भगवा पताकाओं से लहराया अंचल, कुचड़ोद में कलश यात्रा में राम लक्ष्मण सीता ने किया भ्रमण,सैकड़ो महिला पुरुष हुए शामिल

////////////
22 जनवरी को विशेष पूजा अर्चना,महा आरती ,रामकुंड से शाम 4:00 भव्य शोभायात्रा
कुचड़ोद। (दिनेश हाबरिया)
अयोध्या में रामलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर, अंचल में सप्ताह भर से तैयारीयां चल रही। मंदिरों की साफ सफाई, गांव की साफ सफाई की गई। शासकीय भवनों एवं मंदिरों को विद्युत रोशनी से सजाया गया। अंचल क्षेत्र के भोलिया सहित ग्रामों में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पूरे गांव में हर घर पर ध्वज पताकाऐं लगाई गई। अंचल जय जय सियाराम से गूंज उठा।
कुचडौद में रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सुबह 11:00 पंचमुखी बालाजी से शुरू होकर, महादेव मठ, कल्पवृक्ष चौराहा, पीपल चौक राम कुंड, श्री राम जानकी मंदिर कुंडेल चौक, खेड़ापति हनुमान चौक, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, राम जानकी बाजार मंदिर होते हुए, समापन बस स्टैंड स्थित पंचमुखी बालाजी पर हुआ। कलश यात्रा के साथ श्री राम लक्ष्मण जानकी को रथ में विराजित कर नगर भ्रमण कराया। कलश यात्रा नगर में 5 घंटे में होकर गुजरी। कलश यात्रा ढोल डीजे के साथ निकाली। जिसमें युवक युवतियां, महिलाएं एवं पुरुष नए परिधान में शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पटाखे फोड़े गए। युवक युवतियाँ, महिला पुरुष डीजे एवं ढोल की थाप पर खूब नाचे। ग्रामीणों ने घरों के सामने रंगोलिया बनाई। ऐसी भव्य कलश यात्रा पहली बार निकली। जिसमें हजार से ऊपर संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान पुलिस एवं चौकीदार मौजूद रहे। 22 जनवरी को मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होगी। महा आरती पश्चात प्रसाद वितरित होगी।
शाम 4:00 से शोभायात्रा निकलेगी
सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। सुबह से मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड के पाठ होंगे। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, मंदिरों में महा आरती होगी। एवं प्रसाद वितरित की जाएगी।
सोमवार शाम 4:00 बजे से रामकुंड स्थित रामेश्वर महादेव से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो पूरे गांव में होते हुए, वापस रामकुंड महादेव मंदिर पर समापन होगा। महा आरती पश्चात महा प्रसादी वितरित होगी।