तुलसी विवाह पर श्रद्धालु भक्तों ने किया दान पुण्य लिया लाभ

भालोट/ मन्दसौर -श्री साँवलिया सेठ मंडफिया चित्तौड़गढ़ से भगवान की बारात गांव मध्यप्रदेश भालोट में पहुंची जहां पर सोमवार को भगवान श्री साँवरियासेठ मंडफिया से बारात लेकर पधारे ग्राम भालोट में राजाराम कुमावत की ओर से माता तुलसा विवाह ओर पुत्री कृष्णा,अपने पुत्र अजय का विवाह आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। भालोट इतिहास में पहली बार भगवान श्री साँवरियासेठ बारात लेकर पधारे भगवान साँवलियासेठ की झांकी हाथी पर बिठाकर के पूरे गांव में बड़े हर्ष उल्लास के साथ बैंड बाजे द्वारा पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई ग्रामीणों ने फूलों से उनका स्वागत किया गया जो गांव के हनुमान मंदिर परिसर में भगवान का तोरण की रस्म पूरी हुई जिसमें बड़े धूमधाम के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाए गए श्रद्धालु भक्तों ने कन्यादान पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ दान पुण्य कर धर्म पुण्य का लाभ लिया। जिसमें आसपास क्षेत्र से सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे सम्मिलित हुए।