होरी हनुमान जी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 नवयुगल दंपति का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ

////////////////
दीपक टेलर
खजुरिया सारंग। समीपस्थ प्राचीन तीर्थ होरी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को दामोदर वंशीय नया गुजराती दर्जी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश व राजस्थान के 10 नवयुगल दंपति जोड़े वैदिक धर्म रीती रिवाज के साथ विवाह सूत्र के बंधन बंधे।
सामुहिक विवाह समारोह के आयोजन में सुबह से वर वधू पक्ष से मेहमानों का आगमन शुरू हो गया था।
इस अवसर पर सर्वप्रथम वर-वधू की बिंदौली ट्रैक्टर-ट्रॉली में निकाली गई। जो गांव में भ्रमण करते हुए विवाह समारोह स्थल पहुंची। जहां विविध रस्में निभाई गई। तोरण रस्म के बाद पंडितों द्वारा विवाह के रस्में संपन्न करवाई गई। इस क्षेत्र में पहली बार दर्जी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ इसमें मध्य प्रदेश व राजस्थान के दर्जी समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।