ताओ द्वारा की गई है इनसे होने वाले दुष्प्रभाव से जनता को राहत प्रदाय किए जाने की मांग की गई है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}