स्कूलीं छात्र छात्राओ ने राम की आकृति बनाई सी एम राइज स्कूल चंदवासा मे

======================
देश भर मे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह
चंदवासा /शामगढ़- अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है उसी के साथ में बड़े शहर से लगाकर गांव कस्बे तक इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है, एक तरह से कह सकते हैं कि इस जनवरी माह में एक बार और दीपावली बड़े धूमधाम से मनाई जा रही हैं।तो वहीं शामगढ़ तहसील के चंदवासा में सीएम राइज स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा भगवान राम नाम की आकृति बनाई गई है।
प्राचार्य घनश्याम बागड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वी 10वीं 11वीं 12वीं के छात्र छात्राओं के द्वारा इस प्रकार की अनोखी आकृति बनाई गई हैं हमारे स्कूल के स्टाफ और छात्र – छात्राओं में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इसे लेकर काफी उत्साह है।
इसके साथ ही राम के भजन बच्चों के द्वारा गाये और राम के भजन पर छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य भी किया गया।