महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजन

गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं युग पुरुष विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बीज वक्तव्य के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ‘एबी’ द्वारा उन विद्यार्थियों को जो इस वर्ष 18 की आयु पूर्ण कर चुके हैं और जो इस वर्ष पहली बार मतदान करेंगे उन्हें वयस्क मताधिकार और उनका एक वोट लोकतंत्र के निर्माण में किस तरह सहायक है इस विषय जानकारी दी गई। कार्यक्रम में तहसील कार्यालय से पधारे सभी अधिकारी गणों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रो. नंदकिशोर धनोतिया ने छात्रों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं छात्रों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक मौर्य एवं आभार प्रो. मनोज सोनगरा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।