मध्यप्रदेश समाचार नीमच 05 फरवरी 2024
////////////////////////////////////
कलेक्टर श्री जैन ने किया भादवामाता में विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण
नीमच 4 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रविवार को भादवामाता मंदिर परिसर मेंमास्टर प्लान केतहत निर्माणाधीन विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर, कार्यो कीगुणवत्ता एवं निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने भादवामाता मंदिर के नवनिर्माणकार्य, मंदिर में दर्शन पश्चात श्रृद्धालुओं की बाहर निकासी के लिए बनाए जा रहे कॉरिडोर एवंअन्य निर्माण कार्यो का मौके पर अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य कीगुणवत्ता बनाए रखने और निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डॉ.राजेश पाटीदार, लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्रीमहेन्द्र सिह चौहान, प्रबंधक श्री अजय एरन एवं श्रृद्धालु भी उपस्थित थे।
====================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज ई-जनसुनवाई करेंगे
मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 4 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 5 फरवरी 2024 सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में मनासाजनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरलाई, जन्नौद, हतुनिया एवं दुधलई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिएसंवाद कर,ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
==================
जिले में आयुष्मान अभियान के तहत बनाए 3 हजार 496 से अधिक आयुष्मान कार्ड
नीमच 4 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद केमार्गदर्शन में नीमच जिले के नगरीय क्षेत्रो एवं सभी ग्राम पंचायतो में आयुष्मान कार्ड से शेष रहेपात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलायाजा रहा है। शनिवार एवं रविवार को पंचायत सचिव, पटवारी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्डप्रभारी ने गांव-गांव, घर-घर जाकर शेष रहे हितग्राहियों को चिन्हित कर, उनके आयुष्मान कार्डबनाएं। इस अभियान के तहत शनिवार व रविवार को नीमच जिले में 3496 आयुष्मान कार्ड बनाएगए हैं।
=============
समाधान आपके द्वार योजना के तहत 24 फरवरी को लोक अदालत एवं शिविर का आयोजन
नीमच 4 फरवरी 2024, मुख्य न्यायाधिपत्ति उच्च न्यायालय जबलपुर के अनुमोदन अनुसार समाधान आपकेद्वार योजना के अंतर्गत 24 फरवरी, 2024 को संपूर्ण मध्यप्रदेश में लोक अदालत एवं शिविरों का आयोजन कियाजावेगा। समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग, वन विभाग, नगरपालिका, राजस्व विभाग केअंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
राजस्व, पुलिस, वन, नगरपालिका, नगरपरिषद एवं विद्युत विभाग से संबंधित विवादों का अधिकांश भागग्रामीण क्षेत्र से संबंधित होता है, जिनमें कई प्रकरण समझौता योग्य होते हैं, अत: ऐसा विचार किया गया, कियदि एक ऐसा तंत्र तैयार किया जाए, जिससे कि ऐसे प्रकरणों को वैकल्पिक विवाद समाधान के माध्यम जैसेमध्यस्थता, लोक अदालत एवं सुलह के द्वारा उनके अकरण के स्तर पर ही निराकृत किया जा सके। इससे नकेवल सारभूत रूप से न्यायालय एवं न्यायाधिकरणों में लवित प्रकरणों में कटौती होगी, बल्कि बड़ी संख्या मेंजनमानस को मुकदमेबाजी की अवांछित कठिनाई से भी बचाया जा सकेगा।प्रारंभिक स्तर पर ही मुकदमों को पक्षकारों के मध्य सौहाद्र पूर्ण तरीके से समाप्त किए जाने के उद्देश्य सेसमाधान आपके द्वार योजना की परिकल्पना की गई। इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर समझोते योग्य प्रकरणोंको जैसे की न्यायपालिका, राजस्थ पुलिस, वन, नगरपालिका, नगरपरिषद एवं विद्युत विभाग की सक्रिय भागीदारीसुनिश्चित करते हुए उनका निराकरण करना है।
इसी उद्देश्य से 2 फरवरी 2024 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार तथा सचिव जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्रीअमित तोलानी के साथ बैठक कर योजना को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण चर्चा की गई। जिससे, कि समाधानआपके द्वार योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा किया जा सके।
=================
समाधान आपके द्वार तहत 24 फरवरी, को आयोजित
लोक अदालत एवं शिविर के संबंध में बैठक सम्पन्न
नीमच 4 फरवरी 2024, मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर के अनुमोदन अनुसार समाधान आपके द्वार योजना के तहत 24 फरवरी, 2024 को संपूर्ण माध्यप्रदेश में लोक अदालत एवं शिविरों का आयोजन किया जारहा है। समाधान आपके द्वार योजना के तहत न्यायालय, परिवार न्यायालय में लंबित शमनीय, समझौते योग्यप्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जावेगा।उक्त लोक अदालत एवं शिविर के माध्यम से न्यायालयों में लंबित विर्निदिष्ट प्रकृति के राजीनामा योग्यप्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। इसके लिए 02 फरवरी प्रधान जिला न्यायाधीश, श्री सुशांत हुद्दार एवं सचिवजिला प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा जिले के समस्त न्यायाधीशगण के साथ ऑफलाईन एवंऑनलाइन माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
उक्त संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगण से चर्चा में बताया कि लंबित विनिदिष्ट प्रकरणोंमें समझौते की सम्भावना को देखते हुये पक्षकारों को सूचना पत्र जारी किये जाये, समझौता योग्य प्रकरणों मेंपेशी पर आने वाले पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण से होने वाले लाभ के बारे मेंअवगत कराये। संबंधित प्रकरणों में यदि आवश्यक हो, तो प्रीसिटिंग मीटिंग का आयोजन किया जायें। पक्षकारों केहितों को प्राथमिकता दी जावे। उक्त बैठक में जिला एवं तहसील मुख्यालय से समस्त न्यायाधीशगणों नेसहभागिता की।
==============
मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के रिजनल कार्यालय उज्जैन के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर पहुंचे नीमच, उद्योपतियों की बैठक लेकर दूर की समस्याएं
नीमच। मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के रिजनल कार्यालय उज्जैन के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर शनिवार को नीमच आए। उन्होंने झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों की एक बैठक ली। इस बैठक में उद्योगपतियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने मौके पर ही उद्योगपतियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उद्योगपति और नया उद्योग लगाने वाले युवा उद्योगपति मौजूद रहे। जिन्हें कार्यकारी संचालक का प्रभावी मार्गदर्शन मिला।
इस अवसर पर उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कार्यकारी संचालक राठौर ने कहा कि उद्योगों को बढ़ाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। नीमच में भी इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। इस मौके पर स्वराज इंडस्ट्रीज के मालिक साबिर खान और मप्र इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन के पंकज जैन सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।