खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
छठे दिन मयंक रावत ने 43 गेंद में ठोके 104 रन, खेली आतिशी पारी

मन्दसौर। स्थानीय नूतन स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दूसरी बार आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंदसौर के साथ-साथ बाहर से आये खिलाड़ी अपने खेल का जोहर दिखा रहे है।
टूर्नामेंट के छठवें दिन मंदसौर इंडियन एवं राज राइडर्स के बीच खेला गया मैच मंदसौर इंडियन के बल्लेबाज मयंक रावत के नाम रहा। उन्होंने मात्र 43 गेंद में 104 की शतकीय पारी खेली और नाबाद रहे। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाकर गेंदों को बाउंड्री पार किया। इस शानदार पारी में 9 चौके व 8 छक्के उन्होंने जड़े। मयंक रावत के शतक की बदौलत मंदसौर इंडियन ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विकास डोगल ने भी नाबाद रहते हुए 24 गेंद पर 45 रन बनाये उन्होंने भी 5 चौके व 2 छक्के लगाये। राज राइडर्स के अंकित ने 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राज राइडर्स 15 ओवर में 178 रन ही बना पाई। हालांकि कप्तान अजय रोहरे ने 24 गेंद पर 73 रन (9 चौके 4 छक्के) की अच्छी पारी खेली लेकिन वह जीता नहीं पाए। उनका साथ देते हुए अंकित नरवाल ने 21 गेंद पर 42 रन (4 चौके 3 छक्के), अंकुश त्यागी ने 17 गेंद पर 41 रन (4 चौके 3 छक्के) बनाये। मंदसौर इंडियन 30 रन से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच मयंक रावत रहे।
दूसरा मैच क्रिक स्पार्टन व सफल वॉरियर्स के बीच खेला गया। क्रिक स्पार्टन ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये। कार्तिक शर्मा ने 38 गेंद पर 75 रन (8 चौके 6 छक्के), अपूर्व द्विवेदी ने 19 गेंद पर 24 रन (2 चौके 1 छक्का) बनाये। सफल वारियर्स के विजेन्द्र पांचाल ने 3 विकेट लिये। लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं देना क्रिक स्पार्टन के लिये भारी पड़ गया। जिसे सफल वारियर्स ने आसानी से प्राप्त कर लिया उन्होंने 12.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। विजय पांचाल ने 25 गेंद पर 47 रन (6 चौके 2 छक्के), शिवमसिंह ने 14 गेंद पर 25 रन (2 चौके, 2 छक्के), सौरभ धारीवाल ने 12 गेंद में 23 रन (1 चौका, 2 छक्के) बनाये। सफल वारियर्स ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। विजेन पांचाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इस अवसर पर वात्सल्य प्रीमियम लीग-2 आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वात्सल्य प्रीमियम लीग-2 आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।