दलौदा पुलिस द्वारा ईनामी फरार आरोपी आरीफ सोडा को किया गिरफ्तार
====================
दलौदा- म.प्र. शासन के आदेशानुसार प्रदेश मे फरार आरोपियो की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बी.के.एस. चौधरी व उनकी टीम द्वारा थाना दलौदा के अपराध क्रमांक 453/2023 धारा 4,6,/9,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधि. 2004 व म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. की धारा 4,6,10 व पशुओ के प्रति क्रुरता अधि. 11 (1) (घ) व म.प्र . आबकारी अधि. की धारा 34(2),मे उद्घोषित ईनामी फरार आरोपी आरिफ सोडा निवासी मुल्तानपुरा को गिरफ्तार किया गया।
थाना दलौदा के अपराध क्रमांक 453/23 धारा 4,6,/9,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधि. 2004 व म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. की धारा 4,6,10 व पशुओ के प्रति क्रुरता अधि. 11 (1) (घ) व म.प्र . आबकारी अधि. की धारा 34(2), मे दिनांक 09.10.23 से आरोपी आरीफ पिता शकुर सोडा उम्र 37 साल निवासी मुल्तानपुरा विगत 03 माह से फरार चल रहा था। आरोपी आरीफ सोडा की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मन्दसौर द्वारा 2000/-रुपये उद्घोषणा जारी की गई थी । दिनांक 03.02.24 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए इनामी उद्घोषित फरार आरोपी आरीफ पिता शकुर सोडा उम्र 37 साल निवासी मुल्तानपुरा थाना वाईडी नगर जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी–01. आरीफ पिता शकुर सोडा उम्र 37 साल निवासी मुल्तानपुरा थाना वाईडी नगर जिला मंदसौर
सराहनिय कार्यः – थाना प्रभारी दलौदा उनि बी.के.एस चौधरी, सउनि नरेंद्र मकवाना, सउनि संतोष मुनिया, प्रआऱ 425 प्रफुल्ल सिसोदिया, प्रआर 295 राकेश शर्मा , आर 253 नारायण डाबी का सराहनीय योगदान रहा