मध्यप्रदेश समाचार रतलाम 05 फरवरी 2024
///////////////////////
विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई
रतलाम 04 फरवरी 2024/ विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली को सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, जिला नोडल अधिकारी कैंसर रोग एवं सर्जिकल स्पेश्लिस्ट डॉ. गोपाल यादव, म. प्र. कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल, प्रभारी सिविल सर्जन, डॉ. निर्मल जैन, सर्जन डॉ. बी. एल. तापडिया, पर्यावरणविद श्री खुशालसिंह पुरोहित, डॉ. विपिन दुबे, सरला वर्मा आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में निशुल्क कैंसर रोग जांच उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर गोपाल यादव जिला नोडल अधिकारी कैंसर रोग एवं सर्जिकल स्पेशलिस्ट तथा डॉक्टर विपिन दुबे ने उपचार एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर दो बत्ती चौराहे से न्यू रोड होकर पुन: जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। रैली में श्री अशोक अग्रवाल ने लोगों से तम्बाकू छोडने का आग्रह किया। उन्होने गेटवेल नर्सिंग कॉलेज और आरोग्यम नर्सिंग कॉलेंज के प्रशिक्षुओं के साथ बीडी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है, कैंसर के तीन यार बीडी सिगरेट और सिगार जैसे नारे लगाए।
कार्यक्रम के अवसर पर ‘कुछ तो लोग कहेंगे पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल यादव द्वारा आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षुओं को ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रथम पुरूस्कार कुमारी सर्जला मईडा बीएससी नर्सिंग द्विताय वर्ष एवं द्वितीय पुरूस्कार कुमारी सलोनी सोनी बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष तृतीय पुरूस्कार रवीना को प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों का पता चलते ही तत्काल जांच कराना चाहिए। कैंसर के मुख्य लक्षणों में असामान्य रक्त स्राव या अन्य कोई स्राव, ना भरने वाला घाव, स्तन में या शरीर के किसी भी हिस्से में कोई भी गांठ, मुह खोलने या जबडे हिलाने में समस्या, योनि से असामान्य खून बहना, स्तन में गांठ होना, स्तन के नाप आकार या रूप में परिवर्तन होना मुख्य हैं। कैंसर से बचाव के लिए तम्बाकू का उपयोग पूरी तरह बंद कर देना चाहिए, धुम्रपान ना करें, शराब नहीं पियें, तनाव और चिंता मुक्त रहे, स्वास्थ्यवर्धक आहार का सेवन करें, डॉक्टर के पास नियमित जॉच एवं परामर्श करें, नियमित व्यायाम करें आदि व्यवहारों को अपनाने से कैंसर से बचा जा सकता है।
प्रधानमंत्री कला कौशल केंद्र के श्री राजीव जैन, जिला जन अभियान परिषद के श्री रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा कैंसर पीडितों का उपचार कराया गया। रैली में श्री सचिन वर्मा, श्री आशीष चौरसिया, श्री शरद शुक्ला, श्री भरत त्रिवेदी , हिमांशु जोशी, श्री धर्मेंद्रसिंह राठौर, श्री राहुल परमार, डॉ. नावेद कुरैशी, प्राचार्य श्रीमति शीतल सर्राफ एवं कॉलेजों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।
=================
प्रदेश में 275 सीएम राइज स्कूल संचालित
आगामी 10 वर्षों में 9,200 सीएम राइज स्कूल शुरू करने का कार्यक्रम
रतलाम 04 फरवरी 2024/ प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सर्व-सुविधायुक्त वातावरण के साथ विद्यार्थियों को रोचक एवं आनंददायक शिक्षा देने के लिये सीएम राइज स्कूल की स्थापना की गई है। पहले चरण में 275 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किये जा चुके हैं। आने वाले 10 वर्षों में प्रदेश में 9,200 सीएम राइज स्कूल शुरू करने का कार्यक्रम तय किया गया है।
सीएम राइज स्कूल में के.जी. से कक्षा 12वीं तक के संचालन की व्यवस्था के साथ अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था की गई है। राज्य में 269 सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवन निर्माण के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने 9 हजार 500 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी भी दी है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये डिजिटल कक्षा, पूर्ण रूप से सुसज्जित प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय, कला, नृत्य, संगीत एवं योग शिक्षण की व्यवस्था भी की गई है।
सीएम राइज स्कूलों में दूर से आने वाले विद्यार्थियों को सुविधा देने के मकसद से परिवहन की व्यवस्था भी की जा रही है। इससे स्कूल के आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। सीएम राइज स्कूल में बेहतर नेतृत्व प्रदान करने की दृष्टि से इन स्कूलों के प्राचार्यों को भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर में प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसके साथ ही प्राचार्यों को राष्ट्रीय स्तर के ख्याति-प्राप्त विद्यालयों में एक्सपोजर विजिट कराया गया है। सीएम राइज योजना के दूसरे चरण में 5,986 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें से 258 स्कूलों को दूसरे चरण में संचालित करने की स्कूल शिक्षा विभाग ने स्वीकृति जारी की है।
प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं को विश्व-मानकों के अनुरूप पूरा करने की दृष्टि से प्राचार्य और शिक्षकों के लिये अलग-अलग हेण्ड-बुक तैयार की गई हैं। विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति के लिये सीएम राइज स्कूलों के लिये छात्र डायरी तैयार की गई है। छात्रों के चिंतन एवं प्रभावी शिक्षण के लिये आवश्यक टूल्स को डायरी के पृष्ठों में शामिल किया गया है। इसके जरिये छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों एवं शैक्षणिक प्रगति से पालकों को निरंतर अवगत कराया जाता रहेगा।
===========