08 फरवरी से सीतामऊ में श्री पार्श्वनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभांरभ
समाज बंधु सेवा भाव के साथ आयोजन को सफल बनाने में लगे

Organization of Lord Shri Parshvanath Pran Pratishtha Mahotsav in Sitamau on 08 February.
सीतामऊ ।छोटी काशी में श्री जैन पार्श्वनाथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन श्री नव – अपूर्व – अमर कृपा पात्र , शासन प्रभावक परमपूज्य बंधु त्रिपुटी मुनिराज श्री आगम – प्रशम — श्री वज्र रत्न सागरजी महाराज साहब आदि ठाणा की पावन निश्रा में प्रेरक एवं मार्गदर्शक सिरोही राजस्थान निवासी शासनरत्न श्री मनोज कुमार बाबूमलजी हरण एवं समस्त जैन रत्न श्री संघ की उपस्थिति में श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में दिनांक 08 फरवरी से 12फरवरी तक 05 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा । इस महोत्सव में दिनांक 08 फरवरी गुरुवार प्रथम दिवस की नवकारसी एवं स्वामी वात्सल्य का लाभ समाजसेवी श्री अशोक कुमार श्री मती मधु जैन विवेकानंद सरस्वती उमावि ने लिया । उक्त नवकारसी प्रातः 8 बजे से एवम स्वामिवात्सल्य 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे एवम शाम को 04 बजे से 06 तक जिनिंग फैक्ट्री मंदसौर रोड सीतामऊ में आयोजित किया जा रहा है।
समाजसेवी श्री अशोक कुमार जैन ने बताया कि सीतामऊ नगर में पहली बार भगवान श्री पार्श्वनाथ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समाजजनों में अपार उत्साह देखने को मिला है । इस महोत्सव का आयोजन 8 फरवरी 2024 गुरुवार प्रातः 7 :00 बजे से किया जा रहा है । इस महोत्सव में मुख्य रूप से 10 फरवरी को निकलने वाला आकर्षक वर घोड़ा सीतामऊ नगर की धर्म धरा पर एक नया इतिहास रचेगा ।
11 फरवरी को प्रभु श्री पार्श्वनाथ का प्रतिष्ठा महोत्सव सभी भक्तों की अपार खुशी का दिन होगा । इस आयोजन को लेकर सभी समाजजन समर्पित भाव से भगवान श्री पार्श्वनाथ की एक झलक दर्शन व आशीर्वाद पाने के लिए सतत सेवा कार्य में लगे हुवे है । सीतामऊ नगर दुल्हन की तरह सजाया गया है ।समिति के पदाधिकारी , स्वयंसेवक व महिलाओं का अपार उत्साह जनचर्चा का विषय बना हुवा है ।