मंदसौरमध्यप्रदेश

आंचलिक पत्रकार संघ का सम्मेलन सुवासरा में संपन्न, जिलेभर से सम्मिलित हुए पत्रकार

सुवासरा। आंचलिक पत्रकार संघ का सम्मेलन सुवासरा में संपन्न हुआ। जिसमें मन्दसौर जिलें के अतिरिक्त आलोट, महिदपुर, नागदा, भोपाल के पत्रकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की विशेष भूमिका रहती है, पत्रकार खबर के माध्यम से गलतियां सुधारने का अवसर प्रदान करते है। पत्रकार एक तरह से समाज को जागरूक करता है। समाज के लोगों को एक पत्रकार विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां देता है, जिससे गांव के लोग किसान एवं मजदूर वर्ग के लोग भी जानकारी पाकर अपने जीवन में आगे बढ़ पाते हैं और जीवन में कई कार्यों में आगे बढ़कर अपने जीवन को बेहतर करते हैं। मप्र में आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्य जिम्मेदारी से पत्रकारिता के दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पत्रकार की खबर से जनता जागरूक होती है तो सरकार जागृत होकर प्रदेश में अच्छा कार्य करती हैं । उन्होने कहा कि शासन-प्रशासन के संज्ञान में समय-समय पर कमियों को उजागर करें। वहीं पत्रकार अच्छाइयों की प्रशंसा भी जरूर करें।
कार्यक्रम के अतिथि पंडित दशरथ शर्मा भाईजी ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार मां सरस्वती के उपासक होते हैं। पत्रकार का चेहरा व उसका समाचार ही उसकी पहचान होता हैं। पत्रकार पर मां सरस्वती का आर्शिवाद हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि हम २१वीं सदी में हैं और ५जी का युग हैं। लेकिन मेरी पत्रकारों से अपील हैं कि खबरों को लेकर तेजी के चक्कर में न आयें पहले खबरों की प्रमाणिकता को अच्छे से जांचे परखे।
विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कहा कि पत्रकारिता में अच्छे व्यक्ति अच्छी पत्रकारिता हमेशा सम्मान पाते हैं। उन्होंने कहा कि असलियत को उजागर करना पत्रकार का धर्म है, अच्छे पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी अपनी भूमिका निभाते हैं। श्री डंग ने कहा कि क्रांति लाने के लिए क्रांतिकारी बनना पड़ता हैं। वास्तव में पत्रकार लोकतंत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और लोगों में जागरूकता लाना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक, आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवम श्री शिवम फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती संगीता पंकज काला ने कलमकारों के सम्मान में सुंदर कविता पाठ किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा आंचलिक पत्रकार ब्लॉक सुवासरा के सभी पत्रकारों को कार्ड वितरित किए गए।
यह रहे मंचासीन –
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक हरदीपसिंह डंग, विधायक सुसनेर भेरूसिंह पडिहार , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी , मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चैहान, नगर परिषद अध्यक्ष सुवासरा श्रीमती सविता परिहार, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुवासरा श्रीमती सीमा मांदलिया, जिला अध्यक्ष सरपंच संघ मंदसौर दरबार सिंह मंडलोई , संत पंडित दशरथ शर्मा भाई जी कथा वाचक मंदसौर, फिटनेस एवम न्यूट्रीशन सलाहकार देवेश गोयल , समाजसेवी संजय डपकरा एस टी, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती संगीता पंकज काला सुवासरा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया, जिला सचिव कांग्रेस सेवा दल मंदसौर आदेश पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष मेहर समाज रणछोड़लाल मेहर , आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक , आंचलिक पत्रकार संघ उपाध्यक्ष रमेश गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गोयल, आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस, प्रदेश सह सचिव गायत्री प्रसाद शर्मा, सलाहकार सुश्री हेमा निरजनी एडवोकेट, भोपाल के पत्रकार वसीमुद्दीन खान, अनुराधा चावड़ा ,सरोज यादव उज्जैन, तुलसीराम राठौड़ जिला महासचिव मंदसौर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इन्होंने किया स्वागत –
कार्यक्रम में आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्य भुवानी शंकर गुप्ता, नारायणलाल बोराना ,शकील खा रूनिजा,मांगुदास बैरागी,विनोद पाटीदार,श्रीमती माधवी बैरागी मंदसौर ,मनोज पारिख,कमलेश शर्मा, डॉ पंकज काला,सावन काला,राजेंद्र धनोतिया,रमेश कोठरी बसई,अनिल धनोतिया,श्रीकांत सोनी,संजय डपकरा, डॉ,राजेश पोरवाल, ताहा मोहमद,मोहम्मद साबिर रूनीजा,प्रेम फरक्या,नवीन मोदी,मनीष डपकरा, डॉ भानुप्रताप सिंह भाटी बसई, गोपालशर्मा,चंदन शर्मा ,ईश्वर लाल सूर्यवंशी,बाला राम मेहर,महावीर जैन सीतामऊ,श्याम शर्मा सीतामऊ दिलीप श्रीवास्तव शामगढ़, बालाराम विश्वकर्मा,मुकेश सेन शामगढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जय माता दी गरबा मंडल संचालक सुधीर खुराना ने किया। अंत में कार्यक्रम का आभार आंचलिक पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज बैरागी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}