अपराधअयोध्याउत्तर प्रदेश

अयोध्या में तीन संदिग्ध पकड़े गए

=========================

अर्श डला गैंग से संबंधित, पूरे अयोध्या में हाई अलर्ट अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले UP ATS ने तीन संदिग्धों को पकड़ा है. तीनों संदिग्ध आतंकी अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं. DG कानून-व्यवस्था ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को अयोध्या जनपद से ATS ने हिरासत में लिया है. संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से सम्बन्ध होना प्रकाश में नहीं आया है. अयोध्या समेत पूरी UP में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा की गई है. SPG, CISF, स्पेशल कमांडो, CRPF, NSG और ATS अयोध्या में मोर्चा संभाले हुए हैं. अयोध्या से जुड़ी सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं । खुफिया एजेंसियों ने भी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आतंकी हमले की साजिश को लेकर अलर्ट किया है. अलर्ट के मद्देनजर अयोध्या से 100 किलोमीटर के दायरे में सुल्तानपुर-बाराबंकी और गोंडा तक सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है. पूरे उत्तर प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इतना ही नहीं, अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ-साथ एक हजार CCTV का नेटवर्क तैयार किया गया है. काशी-मथुरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है

ये तीनों नेपाल से आए हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसी तीनों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि अयोध्या की राम जन्मभूमि में इस समय आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट घोषित है। अयोध्या में खुफिया एजेंसी ने करीब 150 संदिग्‍ध लोगों के स्कैच लगाए हुए हैं। अयोध्या में सावन झूला मेला भी चल रहा है। इस मेले में रोजाना करीब दो से ढाई लाख श्रद्घालु लोग पहुंच रहे हैं।

लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस सभी संदिग्‍ध लोगों पर नजर रखे हुए। हिरासत में लिए गए इन तीन संदिग्‍ध व्यक्तियों को भी पुलिस आतंकियों से जुड़ा मान रही है। इस समय जांच-पड़ताल चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}